जयपुर. प्रदेश की 12 सीटों पर सोमवार को लोकतंत्र का महापर्व मनाया जा रहा है. लोग बढ़-चढ़कर मतदान में भाग ले रहे है, लेकिन राजधानी के वैशाली नगर में स्थित एक मतदान केंद्र पर मतदान देरी से शुरू हुआ. यहां ईवीएम मशीन अचानक खराब हो गई जिसके चलते मतदान के लिए आए जयपुर ग्रामीण संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को आधे घंटे कतार में खड़े रहकर इंतजार करना पड़ा.
बता दें कि वैशाली नगर स्थित बुथ न. 6 जयपुर ग्रामीण के अंतर्गत आता है. ऐसे में जयपुर ग्रामीण संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी और मौजूदा केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ मतदान के लिए आए थे. इस बीच ईवीएम की खराबी की सूचना मिली. जिससे राठौड़ को आधे घंटे तक कतार में खड़े रहकर इंतजार करना पड़ा.
यहां मतदान वैशाली नगर स्थित टैगोर पब्लिक स्कूल में हो रहा था. हालांकि बाद में ईवीएम के ठीक होने के बाद राठौड़ ने अपने मत का प्रयोग किया. गौरतलब है कि जयपुर ग्रामीण सीट से भाजपा ने राज्यवर्धन सिंह राठौड़ पर फिर से भरोसा जताया है तो वहीं कांग्रेस ने इस सीट पर मशहूर खिलाड़ी कृष्णा पुनिया को चुनावी मैदान पर उतारकर इस सीट को राजस्थान की सबसे चर्चित सीट बना दिया.