ETV Bharat / state

बिना सरकारी प्रोटेक्शन व मिलीभगत नहीं हो सकते पेपर लीक, ये हमारा फेलियर: गुढ़ा - paper leak of second grade teacher exams

राज्य की कांग्रेस सरकार में मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने पेपर लीक को लेकर अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया (Rajendra Gudha targets his own govt on paper leak) है. गुढ़ा ने कहा कि पेपर लीक होना हमारी सरकार का फेलियर है. उन्होंने कहा कि बिना सरकार के प्रोटेक्शन और मिलीभगत के पेपर लीक नहीं हो सकते हैं. इसकी जांच होनी चाहिए. साथ ही उनका मानना है कि यह प्रकरण सरकार के सारे अच्छे कामों को खा जाएगा.

Rajendra Gudha targets his own govt on paper leak, says the matter should be probed
बिना सरकारी प्रोटेक्शन व मिलीभगत नहीं हो सकते पेपर लीक, ये हमारा फेलियर: गुढ़ा
author img

By

Published : Dec 28, 2022, 4:00 PM IST

Updated : Dec 29, 2022, 10:32 AM IST

पेपर लीक को लेकर राजेंद्र गुढ़ा ने अपनी ही सरकार को लिया निशाने पर

जयपुर. सेकंड ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में अब तक किरोड़ी लाल मीणा और हनुमान बेनीवाल के निशाने पर चल रही राजस्थान की गहलोत सरकार अब अपने ही मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के निशाने पर आ गई (Rajendra Gudha targets his own govt on paper leak) है. मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि पेपर लीक होना सरकार का सबसे बड़ा फेलियर है. इस मामले की जांच होनी चाहिए.

राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि यह सरकार की जिम्मेदारी और हमारा फेलियर है कि हम एग्जाम नहीं करवा रहे हैं. पेपर आउट हो रहे हैं और हम कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं. गुढ़ा ने कहा कि प्रदेश में सरकार ने जो भी जनता के लिए काम किए हैं, उन सब कामों को अकेला पेपर आउट प्रकरण खा जाएगा. गुढ़ा ने अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि पेपर लीक प्रदेश में सरकार और हमारी मिलीभगत और हमारे बिना प्रोटेक्शन के नहीं हो सकते. कहीं ना कहीं तो सरकार के स्तर पर लीकेज है.

पढ़ें: Paper Leak Case : किरोड़ी मीणा बोले- SOG के अधिकारी सहित गहलोत के खास मंत्री भी हैं शामिल, CBI से हो जांच

गुढ़ा ने कहा कि इस मामले की जांच कहीं से भी हो, लेकिन एक बात साफ है कि हम पेपर करवाने में फेल हो गए और अगर हम जब पेपर नहीं करवा सकते, तो यह सही नहीं है. उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश अलग-अलग परीक्षाओं की तैयारी कर रहे बच्चों में पेपर लीक होने से निराशा का भाव आ गया है. उन्होंने कहा कि रंधावा अच्छे आदमी हैं. दिल से बोलते हैं. उनको सुनकर अच्छा लगा. जमीन से जुड़े आदमी हैं. शायद वो कुछ कर सकें, लेकिन सच तो यह है कि हम एग्जाम नहीं करवा सके. पेपर आउट हो रहे हैं, तो हमारे लिए यह आगामी चुनाव में भी खतरनाक है. गुढ़ा ने कहा कि हमारे पेपर बार-बार आउट हो रहे हैं और होते जा रहे हैं. हम एक भी परीक्षा ठीक तरीके से नहीं करवा पा रहे हैं.

पेपर लीक को लेकर राजेंद्र गुढ़ा ने अपनी ही सरकार को लिया निशाने पर

जयपुर. सेकंड ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में अब तक किरोड़ी लाल मीणा और हनुमान बेनीवाल के निशाने पर चल रही राजस्थान की गहलोत सरकार अब अपने ही मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के निशाने पर आ गई (Rajendra Gudha targets his own govt on paper leak) है. मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि पेपर लीक होना सरकार का सबसे बड़ा फेलियर है. इस मामले की जांच होनी चाहिए.

राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि यह सरकार की जिम्मेदारी और हमारा फेलियर है कि हम एग्जाम नहीं करवा रहे हैं. पेपर आउट हो रहे हैं और हम कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं. गुढ़ा ने कहा कि प्रदेश में सरकार ने जो भी जनता के लिए काम किए हैं, उन सब कामों को अकेला पेपर आउट प्रकरण खा जाएगा. गुढ़ा ने अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि पेपर लीक प्रदेश में सरकार और हमारी मिलीभगत और हमारे बिना प्रोटेक्शन के नहीं हो सकते. कहीं ना कहीं तो सरकार के स्तर पर लीकेज है.

पढ़ें: Paper Leak Case : किरोड़ी मीणा बोले- SOG के अधिकारी सहित गहलोत के खास मंत्री भी हैं शामिल, CBI से हो जांच

गुढ़ा ने कहा कि इस मामले की जांच कहीं से भी हो, लेकिन एक बात साफ है कि हम पेपर करवाने में फेल हो गए और अगर हम जब पेपर नहीं करवा सकते, तो यह सही नहीं है. उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश अलग-अलग परीक्षाओं की तैयारी कर रहे बच्चों में पेपर लीक होने से निराशा का भाव आ गया है. उन्होंने कहा कि रंधावा अच्छे आदमी हैं. दिल से बोलते हैं. उनको सुनकर अच्छा लगा. जमीन से जुड़े आदमी हैं. शायद वो कुछ कर सकें, लेकिन सच तो यह है कि हम एग्जाम नहीं करवा सके. पेपर आउट हो रहे हैं, तो हमारे लिए यह आगामी चुनाव में भी खतरनाक है. गुढ़ा ने कहा कि हमारे पेपर बार-बार आउट हो रहे हैं और होते जा रहे हैं. हम एक भी परीक्षा ठीक तरीके से नहीं करवा पा रहे हैं.

Last Updated : Dec 29, 2022, 10:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.