जयपुर. रेडियोग्राफर, ईसीजी और लैब टेक्नीशियन भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी करने की मांग को लेकर अभ्यार्थियों ने शुक्रवार को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. इसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने बोर्ड अध्यक्ष से वार्ता की. उन्होंने जल्द परिणाम जारी करवाने का भरोसा दिया गया है. इसके साथ ही बेरोजगारों ने पटवार भर्ती परीक्षा की तारीख का एलान करने की भी मांग उठाई है.
राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव ने बताया कि प्रदर्शन के बाद पांच सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल ने बोर्ड अध्यक्ष हरि प्रसाद शर्मा से मुलाकात की. उन्होंने भरोसा दिलाया है कि रेडियोग्राफर और ईसीजी भर्ती परीक्षा का परिणाम जल्द जारी किया जाएगा. जबकि लैब टेक्नीशियन भर्ती का मामला न्यायालय में विचाराधीन है. न्यायालय में मामले का निस्तारण होते ही बचा हुआ परिणाम जारी कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: नागौर में सीकर ACB की कार्रवाई, 12 हजार की रिश्वत लेते JEN गिरफ्तार
समिति की रिपोर्ट आने के बाद तय होगी पटवार भर्ती परीक्षा की तारीख...
बेरोजगारों के प्रतिनिधिमंडल से बातचीत में बोर्ड के अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा ने कहा की पटवार भर्ती की तारीख कमेटी की रिपोर्ट के बाद ही तय होगी. उनका कहना है कि यदि समिति पुराने पैटर्न से परीक्षा करवाने की अनुशंसा करती है तो परीक्षा जुलाई-अगस्त में हो सकती है. जबकि यदि परीक्षा नए पैटर्न से होती है तो पटवार भर्ती परीक्षा अगस्त के बाद ही हो पाएगी.