ETV Bharat / state

आरएलडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी 27 अगस्त को आएंगे धौलपुर दौरे पर, कार्यकर्ता सम्मेलन में लेंगे भाग - ईटीवी भारत राजस्थान न्यूज

राजस्थान में साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के तहत राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी 27 अगस्त को धौलपुर जिले के दौरे पर रहेंगे. इस संबंध में पार्टी पदाधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं.

Rashtriya Lok Dal,  National President Jayant Chaudhary
जयंत चौधरी 27 अगस्त को आएंगे धौलपुर दौरे पर.
author img

By

Published : Aug 17, 2023, 5:38 PM IST

Updated : Aug 17, 2023, 11:14 PM IST

धौलपुर. साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल सक्रिय हो गए हैं. इसी के तहत राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी 27 अगस्त को जिले के दौरे पर रहेंगे. जयंत चौधरी जिला मुख्यालय पर होने वाले कार्यकर्ता एवं किसान सम्मेलन में भाग लेंगे.

राष्ट्रीय लोकदल के महासचिव अब्दुल सगीर ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी 27 अगस्त को जिले के दौरे आएंगे. उन्होंने बताया कि निजी कॉम्पलेक्स में कार्यकर्ता एवं किसान सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की जाएगी. संगठन को मजबूत करके आगामी विधानसभा चुनाव की रूपरेखा तय की जाएगी. उन्होंने बताया कांग्रेस के साथ गठबंधन में शामिल राज्य मंत्री सुभाष गर्ग भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. जयंत चौधरी के कार्यक्रम को लेकर राष्ट्रीय लोकदल के संगठन पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने तैयारी शुरू कर दी है. अब्दुल सगीर ने बताया कि गांवों में जाकर पार्टी कार्यकर्ताओं से संपर्क स्थापित किए जा रहे हैं.

पढ़ेंः परिजनों को टिकट देना गुनाह तो नहीं, विश्वसनीय और जिताऊ को मिलेगा टिकट : अराधना मिश्रा

अब्दुल सगीर ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय लोकदल पार्टी की निर्णायक भूमिका रहेगी. राष्ट्रीय लोकदल किसानों की हितैषी पार्टी है. इसी वजह से कार्यकर्ता सम्मेलन में किसानों को भी आमंत्रित किया गया है. किसानों का जनमत लेकर राष्ट्रीय लोक दल पार्टी चुनाव मैदान में उतर सकती है. उन्होंने बताया कि राजस्थान में किन-किन विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी की दावेदारी रहेगी, इसकी रूपरेखा को भी तय किया जाएगा.

धौलपुर. साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल सक्रिय हो गए हैं. इसी के तहत राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी 27 अगस्त को जिले के दौरे पर रहेंगे. जयंत चौधरी जिला मुख्यालय पर होने वाले कार्यकर्ता एवं किसान सम्मेलन में भाग लेंगे.

राष्ट्रीय लोकदल के महासचिव अब्दुल सगीर ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी 27 अगस्त को जिले के दौरे आएंगे. उन्होंने बताया कि निजी कॉम्पलेक्स में कार्यकर्ता एवं किसान सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की जाएगी. संगठन को मजबूत करके आगामी विधानसभा चुनाव की रूपरेखा तय की जाएगी. उन्होंने बताया कांग्रेस के साथ गठबंधन में शामिल राज्य मंत्री सुभाष गर्ग भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. जयंत चौधरी के कार्यक्रम को लेकर राष्ट्रीय लोकदल के संगठन पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने तैयारी शुरू कर दी है. अब्दुल सगीर ने बताया कि गांवों में जाकर पार्टी कार्यकर्ताओं से संपर्क स्थापित किए जा रहे हैं.

पढ़ेंः परिजनों को टिकट देना गुनाह तो नहीं, विश्वसनीय और जिताऊ को मिलेगा टिकट : अराधना मिश्रा

अब्दुल सगीर ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय लोकदल पार्टी की निर्णायक भूमिका रहेगी. राष्ट्रीय लोकदल किसानों की हितैषी पार्टी है. इसी वजह से कार्यकर्ता सम्मेलन में किसानों को भी आमंत्रित किया गया है. किसानों का जनमत लेकर राष्ट्रीय लोक दल पार्टी चुनाव मैदान में उतर सकती है. उन्होंने बताया कि राजस्थान में किन-किन विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी की दावेदारी रहेगी, इसकी रूपरेखा को भी तय किया जाएगा.

Last Updated : Aug 17, 2023, 11:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.