ETV Bharat / state

चूरू में दर्दनाक हादसा, सड़क पर घायल पड़े 2 बाइक सवार युवकों को कार ने कुचला - CHURU CAR BIKE ACCIDENT

चूरू में दर्दनाक हादसे में सड़क पर घायल पड़े दो लोगों को कार ने कुचल दिया. हादसे में दोनों की मौत हो गई.

कार ने बाइक सावर युवकों को कुचला
कार ने बाइक सावर युवकों को कुचला (फोटो ईटीवी भारत चूरू)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 15, 2024, 6:51 AM IST

चूरू. जिले में गुरुवार शाम को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसा दूधवाखारा थाना क्षेत्र के गांव सहजूसर के पास हुआ, जहां एक बाइक और नारा गाड़ी की टक्कर के बाद घायल पड़े दो युवकों को तेज गति से आ रही एक कार ने कुचल दिया.

दुधवाखारा थाने के हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार ने बताया कि गांव चलकोई के निवासी निखिल सिंह और साबूदान सिंह बाइक से चूरू आ रहे थे. जब वे सहजूसर के पास पहुंचे, उनकी बाइक नारा गाड़ी से टकरा गई, जिससे दोनों युवक सड़क पर गिर गए. तभी पीछे से तेज गति से आ रही एक कार ने उन्हें कुचल दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

पढ़ें: धौलपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर हादसा, अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को मारी टक्कर, एक की मौत

हादसे के बाद आसपास के लोगों ने घायल युवकों को और नारा गाड़ी के सवार शाहरुख को पास के चूरू राजकीय भरतिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने निखिल सिंह और साबूदान सिंह को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही दुधवाखारा थाने के हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार ने मौके पर पहुंचकर परिजनों से घटना की जानकारी ली और पुलिस ने शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. शुक्रवार को शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा.

परिजनों ने बताया कि निखिल सिंह और साबूदान सिंह का चूरू से देशनोक जाने का कार्यक्रम था, लेकिन रास्ते में यह दर्दनाक हादसा हो गया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और तेज रफ्तार कार के चालक की तलाश की जा रही है.

चूरू. जिले में गुरुवार शाम को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसा दूधवाखारा थाना क्षेत्र के गांव सहजूसर के पास हुआ, जहां एक बाइक और नारा गाड़ी की टक्कर के बाद घायल पड़े दो युवकों को तेज गति से आ रही एक कार ने कुचल दिया.

दुधवाखारा थाने के हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार ने बताया कि गांव चलकोई के निवासी निखिल सिंह और साबूदान सिंह बाइक से चूरू आ रहे थे. जब वे सहजूसर के पास पहुंचे, उनकी बाइक नारा गाड़ी से टकरा गई, जिससे दोनों युवक सड़क पर गिर गए. तभी पीछे से तेज गति से आ रही एक कार ने उन्हें कुचल दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

पढ़ें: धौलपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर हादसा, अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को मारी टक्कर, एक की मौत

हादसे के बाद आसपास के लोगों ने घायल युवकों को और नारा गाड़ी के सवार शाहरुख को पास के चूरू राजकीय भरतिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने निखिल सिंह और साबूदान सिंह को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही दुधवाखारा थाने के हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार ने मौके पर पहुंचकर परिजनों से घटना की जानकारी ली और पुलिस ने शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. शुक्रवार को शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा.

परिजनों ने बताया कि निखिल सिंह और साबूदान सिंह का चूरू से देशनोक जाने का कार्यक्रम था, लेकिन रास्ते में यह दर्दनाक हादसा हो गया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और तेज रफ्तार कार के चालक की तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.