जयपुर. राजस्थान विधानसभा में आज बजट अभिभाषण पर दूसरे दिन वाद विवाद होगा. इस वाद विवाद में सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायक बजट को लेकर अपनी बात रखते हुए नजर आएंगे. सुबह 11 बजे विधानसभा की कार्यवाही शुरू होगी. शुरुआत में प्रश्नकाल होगा, जिसमें गृह ,शिक्षा, नगरीय विकास एवं आवासन, वन, राजस्व, पर्यटन, आपदा प्रबंधन, कृषि विपणन, युवा मामले एवं खेल, श्रम, स्वायत्त शासन, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो विभागों से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे.
इसके बाद नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री शांति धारीवाल अपने विभाग की 57 अधिसूचनाएं सदन की मेज पर रखेंगे. वहीं, मंत्री उदयलाल आंजना राजस्थान सहकारी सोसायटी अधिनियम 2001 की धारा 54 के तहत राजस्थान अर्बन कोऑपरेटिव बैंक फेडरेशन लिमिटेड जयपुर का ऑडिट प्रतिवेदन और अक्षेप पत्र 2021-22, राजस्थान राज्य सहकारी आवासन मंडल लिमिटेड जयपुर का वैधानिक अंकेक्षण प्रतिवेदन 2021-22 और राजस्थान राज्य सहकारी क्रय विक्रय संघ लिमिटेड जयपुर का अंकेक्षण प्रतिवेदन 2021-22 रखेंगे.
पढ़ें- विधायक हरीश चौधरी ने सीएम को लिखा पत्र, OBC आरक्षण को 21 से बढ़ाकर 27% करने की रखी मांग
इसके बाद मंत्री शकुंतला रावत सांभर साल्ट्स लिमिटेड का 57वां वार्षिक प्रतिवेदन 2021-22 सदन की मेज पर रखेंगी. मंत्री रमेश चंद्र मीणा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम राजस्थान का वार्षिक प्रतिवेदन 2021-22 सदन की मेज पर रखेंगे. मंत्री सालेह मोहम्मद राजस्थान राज्य अल्पसंख्यक आयोग की साल 2021-22 की वार्षिक रिपोर्ट, राजस्थान बोर्ड ऑफ मुस्लिम वक्फ की 2021-22 की वार्षिक रिपोर्ट सदन में रखेंगे.
आज ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड का 2021-22 का 22वां वार्षिक प्रतिवेदन एवं लेखा विवरण, जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड का 22 वां वार्षिक प्रतिवेदन और अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड का वार्षिक प्रतिवेदन एवं लेखे सदन में रखेंगे. मंत्री सुभाष गर्ग राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा की साल 2022 की प्रगति रिपोर्ट सदन की मेज पर रखेंगे. इसके बाद सदन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बजट पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों की ओर से बजट पर वाद विवाद होगा.