जयपुर. दौसा में एक बार फिर पुजारी की हत्या ने चुनावी समय में सियासी पारे को गरमा दिया है. गहलोत सरकार में एक के बाद एक महंत और पुजारियों पर हो रहे हमले को लेकर भाजपा ने निशाना साधा. बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस सरकार की तुष्टिकरण की नीति की वजह से प्रदेश में पुजारी और महंत सुरक्षित नहीं हैं. हर महीने एक पुजारी या महंत की हत्या हो रही है. बदमाशों को सरकार का संरक्षण है, लेकिन महंत और पुजारी की हत्या इस कांग्रेस सरकार के माथे पर कलंक है, जो इसे लेकर बैठेगा.
सरकार के माथे पर कलंक : नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि दौसा के अंदर एक बार फिर एक निर्दोष पुजारी की हत्या हुई और यह पहली बार नहीं है. राजस्थान में हर महीने कहीं न कहीं मंदिर की पूजा करने वाले पुजारी या महंत इन बदमाशों के निशाने पर हैं. राठौड़ ने कहा कि सरकार की तुष्टिकरण की निति और बदमांशों को सरकार का संरक्षण प्राप्त है, जिसकी वजह से इन हत्याओं को अंजाम दिया जा रहा है. राठौड़ ने कहा कि सरकार की सरपरस्ती में इस प्रकार की घटना घटित हो रही है, जो इस कांग्रेस के माथे परकलंक है.
-
पुजारी की हत्या का कलंक इस सरकार को ले डूबेगा !
— Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) October 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
प्रदेश में फिर एक बार निर्दोष पुजारी की हत्या हुई है। दौसा के कालाखो गांव में बदमाशों द्वारा पुजारी की निर्मम हत्या किया जाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और इस सरकार के माथे पर कलंक है।
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। प्रदेश में हर महीने कहीं… pic.twitter.com/FEnqkYwJN8
">पुजारी की हत्या का कलंक इस सरकार को ले डूबेगा !
— Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) October 23, 2023
प्रदेश में फिर एक बार निर्दोष पुजारी की हत्या हुई है। दौसा के कालाखो गांव में बदमाशों द्वारा पुजारी की निर्मम हत्या किया जाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और इस सरकार के माथे पर कलंक है।
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। प्रदेश में हर महीने कहीं… pic.twitter.com/FEnqkYwJN8पुजारी की हत्या का कलंक इस सरकार को ले डूबेगा !
— Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) October 23, 2023
प्रदेश में फिर एक बार निर्दोष पुजारी की हत्या हुई है। दौसा के कालाखो गांव में बदमाशों द्वारा पुजारी की निर्मम हत्या किया जाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और इस सरकार के माथे पर कलंक है।
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। प्रदेश में हर महीने कहीं… pic.twitter.com/FEnqkYwJN8
यह हुई घटना : बता दें कि दौसा में पीट-पीटकर एक बुजुर्ग पुजारी की हत्या का मामला सामने आया. हालांकि, इस मामले में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. सदर थाना पुलिस ने बुजुर्ग को पीट-पीटकर हत्या करने वाले आरोपी दीपक महावर निवासी कालाखो को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, 20 अक्टूबर की शाम को रामजीलाल शर्मा नामक व्यक्ति अपने घर के बाहर बैठा हुआ था. इसी दौरान दीपक महावर नामक युवक आया और घर के बाहर शराब पीने लगा तो बुजुर्ग रामजीलाल ने उसे मना किया. शराब पीने से रोकने की बात को लेकर दीपक महावर एग्रेसिव हो गया और उसने वहां पड़ी एक लाठी से पीट-पीटकर बुजुर्ग को लहूलुहान कर दिया. जिसके बाद पुजारी को दौसा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे जयपुर रेफर कर दिया गया. जयपुर में 21 अक्टूबर की सुबह रामजीलाल शर्मा की मौत हो गई थी.