ETV Bharat / state

TOP 10 @ 1 PM : एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें... - राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें

राजस्थान (Rajasthan) में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध (Crime News) और किन मुद्दों पर जारी है सियासत (Politics News). जानिए एक नजर में...

TOP 10
एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Jul 10, 2022, 1:01 PM IST

Happy Eid Al Adha 2022: ईद उल अजहा आज, मस्जिदों संग ईदगाहों और दरगाहों में अदा की गई विशेष नमाज...सीएम ने प्रदेशवासियों को दी मुबारकबाद

ईद उल अजहा को आज प्रदेश हर्षोल्लास से मना रहा है (Happy Eid Al Adha 2022). कुर्बानी के इस त्योहार पर जयपुर की जामा मस्जिद में विशेष नमाज अदा की गई. सूबे के मुखिया अशोक गहलोत ने भी ट्वीट कर प्रदेशवासियों को ईद की मुबारकबाद दी है.

EID UL ADHA In Udaipur: उदयपुर में अदा हुई नमाज, भारी पुलिस बल और ड्रोन रहे तैनात...टोंक में भी प्रशासन दिखा मुस्तैद

उदयपुर में ईद का पर्व धूमधाम से मनाया गया. किसी भी तरह से महौल न बिगड़े, इसे देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजामात किए गए. मस्जिदों के बाहर भारी पुलिस बल तैनात रहा. ड्रोन कैमरे से भी शहर की चप्पे-चप्पे पर नजर रखी (EID UL ADHA In Udaipur) जा रही है.

BJP In Mount Abu: भाजपा का प्रशिक्षण शिविर आज से, कई दिग्गज जुटे

भाजपा का राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर माउंट आबू में शुरू हो गया है (Bjp State Training Camp). तीन दिवसीय शिविर में मिशन 2023 को लेकर मंथन चिंतन होगा. केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत समेत तमाम पदाधिकारी इसमें शामिल हो रहे हैं.

RSS On Udaipur Murder: प्रचार प्रमुख बोले- उदयपुर की घटना देशहित में नहीं, मुस्लिम समाज भी करे विरोध

झुंझुनूं में शनिवार को आरएसएस की तीन दिवसीय बैठक का समापन (3 days RSS Jhunjhunu Meet) हो गया. Meet के बाद संघ के प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने प्रेस वार्ता की. जिसमें उन्होंने उदयपुर घटना की निंदा की. उन्होंने कहा ऐसी घटनाएं न समाज हित में हैं और न ही देशहित में हैं

Amit Shah in Jaipur: प्रदेश भाजपा मुख्यालय पहुंचे शाह, कोर कमेटी सदस्यों संग की चाय पर चर्चा...राज्यपाल से भी मिले

उत्तर क्षेत्रीय परिषद की बैठक के बाद अमित शाह प्रदेश भाजपा मुख्यालय (Amit Shah reached Rajasthan BJP headquarters) पहुंचे. इस दौरान सभी नेताओं और पदाधिकारियों से मुलाकात भी की. शाह ने पार्टी के कोर कमेटी सदस्यों के साथ चाय पर चर्चा भी की. वह राज्यपाल से मिलने राजभवन भी गए.

BD Kalla In Alwar: मंत्री बीडी कल्ला को अमित शाह की ये बात पसंद आई!

जिले के प्रभारी मंत्री बीडी कला शनिवार को अलवर पहुंचे. केन्द्र को उसकी नीतियों पर घेरा. राजस्थान में पानी की विकट समस्या की बात उठाई और तुरंत ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने की मांग रखी. साथ ही केन्द्रीय गृहमंत्री (BD Kalla On Amit Shah) का एक अंदाज उन्हें रास आ गया!

उत्तरी क्षेत्रीय परिषद की बैठकः शाह बोले, राष्ट्र के सर्वांगीण विकास के लिए मोदी सरकार कटिबद्ध...47 मुद्दों पर हुई चर्चा

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को जयपुर में उत्तरी क्षेत्रीय परिषद की 30वीं बैठक (Amit shah in Northern Zonal Council meeting) की अध्यक्षता की. बैछर के दौरान 47 मुद्दों पर चर्चा हुई. इसमें से 4 मुद्दों को राष्ट्रीय स्तर पर महत्वपूर्ण विषयों के रूप में चिह्नित किया गया है.

