जयपुर. रविवार का सूर्योदय भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर ढोल-नगाड़ों के जश्न के साथ निकाला. सुबह 8 बजे से शुरू हुई मतगणना में बैलेट पेपर से आए रुझानों में भाजपा ने जो बढ़त हासिल की. उसे कांग्रेस आखिरी तक पछाड़ने में नाकामयाब रही. उसके बाद भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश मुख्यालय पर ढोल-नगाड़े और डीजे के साथ जश्न में कार्यकर्ता झूमने-नाचने लगे. इस दौरान भाजपा मुख्यालय पर जय श्री राम, हर घर मोदी और भगवा आएगा जैसे नारे गूंजते रहे. खास बात यह रही कि नारेबाजी या कार्यकर्ताओं के हाथ में बैनर में प्रदेश नेतृत्व के किसी नेता का चेहरा मौजूद नहीं था, यहां तक की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की चर्चा भी प्रदेश मुख्यालय से नदारद रही.
भाजपा मुख्यालय पर दिखे मोदी और शाह: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर जारी जश्न और नाच-गाने के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के मुखौटे नजर आए. लगातार कार्यकर्ता इन दोनों के चेहरे को आगे रखकर जश्न मनाते हुए दिखे. छोटे-बड़े कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुखौटे को लगाकर यह संकेत दे दिया कि राजस्थान में किसी स्थानीय चेहरे के दम पर नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री मोदी के चेहरे के दम पर भाजपा जीत कर आई है. एक संकेत इस जीत के जश्न में और नजर आया, जब भाजपा के मुख्य रणनीतिकार के रूप में केंद्रीय मंत्री अमित शाह को भी प्रदेश कार्यालय पर उपस्थिति मिली.
कार्यकर्ताओं पर की गई पुष्प वर्षा: राजस्थान के विधानसभा चुनाव में अजय बढ़त हासिल करने के बाद प्रदेश के बड़े नेता पार्टी मुख्यालय की छत पर जनता का अभिवादन करने के लिए पहुंचे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, पार्टी के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने पुष्प वर्षा करते हुए राजस्थान की आवाम को शुक्रिया कहा. पार्टी की सह प्रभारी विजय रहाटकर भी उनके साथ छत पर मौजूद रही.