बीकानेर. पूर्व चिकित्सा मंत्री और राजस्थान विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने सोमवार को बीकानेर में पत्रकारों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़कर बातचीत की. इस दौरान राठौड़ ने केंद्र सरकार की ओर से आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत दिए गए आर्थिक पैकेज को बड़ी राहत बताया. राठौड़ ने कहा कि, कोरोना के इस संकट के समय में अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के साथ ही देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए दिया गया 20 लाख करोड़ का पैकेज मील का पत्थर साबित होगा.
राठौड़ ने कहा कि, इससे औद्योगिक विकास कृषि उत्पादन में बढ़ोतरी और निचले तबके को भी खास फायदा होगा साथ ही मंझलें और छोटे उद्योगों को एक संजीवनी मिलेगी. उन्होंने कहा, इस दौरान प्रवासियों को अन्य राज्यों से लाने के लिए पुख्ता इंतजाम नहीं होने साथ ही क्वॉरेंटाइन सेंटर और सरकार की ओर से पूरे प्रदेश के लोगों की स्क्रीनिंग किए जाने के दावे को लेकर भी उन्होंने सवाल खड़े किए.
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राजस्थान रोडवेज की रोकी गई बसों को लेकर किए सवाल पर उन्होंने कहा कि, यह समय राजनीति का नहीं है बल्कि, जरूरतमंद को जरूरत पहुंचाने का है और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सबसे पहले इस मुद्दे को लेकर राजनीति की और श्रमिकों को किराए देने की बात कही जबकि केंद्र सरकार पहले ही श्रमिकों की सुरक्षित घर वापसी को लेकर प्रयास कर चुकी है.
इस दौरान उन्होंने कहा कि, बड़ी संख्या में प्रवासी घर लौटे हैं लेकिन उनकी स्क्रीनिंग और क्वॉरेंटाइन की समुचित व्यवस्था नहीं है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए राढौड़ ने कहा, कोरोना के इस संकट से निपटने के लिए राज्य सरकार ने कितना मद रखा है इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री को सार्वजनिक रूप से देनी चाहिए साथ ही केंद्र सरकार से मदद नहीं मिलने की बात पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पूरी तरह से इस मुद्दे पर संवेदनशील है और राज्यों को उनका पूरा पैसा दे रही है.
ये भी पढ़ें: अलवरः युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
उप नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि, विपक्ष में रहते हुए भाजपा ने इसको लेकर पूरे प्रयास किये हैं. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई इस पत्रकार वार्ता में प्रदेश भाजपा प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज, पंकज मीणा के साथ-साथ बीकानेर से भाजपा नेता अशोक भाटी भी मौजूद रहे और कई सवालों के जवाब दिए.