जयपुर. प्रदेश में मौसम शुष्क बना हुआ है. राजधानी जयपुर समेत प्रदेश भर में फिर से सर्दी में तेजी होने लगी है. रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, तो वहीं दिन में धूप निकलने से दिन की अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है. सुबह शाम कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कई जिलों में सुबह कोहरा छाया हुआ नजर आया. तेज ठंड और कोहरे से जनजीवन प्रभावित हो रहा है. आगामी दिनों में फिर से सर्दी में तेजी होगी.
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक एक बार फिर से सर्द हवाओं के साथ ठिठुरन बढ़ने लग गई है. तेज सर्दी से बचाव के लिए लोग हीटर और अलाव का सहारा ले रहे हैं. न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई है. दिन में धूप निकलने से लोगों को तेज सर्दी से थोड़ी राहत मिली है. दिन के तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी दर्ज की गई है. उत्तरी हवाओं के असर से प्रदेश में सुबह-शाम सर्दी तेज रहेगी. आने वाले दिनों में तापमान में और भी गिरावट होने की संभावना है. इसके साथ ही फसलों पर पाला पड़ने की भी संभावना है. मकर संक्रांति पर सर्दी तेज रहने की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटो में न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री गिरावट दर्ज की गई है. गुरुवार को सीकर में माइनस - 0.5 डिग्री, चूरू में 1.0 डिग्री व अलवर, पिलानी में 2.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. चूरू, सीकर, झुंझुनू, अलवर, हनुमानगढ़, करोली जिलों में आगामी दो-तीन दिन शीतलहर/अतिशीतलहर की संभावना है. इस दौरान न्यूनतम तापमान कहीं-कहीं दो डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज होने व सुबह के समय पाला जमने (Ground Frost) की प्रबल संभावना है. आगामी दो दिन उत्तर-पश्चिमी व उत्तरी राजस्थान में कहीं-कहीं मध्यम दर्जे का कोहरा व गंगानगर, हनुमानगढ़ जिलों में शीतदिन भी दर्ज होने की संभावना है. शेष अधिकांश भागों में आसमान साफ रहने से दिन के तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है.
पढ़ें : मैदानी इलाके में सबसे ठंडा फतेहपुर, इस सीजन में पहली बार पारा जमाव बिंदू के नीचे
अधिकतम तापमान : प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 23.3 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 22 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 22.2 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 20 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 21.4 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 16.9 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 18 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 18.4 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 18 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 20.6 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 22 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 24.3 डिग्री सेल्सियस, पाली में 22.4 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 22 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 21.2 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 22.2 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 17.5 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 16.3 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 12.5 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 17.9 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 18 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 18 डिग्री सेल्सियस, बारां में 17.3 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 23.7 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 13.4 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 24.4 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 17.7 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 20.8 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 17.3 डिग्री सेल्सियस, करौली में 19.6 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 17.8 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.
न्यूनतम तापमान : प्रदेश में न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 6.2 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 11.2 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 8.6 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 6.8 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 7.8 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 6.2 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 3.8 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 11.2 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 8 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 9.8 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 10.8 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 7 डिग्री सेल्सियस, पाली में 6.4 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 5 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 7.8 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 4.6 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 5 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 6.8 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 6.9 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 8.4 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 8 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 9 डिग्री सेल्सियस, बारां में 12 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 13.6 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 7.2 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 8 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 5.3 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 8 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 6.2 डिग्री सेल्सियस, करौली में 6.2 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.
मौसम विभाग के अनुसार आगामी एक सप्ताह तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. प्रदेश में आगामी दो-तीन दिन कहीं पर घना कोहरा छाए रहने के साथ ही उत्तरी भागों में कहीं-कहीं पर शीत दिन दर्ज होने की संभावना है. उत्तरी हवाओं का प्रभाव बढ़ने से एक बार फिर तापमान में गिरावट होने की संभावना है. अलवर, बारां, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, झुंझुनू, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर जिले में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.