ETV Bharat / state

BJP CM Face : दिल्ली में भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक आज, मुख्यमंत्री के नाम को लेकर खत्म होगा सस्पेंस

BJP Parliamentary Board Meeting, राजस्थान सहित तीन राज्यों के मुख्यमंत्री को लेकर गुरुवार को दिल्ली में संसदीय बोर्ड की बैठक होगी. उम्मीद की जा रही है कि राजस्थान का मुख्यमंत्री कौन होगा ? इस पर से सस्पेंस इस बैठक के बाद खत्म हो जाएगा.

BJP CM Face
BJP CM Face
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 7, 2023, 9:43 AM IST

जयपुर. राजस्थान में 3 दिसंबर को जनता जनार्दन ने भारतीय जनता पार्टी को 115 सीटों के बहुमत के साथ सरकार बनाने के लिए जनादेश दे दिया, लेकिन तीन दिन गुजर जाने के बाद भी भाजपा राजस्थान का मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा, इसको लेकर निर्णय नहीं कर पा रही है. राजस्थान के सियासी गलियारों से लेकर नुक्कड़ चौराहे और चाय की थड़ी पर भी सिर्फ यही चर्चा है कि आखिर राजस्थान के मुख्यमंत्री के नाम का सस्पेंस कब खत्म होगा ? कौन होगा राजस्थान का मुख्यमंत्री ? सियासी आंकलन के बीच गरुवार को दिल्ली में संसदीय बोर्ड की बैठक होने जा रही है. ऐसे में अब इस बात की उम्मीद की जा रही है कि इस बैठक के बाद मुख्यमंत्री के नाम के सस्पेंस से पर्दा हटेगा.

संसदीय बोर्ड में तय होगा नाम : भारतीय जनता पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक गुरुवार को दिल्ली में आयोजित होने जा रही है. माना जा रहा है कि इस बैठक में तीनों राज्यों के मुख्यमंत्री के नाम पर मूहर लग जाएगी. संसदीय बोर्ड की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इन तीनों राज्यों में हुई जीत को लेकर सम्मान भी किया जाएगा. बता दें कि राजस्थान सहित इन तीनों राज्यों में भारती जनता पार्टी ने कोई मुख्यमंत्री चेहरा घोषित नहीं किया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कमल के फूल को आगे रख कर चुनावी मैदान में उतरी और तीनों राज्यों में विजय हुई. अब ये माना जा रहा है कि इस संसदीय बोर्ड की बैठक में राजस्थान सहित तीनों राज्यों को नया मुख्यमंत्री मिल जाएगा.

पढ़ें : राजस्थान के मुख्यमंत्री को लेकर जारी सस्पेंस के बीच वसुंधरा राजे दिल्ली रवाना

दो दिन से चल रहा मंथन : बता दें कि विधानसभा चुनाव के परिणाम आने को 3 दिन हो चुके हैं, लेकिन अभी तक मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान नहीं होने से सस्पेंस बना हुआ है. इस सस्पेंस के राजस्थान में इस बीच दो पावर सेंटर बने हुए हैं. एक तरफ कई विधायक अपनी जीत के बाद पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मुलाकात करने उनके बंगले पर पहुंचे तो कई विधायक प्रदेश भाजपा मुख्यालय पर पहुंच कर प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी से मुलाकात की. पिछले तीन दिनों से विधायकों के लिए पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का बंगला और प्रदेश पार्टी मुख्यालय दो पावर सेंटर बने हुए हैं. वहीं, दूसरी ओर दिल्ली में लगातार दो दिन से बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उच्च स्तरीय बैठक पीएम मोदी के निवास पर हुई, जिसमें इन तीनों राज्यों के मुख्यमंत्री को चुनने की प्रक्रिया और नाम को लेकर गंभीर मंथन किया गया.

राजे पहुंची दिल्ली : वहीं, राजस्थान में चल रही सियासी हलचलों के बीच पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बुधवार देर शाम दिल्ली के लिए रवाना हो गईं. दिल्ली पहुंच कर वसुंधरा राजे ने पार्टी के कई बड़े नेताओं से मुलाकात भी की. संसदीय बोर्ड के फैसले से पहले पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का दिल्ली पहुंचना राजनीतिक गलियों में चर्चा का विषय है. हालांकि, दिल्ली रवाना होने से पहले राजे ने सीधे रूप से तो कुछ नहीं बोला, लेकिन जाते-जाते एयरपोर्ट पर एक लाइन में कहा कि वह अपनी बहू से मिलने के लिए जा रही हैं. हलांकि, प्रदेश में जिस तरह से राजनीतिक हालात बने हुए हैं, उसके बीच में अचानक राजे का दिल्ली जाना सामान्य नहीं माना जा सकता.

