जयपुर. पश्चिमी हिमालय पर विक्षोभ के सक्रिय (Disturbances active over Western Himalayas) होने से राजस्थान में मौसम बदलने के आसार तेज हो गए हैं. प्रदेश में कई जगहों पर हल्की बारिश होने से ठंड बढ़ी है तो वहीं, राजधानी जयपुर में भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई. राजधानी के कई इलाकों में सोमवार की सुबह कोहरा भी देखने को मिला. इधर, जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा की मानें तो एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 7 नवंबर से 9 नवंबर तक प्रदेश के कुछ भागों में बादल छाए रहेंगे. 8 नवंबर को प्रदेश के बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, सीकर, झुंझुनू और अलवर जिले में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश हो सकती है. शेष स्थानों पर आगामी दिनों में मौसम शुष्क रहेगा. उत्तरी हवाओं के प्रभाव से 10 और 11 नवंबर से तापमान में दो से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज होने की संभावना है.
अधिकतम तापमान: प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 35.2 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 33.6 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 35.8 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 32.2 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 34.3 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 36 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 34.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 35.7 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 34.4 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 34.8 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 34 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 36.2 डिग्री सेल्सियस, पाली में 34.8 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 35 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 35 डिग्री सेल्सियस,
फलौदी में 35.8 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 35.9 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 35.7 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 32.3 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 34.4 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 35.6 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 35.1 डिग्री सेल्सियस, बारां में 36 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 36.3 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 32.3 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 36.4 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 36 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 30.3 डिग्री सेल्सियस, करौली में 34.7 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 33 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.
न्यूनतम तापमान: प्रदेश में न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 18 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 14.6 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 16.4 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 18.6 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 19.4 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 17.1 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 13 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 17.3 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 16.6 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 14.9 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 16.4 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 20 डिग्री सेल्सियस, पाली में 20.6 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 19.8 डिग्री सेल्सियस,
जोधपुर में 17.8 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 19.8 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 19.6 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 14.5 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 19.1 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 18.9 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 17.8 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 18.8 डिग्री सेल्सियस, बारां में 16.5 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 17.8 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 11.1 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 16.1 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 20.3 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 18 डिग्री सेल्सियस, करौली में 17.2 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 16.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.