जयपुर. परीक्षा के तनाव से विद्यार्थियों को मुक्त रखने के लिए राजस्थान यूनिवर्सिटी के डीएसडब्ल्यू विभाग ने एक नई पहल की है. 27 मई को पहली मर्तबा इंटर हॉस्टल कल्चरल इवेंट 'ताल' का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें सामान्य ज्ञान की क्विज, डांस, म्यूजिक और पोएट्री एक्टिविटी के साथ-साथ अनाथ आश्रम के बच्चे भी परफॉर्मेंस देंगे. वहीं भविष्य में इस आयोजन को हर साल आयोजित कराए जाने के लिए प्रोस्पेक्टस में भी शामिल कराए जाने की योजना है.
छात्रों को परीक्षा के तनाव से मुक्त करने के लिए डीएसडब्ल्यू विभाग एंटरटेनमेंट का सहारा ले रहा है. विश्वविद्यालय के यूजी और पीजी के सभी हॉस्टल रेसिडेंटस के लिए इंटर हॉस्टल कल्चरल इवेंट 'ताल' का आयोजन होने जा रहा है. यूनिवर्सिटी में यूथ फेस्ट और इंटरनेशनल घूमर फेस्टिवल के बाद पहली बार इंटर हॉस्टल कल्चरल इवेंट कराया जा रहा है. ये आयोजन केवल हॉस्टल के छात्रों के लिए होगा. डीएसडब्ल्यू प्रो नरेश मलिक ने बताया कि परीक्षाओं के दौरान छात्रों को तनाव रहता है.
इसी तनाव को दूर करने के लिए हॉस्टल में रह रहे छात्र-छात्राओं के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इंटर हॉस्टल फेस्टिवल 'ताल' में हॉस्टल में रहने वाले यूजी-पीजी के छात्रों के लिए कुछ प्रतियोगिताएं भी होंगी और कल्चरल इवेंट भी किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि राजस्थानी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश के लोक कलाकारों को आयोजन से जोड़ा जाएगा. साथ ही अनाथ आश्रम के बच्चे की ओर से प्रस्तुति दी जाएगी. ये आयोजन ओपन एयर थिएटर और डिपार्टमेंट ऑफ ड्रामा में होगा. इस आयोजन में राजस्थान विश्वविद्यालय के हॉस्टल के अलावा महाराजा, महारानी, राजस्थान और कॉमर्स कॉलेज के सभी हॉस्टल भी शामिल किए जाएंगे. और दूसरे आयोजनों की तरह इस आयोजन को भी प्रोस्पेक्टस में जुड़वा कर हर साल आयोजित कराया जाएगा.
पढ़ें 12वीं बोर्ड में कम अंक आने पर छात्रा ने की आत्महत्या, पुलिस मामले की जांच में जुटी