ETV Bharat / state

एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें

राजस्थान में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में राजस्थान की 10 बड़ी खबरें.

Rajasthan top 10 news
Rajasthan top 10 news
author img

By

Published : Nov 17, 2022, 1:34 PM IST

भारत जोड़ो यात्रा की एंट्री से पहले कांग्रेस में घमासान! चेहरे और रूट को लेकर दो फाड़

राजस्थान कांग्रेस में गहलोत बनाम पायलट का चैप्टर अभी बंद नहीं हुआ है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के रूट और चेहरे को लेकर घमासान जारी है. गहलोत गुट यात्रा मार्ग परिवर्तन की वकालत कर रहा है तो पायलट खेमा उसी रूट की डिमांड कर रहा है. इस सबके बीच एक चेहरे को लीड फेस बनाने की जुगत बहस का मुद्दा बन गई है.

बागियों पर बिफरीं दिव्या, पूछा- उन्हें भारत जोड़ो यात्रा की जिम्मेदारी क्यों ?

सोशल मीडिया पर मुखर दिव्या मदेरणा ने एक ट्वीट के जरिए कांग्रेस संगठन से कई सवाल पूछे हैं (Maderna attacks Congress Rebel). बागियों को भारत जोड़ो यात्रा की जिम्मेदारी देने की मुखालफत भी अपने अंदाज में की है.

पाली में दिनदहाड़े लूट, हथियार दिखाकर SBI बैंक से रुपए लूट ले गए बदमाश

पाली जिले के सोजत में गुरुवार दोपहर एसबीआई बैंक में लूट होने की वारदात (Loot in SBI Bank in Pali) सामने आई है. दो हथियारबंद बदमाश बैंक पहुंचे और रुपए लूटकर फरार हो गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Rajasthan Winter Alert: सर्द हवाओं ने गिराया पारा, जानिए अपने जिले का हाल

Rajasthan Winter Alert: प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल रहा है. राजस्थान के कई शहरों में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. विभाग की मानें तो ऐसा आगामी दो- तीन दिन तक जारी रह सकता है.

माकन को मिला किरोड़ी का साथ, कांग्रेस के दो दिग्गजों को बताया 'सांड'

कांग्रेस महासचिव अजय माकन ने बुधवार को राजस्थान प्रभारी का पद छोड़ दिया. माकन के इस फैसले का भाजपा नेता किरोड़ी लाल मीणा ने स्वागत (Kirodi Lal Meena on ajay Maken resignation) किया. उन्होंने कहा कि माकन ने बुद्धिमानी का काम किया है.

एशिया का सबसे बड़ा यूरिया उत्पादक कोटा, फिर भी अन्नदाता परेशान!

हाड़ौती में बूंदी, बारां, कोटा व झालावाड़ में भी यूरिया की कमी देखी जा रही है. बूंदी में तो हालात काफी विकट है. अब तो राशनिंग कर दी गई है. किसानों को 2 से लेकर 5 कट्टे तक यूरिया दिए जा रहे हैं. वो भी तब जब कोटा यूरिया उत्पादन में अग्रणी है (Urea Biggest Supplier Kota). यहां पर हर साल करीब 45 लाख मीट्रिक टन यूरिया का उत्पादन हो रहा है. एशिया का सबसे बड़ा यूरिया उत्पादक प्लांट भी यहीं है.

खिलाड़ी लाल बैरवा का बड़ा बयान, बोले- फिर बुलाई जाए विधायक दल की बैठक...नेतृत्व में हो बदलाव

राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन के पद छोड़ने के बाद प्रदेश के सियासत में हलचल तेज है. इस बीच सचिन पायलट कैंप के विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा (Khiladi Lal Bairwa Big statement) ने कहा कि 51 दिन बीतने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने से माकन को धक्का लगा, इसलिए उन्होंने यह कदम उठाया. बैरवा ने यह भी कहा कि दोबारा विधायक दल की बैठक बुलानी चाहिए और जो बदलाव करना है, उसे कर देना चाहिए.

उदयपुर-अहमदाबाद रेल ट्रैक ब्लास्ट मामला: राजस्थान में अलर्ट, बदमाशों की धरपकड़ के लिए अलग-अलग जिलों में छापेमारी

उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे ट्रैक पर ब्लॉस्ट और डूंगरपुर में बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री मिलने के बाद पुलिस मुख्यालय ने पूरे राजस्थान में अलर्ट जारी किया (Alert in Rajasthan after rail track blast case) है. इस मामले में बदमाशों की धरपकड़ के लिए राज्य के अलग-अलग जिलों में छापेमारी की है.

डकैत केशव गुर्जर गैंग की पुलिस से मुठभेड़, चली 66 राउंड चली गोलियां, चकमा देकर फरार हुई गैंग

धौलपुर के सोने का गुर्जा थाना इलाके में बुधवार को इनामी डकैत केशव गुर्जर गैंग और पुलिस के बीच मुठभेड़ (Police encounter with Dacoit Keshav Gurjar gang) हुई. इस दौरान दोनों तरफ से 66 राउंड गोलियां चलीं. पुलिस की जवाबी कार्रवाई को देख डकैत गैंग चकमा देकर बीहड़ का फायदा उठा फरार हो गई.

विधि विश्वविद्यालय शिलान्यास कार्यक्रम में बोले सीएम, आज भी देश में वकील समुदाय की बड़ी भूमिका है

सीएम अशोक गहलोत ने बुधवार को डॉ भीमराव अंबेडकर विधि विश्वविद्यालय के शिलान्यास कार्यक्रम में (CM Gehlot laid Foundation stone of Law University) भाग लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आजादी के समय भी वकीलों की बड़ी भूमिका थी. आज भी देश में वकील समुदाय की बड़ी भूमिका है.

