ETV Bharat / state

Rajasthan Weather Update : तापमान पहुंचा 40 डिग्री के पार, चक्रवाती तूफान बिपोर्जॉय से भारी बारिश की चेतावनी - बिपोर्जॉय तूफान

राजस्थान का तापमान 40 के पार पहुंच चुका है. इसके साथ ही तेज रफ्तार से आगे बढ़ रहे बिपोर्जॉय चक्रवात के कारण कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है.

Rajasthan Weather update
Rajasthan Weather update
author img

By

Published : Jun 12, 2023, 9:50 PM IST

जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा

जयपुर. राजधानी जयपुर समेत प्रदेश भर में सभी शहरों का तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है. प्रदेश में सूर्य की तेज तपिश के साथ ही भीषण गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है. चिलचिलाती धूप में लोगों का घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो रहा है. लोग गर्मी से राहत पाने के लिए जूस और अन्य ठंडे पेयजल पदार्थों का सहारा ले रहे हैं. अति भीषण चक्रवाती तूफान बिपोर्जॉय धीरे-धीरे उत्तर दिशा की ओर बढ़ रहा है. तूफान के असर को देखते मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

राज्य में आंधी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी : जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार अति भीषण चक्रवाती तूफान (VSCS) बिपोर्जॉय धीरे-धीरे उत्तर दिशा की ओर आगे बढ़ रहा है. इसके 16 जून को सुबह के समय तीव्र चक्रवाती तूफान (SCS) के रूप पाकिस्तान तट की ओर पहुंचने की प्रबल संभावना है. इस तंत्र के प्रभाव से 14-15 जून को दक्षिणी और पश्चिमी भागों में बारिश की गतिविधियां दर्ज होने की संभावना है. इस दौरान जोधपुर, उदयपुर संभाग के जिलों में मेघगर्जन के साथ बारिश हो सकती है. 16-17 मई को राज्य में आंधी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है.

पढ़ें. जयपुर समेत कई जिलों में आंधी तूफान के साथ आई मूसलाधार बारिश, सड़कों पर गिरे पेड़, यातायात हुई बाधित

जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि अरब सागर की खाड़ी में अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान बना हुआ है. तूफान धीरे-धीरे उत्तर दिशा की ओर आगे बढ़ रहा है. 15 जून को गुजरात तट और पाकिस्तान के इलाके में तूफान के टकराने की संभावना है. 16 जून को उदयपुर और जोधपुर संभाग में इस तूफान का असर भारी बारिश के रूप में देखने को मिलेगा. इस दौरान 45 से 65 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. बाड़मेर, जालोर, जैसलमेर, जोधपुर, उदयपुर, सिरोही समेत अन्य आसपास के इलाकों में भारी बारिश की संभावना है.

पढ़ें. Cyclonic storm Biparjoy: बिपोर्जॉय चक्रवात तूफान के चलते 5 ट्रेन कैंसिल, 9 में किए आंशिक बदलाव

अधिकतम तापमान : प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 39.8 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 40 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 42.8 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 42.1 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 40.6 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 41.8 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 39 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 42.4 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 40 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 41.4 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 38 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 41 डिग्री सेल्सियस, पाली में 40 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 41.4 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 40.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.

इसके अलावा फलोदी में 40 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 42 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 42.2 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 40.5 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 43.1 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 40 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 39 डिग्री सेल्सियस, बारां में 42.4 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 40 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 39.7 डिग्री सेल्सियस, जालोर में 40.8 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 38.1 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 41.5 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 40 डिग्री सेल्सियस, करौली में 42.2 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 41 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.

जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा

जयपुर. राजधानी जयपुर समेत प्रदेश भर में सभी शहरों का तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है. प्रदेश में सूर्य की तेज तपिश के साथ ही भीषण गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है. चिलचिलाती धूप में लोगों का घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो रहा है. लोग गर्मी से राहत पाने के लिए जूस और अन्य ठंडे पेयजल पदार्थों का सहारा ले रहे हैं. अति भीषण चक्रवाती तूफान बिपोर्जॉय धीरे-धीरे उत्तर दिशा की ओर बढ़ रहा है. तूफान के असर को देखते मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

राज्य में आंधी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी : जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार अति भीषण चक्रवाती तूफान (VSCS) बिपोर्जॉय धीरे-धीरे उत्तर दिशा की ओर आगे बढ़ रहा है. इसके 16 जून को सुबह के समय तीव्र चक्रवाती तूफान (SCS) के रूप पाकिस्तान तट की ओर पहुंचने की प्रबल संभावना है. इस तंत्र के प्रभाव से 14-15 जून को दक्षिणी और पश्चिमी भागों में बारिश की गतिविधियां दर्ज होने की संभावना है. इस दौरान जोधपुर, उदयपुर संभाग के जिलों में मेघगर्जन के साथ बारिश हो सकती है. 16-17 मई को राज्य में आंधी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है.

पढ़ें. जयपुर समेत कई जिलों में आंधी तूफान के साथ आई मूसलाधार बारिश, सड़कों पर गिरे पेड़, यातायात हुई बाधित

जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि अरब सागर की खाड़ी में अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान बना हुआ है. तूफान धीरे-धीरे उत्तर दिशा की ओर आगे बढ़ रहा है. 15 जून को गुजरात तट और पाकिस्तान के इलाके में तूफान के टकराने की संभावना है. 16 जून को उदयपुर और जोधपुर संभाग में इस तूफान का असर भारी बारिश के रूप में देखने को मिलेगा. इस दौरान 45 से 65 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. बाड़मेर, जालोर, जैसलमेर, जोधपुर, उदयपुर, सिरोही समेत अन्य आसपास के इलाकों में भारी बारिश की संभावना है.

पढ़ें. Cyclonic storm Biparjoy: बिपोर्जॉय चक्रवात तूफान के चलते 5 ट्रेन कैंसिल, 9 में किए आंशिक बदलाव

अधिकतम तापमान : प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 39.8 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 40 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 42.8 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 42.1 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 40.6 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 41.8 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 39 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 42.4 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 40 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 41.4 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 38 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 41 डिग्री सेल्सियस, पाली में 40 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 41.4 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 40.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.

इसके अलावा फलोदी में 40 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 42 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 42.2 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 40.5 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 43.1 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 40 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 39 डिग्री सेल्सियस, बारां में 42.4 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 40 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 39.7 डिग्री सेल्सियस, जालोर में 40.8 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 38.1 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 41.5 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 40 डिग्री सेल्सियस, करौली में 42.2 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 41 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.