जयपुर. होम ग्राउंड पर राजस्थान रॉयल्स को एक बार फिर शर्मनाक हार मिली है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स को 112 रन से हरा दिया है. इस मुकाबले में करारी शिकस्त मिलने के बाद राजस्थान रॉयल्स के फैंस को निराशा हाथ लगी है, साथ ही टीम भी प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो गई है. राजस्थान के लिए उसका होम ग्राउंड इस बार अनलकी साबित हुआ है.
59 रन पर सिमट गई RR : आरसीबी के तेज गेंदबाजों के सामने राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज ढेर हो गए. जिन टॉप तीन बल्लेबाजों के भरोसे राजस्थान रॉयल्स खिताबी मुकाबले में शामिल होने का दंभ भर रही थी, वो आज पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए. 172 रन का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स के ओपनर यशस्वी जायसवाल बिना खाता खोले लौट गए, जबकि जॉस बटलर दूसरे ओवर में डक आउट हुए. कप्तान संजू सैमसन भी केवल 1 गेंद को बाउंड्री पार पहुंचाने में कामयाब हुए और फिर दूसरे ओवर में ही पवेलियन लौट गए. इसके बाद हेटमायर ने कुछ पराक्रम दिखाने की कोशिश की और उन्होंने 19 गेंदों में 35 रन बनाए. बाकी खिलाड़ी 'तू चल मैं आया' की स्थिति में रहे. टीम महज 10.3 ओवर में 59 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. आरसीबी के लिए वेन पार्नेल ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए.
RCB 5वें पायदान पर : इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को विराट कोहली और फाफ डू प्लेसिस ने शानदार शुरुआत दी. हालांकि विराट कोहली सातवें ओवर में 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल और फाफ डू प्लेसिस ने पारी को आगे बढ़ाया और दोनों ने अर्धशतक भी जड़ा. टीम ने 5 विकेट खोकर 171 रन बनाए. राजस्थान रॉयल्स के लिए एडम जंपा सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 4 ओवर में 25 रन देकर दो विकेट भी लिए, वहीं, आरसीबी इस जीत के साथ ही पॉइंट टेबल में पांचवें पायदान पर आ गई है और प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को भी बरकरार रखा हुआ है. टीम ने 12 मैचों में से 6 में जीत दर्ज की है, जबकि 6 में उन्हें हार मिली है.
होम ग्राउंड साबित हुआ अनलकी : इस बार राजस्थान रॉयल्स के लिए उनका होम ग्राउंड अनलकी साबित हुआ. टूर्नामेंट में राजस्थान रॉयल्स ने यहां 5 मुकाबले खेले और 4 में उन्हें मायूसी हाथ लगी. यहां हुए पहले मैच में लखनऊ सुपर जेंट्स ने रॉयल्स को 10 रन से हराया. इसके बाद धोनी ब्रिगेड को 32 रन से हराने में टीम कामयाब हुई. इसके बाद तीसरे मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 9 विकेट से हराया, फिर सनराइजर्स हैदराबाद ने टीम को 4 विकेट से हराया और रविवार को आरसीबी ने 112 रन से शिकस्त दी. राजस्थान रॉयल्स के पास अब महज एक मुकाबला बचा है, जो उसे 19 मई को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलना है. 13 मैचों में राजस्थान की टीम 6 जीत और 7 हार के बाद अब एक स्थान फिसलकर छठे पायदान पर पहुंच गई है. यदि राजस्थान को प्लेऑफ की दौड़ में शामिल होना है तो अपने आखिरी मुकाबले में पंजाब को बड़े अंतराल से हराना होगा.