भारत जोड़ो यात्रा की एंट्री से पहले कांग्रेस में घमासान! चेहरे और रूट को लेकर दो फाड़

राजस्थान कांग्रेस में गहलोत बनाम पायलट का चैप्टर अभी बंद नहीं हुआ है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के रूट और चेहरे को लेकर घमासान जारी है. गहलोत गुट यात्रा मार्ग परिवर्तन की वकालत कर रहा है तो पायलट खेमा उसी रूट की डिमांड कर रहा है. इस सबके बीच एक चेहरे को लीड फेस बनाने की जुगत बहस का मुद्दा बन गई है.

बागियों पर बिफरीं दिव्या, पूछा- उन्हें भारत जोड़ो यात्रा की जिम्मेदारी क्यों ?

सोशल मीडिया पर मुखर दिव्या मदेरणा ने एक ट्वीट के जरिए कांग्रेस संगठन से कई सवाल पूछे हैं (Maderna attacks Congress Rebel). बागियों को भारत जोड़ो यात्रा की जिम्मेदारी देने की मुखालफत भी अपने अंदाज में की है.

पाली में दिनदहाड़े लूट, हथियार दिखाकर SBI बैंक से रुपए लूट ले गए बदमाश

पाली जिले के सोजत में गुरुवार दोपहर एसबीआई बैंक में लूट होने की वारदात (Loot in SBI Bank in Pali) सामने आई है. दो हथियारबंद बदमाश बैंक पहुंचे और रुपए लूटकर फरार हो गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Rajasthan Winter Alert: सर्द हवाओं ने गिराया पारा, जानिए अपने जिले का हाल

Rajasthan Winter Alert: प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल रहा है. राजस्थान के कई शहरों में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. विभाग की मानें तो ऐसा आगामी दो- तीन दिन तक जारी रह सकता है.

माकन को मिला किरोड़ी का साथ, कांग्रेस के दो दिग्गजों को बताया 'सांड'

कांग्रेस महासचिव अजय माकन ने बुधवार को राजस्थान प्रभारी का पद छोड़ दिया. माकन के इस फैसले का भाजपा नेता किरोड़ी लाल मीणा ने स्वागत (Kirodi Lal Meena on ajay Maken resignation) किया. उन्होंने कहा कि माकन ने बुद्धिमानी का काम किया है.

एशिया का सबसे बड़ा यूरिया उत्पादक कोटा, फिर भी अन्नदाता परेशान!

हाड़ौती में बूंदी, बारां, कोटा व झालावाड़ में भी यूरिया की कमी देखी जा रही है. बूंदी में तो हालात काफी विकट है. अब तो राशनिंग कर दी गई है. किसानों को 2 से लेकर 5 कट्टे तक यूरिया दिए जा रहे हैं. वो भी तब जब कोटा यूरिया उत्पादन में अग्रणी है (Urea Biggest Supplier Kota). यहां पर हर साल करीब 45 लाख मीट्रिक टन यूरिया का उत्पादन हो रहा है. एशिया का सबसे बड़ा यूरिया उत्पादक प्लांट भी यहीं है.

खिलाड़ी लाल बैरवा का बड़ा बयान, बोले- फिर बुलाई जाए विधायक दल की बैठक...नेतृत्व में हो बदलाव

राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन के पद छोड़ने के बाद प्रदेश के सियासत में हलचल तेज है. इस बीच सचिन पायलट कैंप के विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा (Khiladi Lal Bairwa Big statement) ने कहा कि 51 दिन बीतने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने से माकन को धक्का लगा, इसलिए उन्होंने यह कदम उठाया. बैरवा ने यह भी कहा कि दोबारा विधायक दल की बैठक बुलानी चाहिए और जो बदलाव करना है, उसे कर देना चाहिए.

उदयपुर-अहमदाबाद रेल ट्रैक ब्लास्ट मामला: राजस्थान में अलर्ट, बदमाशों की धरपकड़ के लिए अलग-अलग जिलों में छापेमारी

उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे ट्रैक पर ब्लॉस्ट और डूंगरपुर में बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री मिलने के बाद पुलिस मुख्यालय ने पूरे राजस्थान में अलर्ट जारी किया (Alert in Rajasthan after rail track blast case) है. इस मामले में बदमाशों की धरपकड़ के लिए राज्य के अलग-अलग जिलों में छापेमारी की है.

डकैत केशव गुर्जर गैंग की पुलिस से मुठभेड़, चली 66 राउंड चली गोलियां, चकमा देकर फरार हुई गैंग

धौलपुर के सोने का गुर्जा थाना इलाके में बुधवार को इनामी डकैत केशव गुर्जर गैंग और पुलिस के बीच मुठभेड़ (Police encounter with Dacoit Keshav Gurjar gang) हुई. इस दौरान दोनों तरफ से 66 राउंड गोलियां चलीं. पुलिस की जवाबी कार्रवाई को देख डकैत गैंग चकमा देकर बीहड़ का फायदा उठा फरार हो गई.

विधि विश्वविद्यालय शिलान्यास कार्यक्रम में बोले सीएम, आज भी देश में वकील समुदाय की बड़ी भूमिका है

सीएम अशोक गहलोत ने बुधवार को डॉ भीमराव अंबेडकर विधि विश्वविद्यालय के शिलान्यास कार्यक्रम में (CM Gehlot laid Foundation stone of Law University) भाग लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आजादी के समय भी वकीलों की बड़ी भूमिका थी. आज भी देश में वकील समुदाय की बड़ी भूमिका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.