Udaipur Murder Case: कन्हैयालाल के हत्यारों को 30 किमी पीछा कर पकड़वाया था शक्ति और पहलाद ने, बोले- हम चुंडावत कुल के वंशज...नहीं लगता डर

कन्हैयालाल की हत्या कर भाग रहे आरोपियों का 30 किमी पीछा कर पुलिस से पकड़वाने वाले दोनों युवक शक्ति और पहलाद चुंडावत कुल के वंशज हैं. उन्होंने कहा कि चुंडावत कुल के शौर्य का पुराना (Chundawat Dynasty has great history of bravery) इतिहास रहा है. वे इसी के वंशज हैं और किसी से डरते नहीं हैं.

Amarnath Cloudburst: मृत श्रद्धालुओं के परिजनों को गहलोत सरकार देगी 5-5 लाख की आर्थिक सहायता

अमरनाथ यात्रा में आई प्राकृतिक आपदा में जान गंवाने वाले राजस्थान के श्रद्धालुओं (three Rajasthan pilgrimage Died in Amarnath Cloudburst) के परिवार को गहलोत सरकार ने 5-5 लाख की सहायता राशि देने की घोषणा की है. सीएम ने ट्वीट कर घटना के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया है.

डोटासरा ने खोली खुद के जिले की पोल, वीडियो शेयर कर बताया, कैसे जलभराव की समस्या से जूझ रहे लोग

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने एक ट्वीट कर अपने ही जिले की पोल खोलकर रख दी है. डोटासरा ने अपने इस ट्वीट में वीडियो के माध्यम से दिखाया कि कैसे बारिश का पानी भरने से नवलगढ़ के लोग परेशानियों का सामना कर रहे (Dotasra tweets waterlogging problem in Sikar) हैं. उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा कि प्रशासन लोगों की इस तकलीफ को समझे और पानी निकासी प्रोजेक्ट को तुरंत प्रभाव से शुरू करे.

Happy Eid Al Adha 2022: ईद उल अजहा आज, मस्जिदों संग ईदगाहों और दरगाहों में अदा की गई विशेष नमाज...सीएम ने प्रदेशवासियों को दी मुबारकबाद

ईद उल अजहा को आज प्रदेश हर्षोल्लास से मना रहा है (Happy Eid Al Adha 2022). कुर्बानी के इस त्योहार पर जयपुर की जामा मस्जिद में विशेष नमाज अदा की गई. सूबे के मुखिया अशोक गहलोत ने भी ट्वीट कर प्रदेशवासियों को ईद की मुबारकबाद दी है.

EID UL ADHA In Udaipur: उदयपुर में अदा हुई नमाज, भारी पुलिस बल और ड्रोन रहे तैनात...टोंक में भी प्रशासन दिखा मुस्तैद

उदयपुर में ईद का पर्व धूमधाम से मनाया गया. किसी भी तरह से महौल न बिगड़े, इसे देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजामात किए गए. मस्जिदों के बाहर भारी पुलिस बल तैनात रहा. ड्रोन कैमरे से भी शहर की चप्पे-चप्पे पर नजर रखी (EID UL ADHA In Udaipur) जा रही है.

BJP In Mount Abu: भाजपा का प्रशिक्षण शिविर आज से, कई दिग्गज जुटे

भाजपा का राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर माउंट आबू में शुरू हो गया है (Bjp State Training Camp). तीन दिवसीय शिविर में मिशन 2023 को लेकर मंथन चिंतन होगा. केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत समेत तमाम पदाधिकारी इसमें शामिल हो रहे हैं.