जयपुर. राजस्थान में 3 दिसंबर को जनता जनार्दन ने भारतीय जनता पार्टी को 115 सीटों के बहुमत के साथ सरकार बनाने के लिए जनादेश दे दिया, लेकिन तीन दिन गुजर जाने के बाद भी भाजपा राजस्थान का मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा, इसको लेकर निर्णय नहीं कर पा रही है. राजस्थान के सियासी गलियारों से लेकर नुक्कड़ चौराहे और चाय की थड़ी पर भी सिर्फ यही चर्चा है कि आखिर राजस्थान के मुख्यमंत्री के नाम का सस्पेंस कब खत्म होगा ? कौन होगा राजस्थान का मुख्यमंत्री ? सियासी आंकलन के बीच गरुवार को दिल्ली में संसदीय बोर्ड की बैठक होने जा रही है. ऐसे में अब इस बात की उम्मीद की जा रही है कि इस बैठक के बाद मुख्यमंत्री के नाम के सस्पेंस से पर्दा हटेगा.

संसदीय बोर्ड में तय होगा नाम : भारतीय जनता पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक गुरुवार को दिल्ली में आयोजित होने जा रही है. माना जा रहा है कि इस बैठक में तीनों राज्यों के मुख्यमंत्री के नाम पर मूहर लग जाएगी. संसदीय बोर्ड की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इन तीनों राज्यों में हुई जीत को लेकर सम्मान भी किया जाएगा. बता दें कि राजस्थान सहित इन तीनों राज्यों में भारती जनता पार्टी ने कोई मुख्यमंत्री चेहरा घोषित नहीं किया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कमल के फूल को आगे रख कर चुनावी मैदान में उतरी और तीनों राज्यों में विजय हुई. अब ये माना जा रहा है कि इस संसदीय बोर्ड की बैठक में राजस्थान सहित तीनों राज्यों को नया मुख्यमंत्री मिल जाएगा.

पढ़ें : राजस्थान के मुख्यमंत्री को लेकर जारी सस्पेंस के बीच वसुंधरा राजे दिल्ली रवाना

दो दिन से चल रहा मंथन : बता दें कि विधानसभा चुनाव के परिणाम आने को 3 दिन हो चुके हैं, लेकिन अभी तक मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान नहीं होने से सस्पेंस बना हुआ है. इस सस्पेंस के राजस्थान में इस बीच दो पावर सेंटर बने हुए हैं. एक तरफ कई विधायक अपनी जीत के बाद पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मुलाकात करने उनके बंगले पर पहुंचे तो कई विधायक प्रदेश भाजपा मुख्यालय पर पहुंच कर प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी से मुलाकात की. पिछले तीन दिनों से विधायकों के लिए पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का बंगला और प्रदेश पार्टी मुख्यालय दो पावर सेंटर बने हुए हैं. वहीं, दूसरी ओर दिल्ली में लगातार दो दिन से बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उच्च स्तरीय बैठक पीएम मोदी के निवास पर हुई, जिसमें इन तीनों राज्यों के मुख्यमंत्री को चुनने की प्रक्रिया और नाम को लेकर गंभीर मंथन किया गया.

राजे पहुंची दिल्ली : वहीं, राजस्थान में चल रही सियासी हलचलों के बीच पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बुधवार देर शाम दिल्ली के लिए रवाना हो गईं. दिल्ली पहुंच कर वसुंधरा राजे ने पार्टी के कई बड़े नेताओं से मुलाकात भी की. संसदीय बोर्ड के फैसले से पहले पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का दिल्ली पहुंचना राजनीतिक गलियों में चर्चा का विषय है. हालांकि, दिल्ली रवाना होने से पहले राजे ने सीधे रूप से तो कुछ नहीं बोला, लेकिन जाते-जाते एयरपोर्ट पर एक लाइन में कहा कि वह अपनी बहू से मिलने के लिए जा रही हैं. हलांकि, प्रदेश में जिस तरह से राजनीतिक हालात बने हुए हैं, उसके बीच में अचानक राजे का दिल्ली जाना सामान्य नहीं माना जा सकता.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.