जयपुर. राजधानी के जवाहर सर्किल थाना इलाके में एक 7 वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है (Rape Attempt In Jaipur). वारदात स्थल के पास एक महिला के चिल्लाने पर मासूम की आबरू बच गई. वहीं आरोपी मौके से फरार हो गया जिसे बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट व आईपीसी की अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है.
जवाहर सर्किल थानाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि मंगलवार शाम एक ही मकान में रहने वाला व्यक्ति उसी मकान में किराए से रहने वाले एक परिवार की 7 वर्षीय बच्ची को टॉफी दिलाने का झांसा देकर अपने साथ ले गया. आरोपी मकान से थोड़ा आगे ही एक खाली प्लॉट जहां पर गाड़ियां पार्क रहती हैं, वहां पर मासूम को अपने साथ ले गया. इसके बाद आरोपी ने मासूम के साथ छेड़छाड़ कर अश्लील हरकत शुरू कर दी.
पढ़ें- Rape Attempt Case : इलाज के बाद बच्ची को ICU में किया शिफ्ट, डॉक्टरों ने बताई रूह कंपाने वाली बात
...और महिला ने मचा दिया शोर- आरोपी 7 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने ही वाला था कि तभी पास ही स्थित एक मकान की छत पर टहल रही महिला ने उसे बच्ची के साथ गलत हरकत करते हुए देख लिया. इस पर महिला ने शोर मचाना शुरू कर दिया तभी आरोपी मौके से फरार हो गया. इसके बाद महिला ने आसपास रहने वाले अन्य लोगों के साथ मिलकर मासूम को संभाला और मासूम के घर जाकर उसके परिजनों को आपबीती बताई.
परिवार ने दर्ज कराई रिपोर्ट- इसके बाद मासूम के परिजन उसे देर रात जवाहर सर्किल थाने लेकर पहुंचे जहां पर पोक्सो एक्ट व आईपीसी की अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जिससे पूछताछ की जा रही है. आरोपी सब्जी बेचने का ठेला लगाया करता है. गौरतलब है कि सोमवार को राजधानी के जवाहर नगर थाना क्षेत्र में भी इसी तरह का एक मामला सामने आया था जहां साढ़े 5 साल की बच्ची को टॉफी दिलाने का झांसा देकर पड़ोस में रहने वाले युवक ने दुष्कर्म का प्रयास किया था.