जयपुर. राजधानी समेत प्रदेश भर में तेज सर्दी का सितम जारी है. शुक्रवार सुबह जयपुर कोहरे के आगोश में डूबा हुआ नजर आया. प्रदेश के 22 से ज्यादा जिले शुक्रवार सुबह घने कोहरे की चपेट में रहे. बीकानेर, सीकर, अलवर, चूरू, हनुमानगढ़ में विजिबिलिटी 150 मीटर से रही कम रही. राजधानी जयपुर में न्यूनतम पारे में गिरावट मापी गई है. जयपुर में न्यूनतम पारा लगातार दूसरे दिन 10 डिग्री से नीचे रहा और यह 9.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. वहीं, जयपुर, गंगानगर, हनुमानगढ़, धौलपुर, करौली समेत कई जिलों में घना कोहरा छाया रहा. वातावरण में विजिबिलिटी भी कम होने से वाहन चालकों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा. हाई-वे पर वाहन रेंगते हुए नजर आए. शुक्रवार को तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. प्रदेश में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया है. 31 दिसंबर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से राजस्थान में मौसम बदलेगा.
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक प्रदेश के उत्तरी और पूर्वी भागों में आगामी दो से तीन दिनों तक घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. साथ ही न्यूनतम तापमान में भी गिरावट देखी जाएगी. 31 दिसंबर से प्रदेश में एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. ऐसे में जयपुर, अजमेर, उदयपुर, कोटा, भरतपुर, जोधपुर और बीकानेर संभागों में कहीं-कहीं पर बारिश हो सकती है. उत्तर भारत से सर्द हवा सीधे मैदानी राज्यों में आ रही है.
इसे भी पढ़ें : राजस्थान में कड़ाके की सर्दी जारी, 31 दिसंबर से कई इलाकों में बारिश की संभावना
कई जिलों में कोहरे का येलो अलर्ट : प्रदेश में शीत लहर का दौर शुरू होने के बाद हाड़ कंपाने वाली ठंड का एहसास होने लगा है. अलसुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों की धूजणी (कंपकंपी) छूट रही है. मौसम विभाग ने कई जिलों में कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया हुआ है. राज्य के बीकानेर, पाली, चूरू, झुंझुनू, भरतपुर और धौलपुर को येलो अलर्ट में रखा गया है. विभाग की ओर से जारी पूर्व अनुमान के मुताबिक साल के आखिरी दिन मौसम का मिजाज बदल सकता है और बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तरी राजस्थान में कोल्ड-वेव की शुरुआत हो चुकी है. कोहरे और सर्द हवाओं के कारण शीत लहर का असर महसूस किया जा रहा है. मौसम विभाग के पूर्व अनुमान के मुताबिक 30 दिसंबर से और ज्यादा तब्दीलियां होगी और कोटा, उदयपुर, भरतपुर के साथ ही जयपुर संभाग के कुछ जिलों में बारिश भी हो सकती है. 30 से 1 जनवरी तक बादलों की आवाजाही जारी रहेगी.
कोहरे ने लगाया रफ्तार पर ब्रेक : कोहरे ने वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है. विजिबिलिटी कम होने से सड़कों पर सुबह के वक्त वाहन रेंग-रेंग कर चलते हुए नजर आए. कड़ाके की सर्दी से बढ़ी ठिठुरन के बाद लोग अलाव तापते हुए नजर आए. तेज सर्दी और कोहरे से लोगों की दिनचर्या में भी बदलाव हुआ है. हालांकि, रबी की फसलों के लिए कोहरा वरदान साबित हो रहा है.
इसे भी पढ़ें : राजस्थान में शीतलहर : प्रदेश ने ओढ़ी धुंध की चादर, जानिए आपके शहर का न्यूनतम तापमान
एयरपोर्ट पर आज कोहरे का माहौल : शुक्रवार सुबह 6 से 7 बजे के बीच जयपुर एयरपोर्ट पर दृश्यता महज 175 मीटर रही. अलसुबह की 2 फ्लाइट की रवानगी में देरी हुई. सुबह 5:40 बजे इंदौर की फ्लाइट 6E-7154 की रवानगी में देरी हुई, जो बाद में सुबह 7:15 बजे रवाना हो सकी. इसी तरह सुबह 5:50 बजे अहमदाबाद की फ्लाइट 6E-7276 भी लेट हो गई, जिसे बाद में सुबह 7:25 बजे जयपुर से रवाना किया जा सका. उधर, विस्तारा मुंबई की फ्लाइट UK-566 भी देरी के बाद सुबह 6:30 बजे की जगह पौने 2 घंटे लेट हो गई. कम रनवे दृश्यता से उड़ान भरने में देरी का असर एयर ट्रैफिक पर पूरी तरह नजर आया. जीरो विजिबिलिटी कोहरे के कारण रेल यातायात भी प्रभावित हो रहा है. जयपुर स्टेशन पर आने वाली से 11 ट्रेनें देरी से चल रही है. दिल्ली जयपुर हाईवे पर कोटपूतली के आसपास भी कोहरे के असर से यातायात की रफ्तार धीमी रही और लोग हेडलाइट के सहारे रास्ता पार करते हुए नजर आए.
शेखावाटी में भी ठंड का असर : फतेहपुर शेखावाटी एक बार फिर शुक्रवार सुबह प्रदेश का सबसे ठंडा शहर दर्ज किया गया. फतेहपुर कृषि अनुसधांन केन्द्र के अनुसार यहां न्यूनतम तापमान 3.0 डिग्री दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार वेस्टर्न डिस्टर्बेस का असर खत्म होने के बाद राजस्थान में 3 जनवरी से कड़ाके की सर्दी का असर देखने को मिलेगा. उधर, हिल स्टेशन माउंट आबू में कड़ाके की सर्दी का दौर फिर से देखने को मिल रहा है और यहां भी शुक्रवार सुबह फिर से पारा लुढ़क गया. अल सुबह फूल-पत्तियों और घास के मैदानों में ओस जम गई. जमाव बिंदु के करीब न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.
इसे भी पढ़ें : ठंड के साथ कोहरे ने किया परेशान, लेकिन रबी की फसलों को फायदा
ये हैं प्रदेश में विभिन्न शहरों का अधिकतम तापमान : प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 26.3 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 25.3 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 26.2 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 22.2 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 25.2 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 22.2 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 25.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 24.7 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 23 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 24.2 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 24.6 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 29.2 डिग्री सेल्सियस, पाली में 25 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 27.5 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 28 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.
इसी तरह फलोदी में 26.8 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 26.8 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 23.6 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 18.4 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 12.8 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 23.4 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 23 डिग्री सेल्सियस, बारां में 24.7 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 26.4 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 13.7 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 28.1 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 21.1 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 22.9 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 25.8 डिग्री सेल्सियस, करौली में 14.6 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 23 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.
ये हैं विभिन्न शहरों का न्यूनतम तापमान : प्रदेश में न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 12.3 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 8.2 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 6.6 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 7.5 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 9.8 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 6 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 9.8 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 7 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 10.2 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 10.8 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 12.5 डिग्री सेल्सियस, पाली में 11 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 9.4 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 13.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.
इसी तरह फलोदी में 13.4 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 10.6 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 6.1 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 7.7 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 10.6 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 8.5 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 9 डिग्री सेल्सियस, बारां में 8.3 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 14.9 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 10.1 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 12.2 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 9.5 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 8.1 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 3.2 डिग्री सेल्सियस, करौली में 8.5 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 8.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.