जयपुर. प्रदेश में फिर गलन भरी सर्दी से मौसम का मिजाज (Rajasthan Winter Alert) बदल गया है. राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होने और उत्तरी हवा प्रभावी होने से सर्दी का असर बीते 24 घंटे में हावी हो गया है. अधिकांश स्थानों पर न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र पर न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. ऐसे में फतेहपुर एक बार फिर प्रदेश में सबसे ठंडी जगह में शुमार हो चुका है. फतेहपुर में पत्तों पर ओस की बूंदे जमी हुई नजर आई. चूरू, पिलानी और माउंट आबू का तापमान में 5 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया है.
मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड समेत पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में दिख रहा है. तापमान में गिरावट का दौर जारी है. दिल्ली एनसीआर, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, उत्तराखंड, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और पंजाब में तापमान में गिरावट का दौर जारी है. आगामी दिनों में यहां शीत लहर का सितम देखने को मिल सकता है. फिलहाल, इन इलाकों में सुबह शाम के समय काफी सर्दी हो रही है.
पढ़ें- जोड़बीड़ में लगने लगा गिद्धों का मेला, जानते हैं क्यों?
अधिकतम तापमान- प्रदेश में अधिकतम तापमान (Maximum Temperature of Rajasthan) की बात की जाए तो अजमेर में 27.8 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 26.1 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 27.1 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 24.5 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 25.6 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 26.6 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 24 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 27.3 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 26 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 28.2 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 26.4 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 29.1 डिग्री सेल्सियस, पाली में 29 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 26.5 डिग्री सेल्सियस और जोधपुर में 28.2 डिग्री सेल्सियस.
फलौदी में 29.6 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 26.6 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 26.3 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 26.8 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 25.2 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 26.3 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 26.8 डिग्री सेल्सियस, बारां में 25.9 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 27.7 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 23.5 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 26.9 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 29.2 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 26 डिग्री सेल्सियस, करौली में 25.3 डिग्री सेल्सियस और बांसवाड़ा में 26 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान (Maximum Temperature of Rajasthan) दर्ज किया गया है.
पढ़ें- जानलेवा साबित हो सकता है ठंड का मौसम , इन मरीजों की बढ़ जाती है संख्या और खतरा
न्यूनतम तापमान- प्रदेश में न्यूनतम तापमान (Minumum Temperature of Rajasthan) की बात की जाए तो अजमेर में 10.8 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 9.6 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 8.5 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 6 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 10 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 6.5 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 4.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 12.4 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 12.5 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 11 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 12 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 13.2 डिग्री सेल्सियस, पाली में 11.8 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 10.2 डिग्री सेल्सियस और जोधपुर में 13 डिग्री सेल्सियस.
फलौदी में 10 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 9 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 2.5 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 8.4 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 9.2 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 6.2 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 11.8 डिग्री सेल्सियस, बारां में 11.2 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 15.3 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 5.8 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 13 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 16.5 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 11 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 1.4 डिग्री सेल्सियस, करौली में 5.8 डिग्री सेल्सियस और बांसवाड़ा में 7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान (Minumum Temperature of Rajasthan) दर्ज किया गया है.
पढ़ें- जम्मू कश्मीर के कई हिस्सों हुई बर्फबारी के देखें खूबसूरत नजारे
राजधानी जयपुर में बीती रात से गलन भरी सर्दी का एहसास (Rajasthan Winter Alert) होना शुरू हो गया है. गुरुवार को भी मौसम में ठंडक घुली हुई नजर आ रही है. जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक प्रदेश में अगले सप्ताह से उत्तरी हवाओं का रुख पूरी तरह से हावी रहेगा. 4 साल बाद औसतन न्यूनतम तापमान में दिसंबर के दूसरे सप्ताह में बढ़ोतरी नजर आई है. तापमान औसतन 5 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया है. प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान फतेहपुर में 1.4 डिग्री सेल्सियस और चूरू में 2.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.