RSS On Udaipur Murder: प्रचार प्रमुख बोले- उदयपुर की घटना देशहित में नहीं, मुस्लिम समाज भी करे विरोध

झुंझुनूं में शनिवार को आरएसएस की तीन दिवसीय बैठक का समापन (3 days RSS Jhunjhunu Meet) हो गया. Meet के बाद संघ के प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने प्रेस वार्ता की. जिसमें उन्होंने उदयपुर घटना की निंदा की. उन्होंने कहा ऐसी घटनाएं न समाज हित में हैं और न ही देशहित में हैं

Amit Shah in Jaipur: प्रदेश भाजपा मुख्यालय पहुंचे शाह, कोर कमेटी सदस्यों संग की चाय पर चर्चा...राज्यपाल से भी मिले

उत्तर क्षेत्रीय परिषद की बैठक के बाद अमित शाह प्रदेश भाजपा मुख्यालय (Amit Shah reached Rajasthan BJP headquarters) पहुंचे. इस दौरान सभी नेताओं और पदाधिकारियों से मुलाकात भी की. शाह ने पार्टी के कोर कमेटी सदस्यों के साथ चाय पर चर्चा भी की. वह राज्यपाल से मिलने राजभवन भी गए.

BD Kalla In Alwar: मंत्री बीडी कल्ला को अमित शाह की ये बात पसंद आई!

जिले के प्रभारी मंत्री बीडी कला शनिवार को अलवर पहुंचे. केन्द्र को उसकी नीतियों पर घेरा. राजस्थान में पानी की विकट समस्या की बात उठाई और तुरंत ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने की मांग रखी. साथ ही केन्द्रीय गृहमंत्री (BD Kalla On Amit Shah) का एक अंदाज उन्हें रास आ गया!

उत्तरी क्षेत्रीय परिषद की बैठकः शाह बोले, राष्ट्र के सर्वांगीण विकास के लिए मोदी सरकार कटिबद्ध...47 मुद्दों पर हुई चर्चा

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को जयपुर में उत्तरी क्षेत्रीय परिषद की 30वीं बैठक (Amit shah in Northern Zonal Council meeting) की अध्यक्षता की. बैछर के दौरान 47 मुद्दों पर चर्चा हुई. इसमें से 4 मुद्दों को राष्ट्रीय स्तर पर महत्वपूर्ण विषयों के रूप में चिह्नित किया गया है.

Udaipur Murder Case: कन्हैयालाल के हत्यारों को 30 किमी पीछा कर पकड़वाया था शक्ति और पहलाद ने, बोले- हम चुंडावत कुल के वंशज...नहीं लगता डर

कन्हैयालाल की हत्या कर भाग रहे आरोपियों का 30 किमी पीछा कर पुलिस से पकड़वाने वाले दोनों युवक शक्ति और पहलाद चुंडावत कुल के वंशज हैं. उन्होंने कहा कि चुंडावत कुल के शौर्य का पुराना (Chundawat Dynasty has great history of bravery) इतिहास रहा है. वे इसी के वंशज हैं और किसी से डरते नहीं हैं.

Amarnath Cloudburst: मृत श्रद्धालुओं के परिजनों को गहलोत सरकार देगी 5-5 लाख की आर्थिक सहायता

अमरनाथ यात्रा में आई प्राकृतिक आपदा में जान गंवाने वाले राजस्थान के श्रद्धालुओं (three Rajasthan pilgrimage Died in Amarnath Cloudburst) के परिवार को गहलोत सरकार ने 5-5 लाख की सहायता राशि देने की घोषणा की है. सीएम ने ट्वीट कर घटना के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया है.

डोटासरा ने खोली खुद के जिले की पोल, वीडियो शेयर कर बताया, कैसे जलभराव की समस्या से जूझ रहे लोग

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने एक ट्वीट कर अपने ही जिले की पोल खोलकर रख दी है. डोटासरा ने अपने इस ट्वीट में वीडियो के माध्यम से दिखाया कि कैसे बारिश का पानी भरने से नवलगढ़ के लोग परेशानियों का सामना कर रहे (Dotasra tweets waterlogging problem in Sikar) हैं. उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा कि प्रशासन लोगों की इस तकलीफ को समझे और पानी निकासी प्रोजेक्ट को तुरंत प्रभाव से शुरू करे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.