ETV Bharat / state

Rajasthan University : अब 50 फीसदी अंक प्राप्त करने वाले छात्र भी कर सकेंगे LLM - Rajasthan Hindi news

राजस्थान यूनिवर्सिटी की ओर से एलएलएम कोर्स में ईडब्ल्यूएस, एमबीसी और ओबीसी के छात्रों के लिए निर्धारित न्यूनतम पात्रता में संशोधन के आदेश जारी किए गए हैं. इसके तहत अब 50 प्रतिशत अंक लाने वाले विद्यार्थी भी एलएलएम कोर्स में प्रवेश ले सकेंगे.

Rajasthan University,  minimum marks for LLM course
राजस्थान यूनिवर्सिटी
author img

By

Published : Jul 12, 2023, 7:55 PM IST

जयपुर. राजस्थान यूनिवर्सिटी की ओर से एलएलएम कोर्स में प्रवेश के लिए ईडब्ल्यूएस, एमबीसी और ओबीसी के छात्रों के लिए न्यूनतम अंक 55% से घटाकर 50% कर दिए गए हैं. इस संबंध में विश्वविद्यालय कुलसचिव नीलिमा तक्षक ने संशोधन आदेश जारी किए, जो इसी सत्र 2023-24 से लागू होगा. विश्वविद्यालय कुलपति ने जल्द डॉ. अंबेडकर अध्ययन केंद्र से भी सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और डिग्री कोर्स कराए जाने के संकेत दिए हैं.

छात्र संगठनों ने फैसले का स्वागत किया : राजस्थान विश्वविद्यालय में छात्रों को ज्यादा से ज्यादा मौके देने की कवायद के बीच विश्वविद्यालय रजिस्ट्रार नीलिमा तक्षक ने कुलपति के आदेशों की अनुपालन में एलएलएम पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए ईडब्ल्यूएस, एमबीसी और ओबीसी श्रेणी के लिए निर्धारित न्यूनतम पात्रता में संशोधन के आदेश जारी किए हैं, जिसके अनुसार अब 55% के स्थान पर 50% अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को भी एलएलएम करने का मौका मिलेगा. विश्वविद्यालय के इस फैसले का विभिन्न छात्र संगठनों ने स्वागत किया है.

पढ़ें. RU merit list for UG : राजस्थान यूनिवर्सिटी के कॉलेजों का UG में एडमिशन के लिए कटऑफ लिस्ट जारी

अंबेडकर केंद्र में लाइब्रेरी की स्थापना : विद्यालय कुलपति डॉ. राजीव जैन ने डॉ. अंबेडकर अध्ययन केंद्र में शोध किए जाने और इसे आधुनिक बनाने की बात कही. यहां एक समारोह के दौरान कुलपति ने घोषणा की कि अंबेडकर केंद्र में लाइब्रेरी की स्थापना होगी और यहां आर्थिक संसाधनों का अभाव नहीं रहेगा. जल्द गांधी अध्ययन केंद्र की तर्ज पर यहां से भी सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और डिग्री कोर्स किए जा सकेंगे, हालांकि इसका अंतिम फैसला अकेडमी काउंसिल की मीटिंग में होगा.

आपको बता दें कि 12 जुलाई को ही डॉ. भीमराव अंबेडकर राष्ट्रीय शिक्षा परिषद में वायसराय की कार्यकारिणी के सदस्य निर्वाचित हुए थे. वहीं, विश्वविद्यालय में हाल ही में एलएलबी 3 साल के एंट्रेंस एग्जाम यूलेट का आयोजन कराया गया था, जिसकी आंसर की जारी होने के बाद आपत्ति देने का बुधवार को आखिरी दिन रहा. अब शुक्रवार को फाइनल आंसर की जारी करते हुए, शनिवार को यूलेट का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा.

जयपुर. राजस्थान यूनिवर्सिटी की ओर से एलएलएम कोर्स में प्रवेश के लिए ईडब्ल्यूएस, एमबीसी और ओबीसी के छात्रों के लिए न्यूनतम अंक 55% से घटाकर 50% कर दिए गए हैं. इस संबंध में विश्वविद्यालय कुलसचिव नीलिमा तक्षक ने संशोधन आदेश जारी किए, जो इसी सत्र 2023-24 से लागू होगा. विश्वविद्यालय कुलपति ने जल्द डॉ. अंबेडकर अध्ययन केंद्र से भी सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और डिग्री कोर्स कराए जाने के संकेत दिए हैं.

छात्र संगठनों ने फैसले का स्वागत किया : राजस्थान विश्वविद्यालय में छात्रों को ज्यादा से ज्यादा मौके देने की कवायद के बीच विश्वविद्यालय रजिस्ट्रार नीलिमा तक्षक ने कुलपति के आदेशों की अनुपालन में एलएलएम पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए ईडब्ल्यूएस, एमबीसी और ओबीसी श्रेणी के लिए निर्धारित न्यूनतम पात्रता में संशोधन के आदेश जारी किए हैं, जिसके अनुसार अब 55% के स्थान पर 50% अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को भी एलएलएम करने का मौका मिलेगा. विश्वविद्यालय के इस फैसले का विभिन्न छात्र संगठनों ने स्वागत किया है.

पढ़ें. RU merit list for UG : राजस्थान यूनिवर्सिटी के कॉलेजों का UG में एडमिशन के लिए कटऑफ लिस्ट जारी

अंबेडकर केंद्र में लाइब्रेरी की स्थापना : विद्यालय कुलपति डॉ. राजीव जैन ने डॉ. अंबेडकर अध्ययन केंद्र में शोध किए जाने और इसे आधुनिक बनाने की बात कही. यहां एक समारोह के दौरान कुलपति ने घोषणा की कि अंबेडकर केंद्र में लाइब्रेरी की स्थापना होगी और यहां आर्थिक संसाधनों का अभाव नहीं रहेगा. जल्द गांधी अध्ययन केंद्र की तर्ज पर यहां से भी सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और डिग्री कोर्स किए जा सकेंगे, हालांकि इसका अंतिम फैसला अकेडमी काउंसिल की मीटिंग में होगा.

आपको बता दें कि 12 जुलाई को ही डॉ. भीमराव अंबेडकर राष्ट्रीय शिक्षा परिषद में वायसराय की कार्यकारिणी के सदस्य निर्वाचित हुए थे. वहीं, विश्वविद्यालय में हाल ही में एलएलबी 3 साल के एंट्रेंस एग्जाम यूलेट का आयोजन कराया गया था, जिसकी आंसर की जारी होने के बाद आपत्ति देने का बुधवार को आखिरी दिन रहा. अब शुक्रवार को फाइनल आंसर की जारी करते हुए, शनिवार को यूलेट का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.