जयपुर. IMD के अनुसार आने वाले दिनों में मौसम फिर से करवट लेगा. 18 फरवरी से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. ऐसे में बारिश की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. बरसात को लेकर ही मौसम विभाग ने श्रीगंगानगर, सीकर, चूरू, भरतपुर, अलवर, दोसा, भीलवाड़ा, कोटा, जयपुर, चित्तौड़गढ़, सवाई माधोपुर में बारिश की चेतावनी (Rajasthan IMD Alert On Rain) जारी की है.
मेट डिपार्टमेंट के अलर्ट जारी करने के साथ ही किसान की पेशानी पर बल भी पड़ने लगा है. उन्हें मौसम बदलने से फसलों के नुकसान की आशंका है. सरसों की पकी हुई फसल को नुकसान होने का डर किसानों को सता रहा है.
प्रदेश में न्यूनतम तापमान: प्रदेश में न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 11.7 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 9.1 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 9.6 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 8.2 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 13.1 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 9.4 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 12.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 12.4 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 8.8 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 9 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 10 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 9.6 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 13.9 डिग्री सेल्सियस, पाली में 12.8 डिग्री सेल्सियस, रिकॉर्ड हुआ है.
पढ़ें- Petrol and Diesel Price Today: पेट्रोल और डीजल के दाम जारी, जानिए आज का रेट
जैसलमेर में 12.1 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 12.7 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 15.2 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 13.3 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 8.6 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 9.5 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 8.3 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 9.7 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 13.1 डिग्री सेल्सियस, बारां में 7.3 डिग्री, डूंगरपुर में 15.4 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 6.6 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 9.7 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 12.8 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 13.7 डिग्री सेल्सियस, करौली में 4.9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.
पढ़ें- NEWS TODAY: आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें
मौसम विभाग के अनुसार अरब सागर में पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है. 18 फरवरी से राजस्थान के कई हिस्सों में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा. मौसम में बदलाव और बारिश से तापमान में भी गिरावट होगी. तापमान में गिरावट के साथ ही सर्दी बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.