जयपुर.लोकसभा टिकट की घोषणा होने के दूसरे ही दिन रामचरण बोहरा पहले तो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रदेश मुख्यालय भारती भवन पहुंचे. उसके बाद वह जयपुर शहर से आने वाले भाजपा विधायक और विधायक प्रत्याशियों की मनुहार में जुट गए. बोहरा ने भारती भवन में संघ प्रचारको से मुलाकात की. साथ ही उन्होंने मौजूदा विधायक कालीचरण सराफ नरपत सिंह राजवी और पूर्व विधायक मोहनलाल गुप्ता सहित शहर से आने वाले पार्टी के हारे जीते विधायकों के घर पहुंचकर उनसे समर्थन मांगा.
बोहरा नेताओं से मुलाकात कर चल रहे मनमुटाव को दूर करने में जुटे हैं, ताकि अपने चुनाव में सब के सहयोग सेवापस जीत का परचम लहरा सके. हालांकि प्रत्याशी तय होने से पहले जयपुर शहर सीट पर दावेदारों की लंबी फौज को रामचरण बोहरा सामान्य बात मानते हैं. उनके अनुसार 2014 में हुए चुनाव में भी इन नेताओं ने टिकट मांगा था. लेकिन जब उन्हें प्रत्याशी चुना गया उसके बाद शहर के सभी भाजपा नेता व कार्यकर्ता एक मुखी होकर पार्टी को जिताने में जुड़ गए. उनका मानना है कि इस बार भी यही होगा.
बोहरा के अनुसार पिछली बार आम कार्यकर्ता और जनता के सहयोग से 5 लाख 39000 से अधिक मतों से उनकी जीत हुई थी, और इस बार भाजपा के कार्यकर्ता पिछला रिकॉर्ड तोड़कर नया रिकॉर्ड बनाएंगे. ईटीवी भारत से खास बातचीत में बोहरा ने कांग्रेस द्वारा अब तक प्रत्याशी घोषित नहीं किए जाने के सवाल पर कहा कि भाजपा को इस से कोई फर्क नहीं पड़ता है. क्योंकि भाजपा में ना तो परिवारवाद है, और ना ही जातिवाद.