जयपुर. राजस्थान यूनिवर्सिटी के संघटक और सम्बद्ध कॉलेजों में हो रही अंडर ग्रेजुएशन की परीक्षाओं के बीच एक अजीबोगरीब आदेश जारी किया गया है. यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से 5 और 6 अप्रैल को होने वाली आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स की परीक्षाओं की तारीखों में अंतिम समय में बदलाव किया गया है. छात्र नेता परीक्षा की तारीखों में बदलाव का कारण घूमर फेस्टिवल को बता रहे हैं.
राजस्थान यूनिवर्सिटी की ओर से कराई जा रही अंडर ग्रेजुएशन परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव किया गया है. 5 और 6 अप्रैल को होने वाली सभी परीक्षाओं को अपरिहार्य कारणों से स्थगित करते हुए परीक्षाओं की बदली हुई तारीखों के साथ नया प्रवेश पत्र यूनिवर्सिटी की ऑफिशल वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने परीक्षाओं की तारीखों को बदलने का कारण स्पष्ट नहीं किया है. हालांकि 5 और 6 अप्रैल को ही यूनिवर्सिटी का प्रसिद्ध इंटरनेशनल घूमर फेस्टिवल आयोजिन होना है. ऐसे में छात्र नेता परीक्षाओं की तारीखों को घूमर फेस्टिवल की वजह से बदलने का आरोप लगा रहे हैं.
घूमर से करीब 1 महीने पहले अंडर ग्रेजुएशन साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स के तीनों ईयर का परीक्षा का टाइम टेबल जारी किया गया था. जिसमें 5 अप्रैल बुधवार को फर्स्ट ईयर का पॉलिटिकल साइंस, सेकंड ईयर का केमिस्ट्री, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन और GR/ FR/ TEX जबकि फाइनल ईयर का साइंस और आर्ट्स में साइकोलॉजी का एग्जाम होना था. इसी तरह 6 अप्रैल गुरुवार को फर्स्ट ईयर का केमिस्ट्री, ईएएफएम और सोशियोलॉजी, सेकंड ईयर का हिस्ट्री और फाइनल ईयर का जूलॉजी, एबीएसटी, साइंस और आर्ट्स में मैथ्स का पेपर होना था. जिन्हें स्थगित कर दिया गया है. हालांकि परीक्षाओं के दौरान घूमर फेस्टिवल कराए जाने को लेकर जब डीएसडब्ल्यू से सवाल किया गया था, तो उन्होंने कहा था कि 4 अप्रैल को छुट्टी है, 5 और 6 अप्रैल को कोई एग्जाम नहीं है, और 7 अप्रैल को भी छुट्टी है. ऐसे में 4 दिन यूनिवर्सिटी प्रशासन के पास थे. इसलिए घूमर आयोजित कराने में कोई प्रॉब्लम नहीं थी.
पढ़ें Rajasthan University : नेपाल के भरोसे राजस्थान यूनिवर्सिटी का घूमर फेस्टिवल बन रहा इंटरनेशनल
ऐसा पहली मर्तबा हुआ है कि किसी सांस्कृतिक कार्यक्रम को आयोजित कराने के चलते परीक्षाओं को स्थगित किया गया हो. आपको बता दें कि 5 और 6 अप्रैल को होने वाले इस आयोजन में भारत के विभिन्न राज्यों और नेपाल से करीब 25 टीमें भाग ले रही हैं. बाहर से आने वाली टीमों के प्रतिभागियों को यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से ही 7 अप्रैल को जयपुर विजिट भी कराया जाएगा.