जयपुर. प्रदेश में सर्दी का आलम बरकरार है. तेज सर्दी से जनजीवन अस्त व्यस्त हो रहा है. बीती रात सीकर के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 2.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं, चूरू में न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हवाओं के दबाव से सर्दी बढ़ गई है. सर्दी से पाला पड़ने से किसानों को फसल खराब होने का डर सता रहा है. फतेहपुर समेत अन्य जगहों पर शीतलहर की संभावना जताई गई है. फतेहपुर में 1 दिन पहले न्यूनतम तापमान 0 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था, लेकिन बीती रात हल्की बढ़ोतरी हुई है.
प्रदेश में कुछ जगहों पर तापमान के हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, तो वहीं कई जगहों पर तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. तापमान में अगले सप्ताह से और भी गिरावट होने की संभावना जताई गई है. दिसंबर का आधा महीना बीतने के साथ ही अब कड़ाके की सर्दी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं.
अधिकतम तापमान- प्रदेश में अधिकतम तापमान (Maximum Temperature of Rajasthan) की बात की जाए तो अजमेर में 27.6 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 28.8 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 26.4 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 25.6 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 25.2 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 27.5 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 24.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 27.2 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 25.4 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 29.6 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 30.6 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 30 डिग्री सेल्सियस, पाली में 28.4 डिग्री सेल्सियस और जैसलमेर में 28.5 डिग्री सेल्सियस.
पढ़ें- ठंड के मौसम में जोड़ों में दर्द से कैसे बचें व सावधानी, जानते हैं हड्डी रोग विशेषज्ञ से
जोधपुर में 28.7 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 29.2 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 28.4 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 26.6 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 26.1 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 24.4 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 26.2 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 26.4 डिग्री सेल्सियस, बारां में 27.1 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 31.3 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 23.2 डिग्री सेल्सियस, जालोर में 29.5 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 30.6 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 26 डिग्री सेल्सियस, करौली में 25.5 डिग्री सेल्सियस और बांसवाड़ा में 26 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान (Maximum Temperature of Rajasthan) दर्ज किया गया है.
न्यूनतम तापमान- प्रदेश में न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature in Rajasthan) की बात की जाए तो अजमेर में 9.8 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 9.8 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 7.6 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 5.2 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 9.2 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 5.7 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 3.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 11.8 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 11.2 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 10.5 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 10.8 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 12 डिग्री सेल्सियस, पाली में 11.4 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 11.5 डिग्री सेल्सियस और जोधपुर में 9.3 डिग्री सेल्सियस.
फलौदी में 8.6 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 8.6 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 2 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 6.7 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 7.5 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 5.1 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 11.1 डिग्री सेल्सियस, बारां में 9.4 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 16.1 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 4.6 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 7.9 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 16.3 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 11 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 2.9 डिग्री सेल्सियस, करौली में 4.7 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature in Rajasthan) दर्ज किया गया है.
राजधानी जयपुर में गलन भरी सर्दी से जनजीवन अस्त व्यस्त नजर आया. इसके साथ ही हल्का कोहरा भी छाया हुआ नजर आया. सर्दी से बचने के लिए लोग कई जतन करते नजर आए. खेतों में बर्फ जमने के साथ ही तेज सर्दी रही. आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट होगी. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में दिन और रात के तापमान में करीब 2 से 3 डिग्री तक गिरावट होने की संभावना है. तापमान में गिरावट के साथ ही सर्दी के तेवर और तीखे होंगे. पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के कुछ जिलों में सुबह और शाम को चलने वाली ठंडी हवाओं से ठिठुरन में बढ़ोतरी की संभावना जताई गई है.
जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक फिलहाल शेखावाटी अंचल सबसे सर्द रहेगा. आगामी दिनों में न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री की गिरावट होने की संभावना है. कई जगहों पर न्यूनतम तापमान औसत के आसपास रहने की संभावना है. 23 से 29 दिसंबर के दौरान न्यूनतम तापमान में गिरावट होने से सर्दी में बढ़ोतरी होगी. इस दौरान अधिकांश स्थानों पर न्यूनतम तापमान औसत या औसत से नीचे दर्ज किए जाने की संभावना है.