जयपुर. प्रदेश में बारिश होने से लोगों को गर्मी और उमस से राहत (Rain in Rajasthan) मिली है. बारिश के साथ ही तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. बुधवार को उदयपुर और कोटा संभाग में कई जगहों पर बारिश हुई है. जयपुर, अलवर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा समेत अन्य जिलों में भी मेघ मेहरबान हुए. मौसम विभाग ने आज यानि गुरुवार को करीब 20 जिलों में बारिश की संभावना (Rain Alert in Rajasthan) जताई है.
16 सितंबर से बारिश की गतिविधियों में कमी- मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को पूर्वी राजस्थान के जयपुर, अजमेर, भरतपुर, कोटा और उदयपुर संभाग में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभागों में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश होने की संभावना है. 16 सितंबर से पूर्वी राजस्थान में बारिश की गतिविधियों में कमी होगी. कोटा और भरतपुर संभाग में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग में आगामी दिनों में केवल छुटपुट स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना (Rain Alert in Rajasthan) है.
अधिकतम तापमान- प्रदेश में अधिकतम तापमान (Maximum Temperature of Rajasthan) की बात की जाए तो अजमेर में 31.5 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 31.4 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 30.2 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 30 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 31.4 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 33.9 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 33.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 31.7 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 36.8 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 28 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 31 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 36.7 डिग्री सेल्सियस, पाली में 33.8 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 38.1 डिग्री सेल्सियस और जोधपुर में 35.3 डिग्री सेल्सियस.
पढ़ें- Rain Alert in Rajasthan: बदला मौसम का मिजाज
फलौदी में 38.6 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 38 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 36 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 34.8 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 29.8 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 35.2 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 30.6 डिग्री सेल्सियस, बारां में 31.9 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 34.3 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 35.7 डिग्री सेल्सियस, जालोर में 36.6 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 35.6 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 30.2 डिग्री सेल्सियस, करौली में 32.6 डिग्री सेल्सियस और बांसवाड़ा में 30.3 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान (Maximum Temperature of Rajasthan) दर्ज किया गया है.
आज इन जिलों में बारिश की संभावना- मौसम विभाग के मुताबिक आज अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, दौसा, धौलपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर और टोंक में मेघ गर्जन और आकाशीय बिजली के साथ कहीं-कहीं पर भारी बारिश की संभावना है. वहीं, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर और उदयपुर में मेघ गर्जन और आकाशीय बिजली के साथ कहीं-कहीं पर भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है.
इन बांधों का खोला गया गेट- प्रदेश में कई जगहों पर तेज बारिश होने से बांधों में भी पानी की आवक बढ़ गई है. अच्छी बारिश होने से भीम सागर बांध और छापी बांध का एक गेट खोला गया है. बांसवाड़ा के कागदी पिकअप वियर के सभी पांच गेट खोल कर पानी की निकासी की गई है. बारां जिले के शाहाबाद क्षेत्र में सिरसा नदी में उफान आने से सिरसा पुलिया डूब गई है, जिससे रास्ता बंद हो गया है.