ETV Bharat / state

एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें - राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा

राजस्थान में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में राजस्थान की 10 बड़ी खबरें.

Rajasthan top 10 news
Rajasthan top 10 news
author img

By

Published : Dec 6, 2022, 11:07 AM IST

Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी ने मोदी समर्थकों को दिया फ्लाइंग किस

भारत जोड़ो यात्रा आज दूसरे दिन झालावाड़ के खेल संकुल से शुरू हुई, जो देवरी घाटा पहुंच गई है. यहां पर दोपहर का लंच होगा. इसके बाद यात्रा कोटा जिले में प्रवेश कर जाएगी. वहीं, यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को फ्लाइंग किस दिया.

पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा को बनाया गया राजस्थान कांग्रेस का नया प्रभारी

पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा को तत्काल प्रभाव से राजस्थान कांग्रेस का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है. कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सोमवार को इसकी जानकारी दी. रंधावा को प्रभारी नियुक्त किए जाने के बाद सचिन पायलट ने ट्वीट कर बधाई दी है.

G 20 Sherpa meeting : आज वैश्विक बाजार की चुनौतियां, रोजगार सृजन और भ्रष्टाचार पर अंकुश को लेकर शेरपा करेंगे चर्चा

उदयपुर में जी 20 शेरपा बैठक के दौरान मंगलवार को वैश्विक बाजार की चुनौतियों से पार पाने और रोजगार के नए अवसर पैदा करने पर चर्चा (Discussion point in G 20 Sherpa meeting) होगी. इसके अलावा भ्रष्टाचार पर अंकुश की रणनीति भी बनाई जाएगी.

रघुवीर मीणा से मिलने झालावाड़ जिला अस्पताल पहुंचे सीएम गहलोत

सीएम अशोक गहलोत सोमवार देर रात भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) में चोटिल हुए कांग्रेस नेता रघुवीर मीणा से मुलाकात करने के लिए जिला अस्पताल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने वहां भर्ती मरीजों से भी बात की.

राहुल गांधी को फिर याद आए राम, कहा- BJP और RSS ने भुला दिए 'जय सियाराम व 'हे राम' के नारे

राहुल गांधी ने कहा कि BJP-RSS ने आज 'जय सियाराम' के नारे से सीता माता को अलग कर (Rahul Gandhi attack on BJP RSS) दिया है. अब जय श्रीराम के नारे लगाते हैं. साथ ही महात्मा गांधी के नारे 'हे राम' भी अब नहीं लगाते हैं. आगे उन्होंने कहा कि भगवान राम की एक सोच थी, उनके दिल में एक भावना थी. उनका जीने का तरीका था, वो सभी का सम्मान व आदर करते थे, ना कि नफरत करते थे.

भारत पाक सीमा पर बीएसएफ ने पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया

श्रीगंगानगर में भारत पाक सीमा पर बीएसएफ ने एक पाकिस्तानी घुसपैठियों (BSF killed Pakistani intruder) को मार गिराया है. घुसपैठिया भारत की सीमा में घुसने का प्रयास कर रहा था. उसके पास से सिगरेट, माचिस, पाकिस्तानी करंसी और एक रस्सी बरामद हुई है.

G 20 Sherpa Meeting: राजस्थानी साफे में दिखे 29 देशों के शेरपा...बैठक में वैश्विक मुद्दों पर मंथन

उदयपुर में आयोजित जी 20 शेरपा मीटिंग (G 20 Sherpa Meeting) में आज सभी शेरपा राजस्थानी रंग में रंगे नजर आए. इस दौरान 29 देशों के शेरपा राजस्थानी साफे में दिखे. दरबार हॉल में चली जी 20 बैठक में वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की गई.

Bharat Jodo Yatra : वसुंधरा शासन में निर्मित इस स्टेडियम में राहुल करेंगे रात्रि विश्राम, जानें तैयारियों के बारे में

भले ही कांग्रेसी नेता सूबे की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर निशाना साध (Bharat jodo yatra in jhalawar) रहे हों, लेकिन झालावाड़ में राहुल गांधी के रात्रि विश्राम के लिए राजे के सीएम कार्यकाल में निर्मित खेल संकुल स्टेडियम को चुना गया. जहां यात्रा के पड़ाव की खास व्यवस्था की गई है.

राजस्थान में यहां मामूली गहराई पर ही मिला तांबा और आयरन का भंडार, दौड़ी खुशी की लहर

राजस्थान के भीलवाड़ा में मामूली गहराई पर ही आयरन ओर व कॉपर के भंडार मिलने के संकेत मिले (Iron ore and copper reserve found in Bhilwara) हैं. गत 22 अगस्त से भीलवाड़ा के चांदगढ़ में 3500 मीटर ड्रिलिंग में करीब 100 मीटर गहराई के 35 बोरहोल्स करवाए गए हैं. इस दौरान 3 बोरहोल्स में तांबा व आयरन मिले हैं.

राहुल गांधी की यात्रा पर बोले राठौड़- गहलोत और पायलट का हाथ पकड़ आदिवासी डांस से राजस्थान का नहीं होगा लाभ

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में प्रवेश कर गई है. राहुल गांधी की इस यात्रा को लेकर बीजेपी ने तीखा हमला बोला (Rajendra Rathore targets Bhart Jodo Yatra) है. इस पर नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि सचिन पायलट और अशोक गहलोत का हाथ पकड़ आदिवासी डांस करने से राहुल गांधी राजस्थान को फायदा नहीं दे पाएंगे.

Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी ने मोदी समर्थकों को दिया फ्लाइंग किस

भारत जोड़ो यात्रा आज दूसरे दिन झालावाड़ के खेल संकुल से शुरू हुई, जो देवरी घाटा पहुंच गई है. यहां पर दोपहर का लंच होगा. इसके बाद यात्रा कोटा जिले में प्रवेश कर जाएगी. वहीं, यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को फ्लाइंग किस दिया.

पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा को बनाया गया राजस्थान कांग्रेस का नया प्रभारी

पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा को तत्काल प्रभाव से राजस्थान कांग्रेस का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है. कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सोमवार को इसकी जानकारी दी. रंधावा को प्रभारी नियुक्त किए जाने के बाद सचिन पायलट ने ट्वीट कर बधाई दी है.

G 20 Sherpa meeting : आज वैश्विक बाजार की चुनौतियां, रोजगार सृजन और भ्रष्टाचार पर अंकुश को लेकर शेरपा करेंगे चर्चा

उदयपुर में जी 20 शेरपा बैठक के दौरान मंगलवार को वैश्विक बाजार की चुनौतियों से पार पाने और रोजगार के नए अवसर पैदा करने पर चर्चा (Discussion point in G 20 Sherpa meeting) होगी. इसके अलावा भ्रष्टाचार पर अंकुश की रणनीति भी बनाई जाएगी.

रघुवीर मीणा से मिलने झालावाड़ जिला अस्पताल पहुंचे सीएम गहलोत

सीएम अशोक गहलोत सोमवार देर रात भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) में चोटिल हुए कांग्रेस नेता रघुवीर मीणा से मुलाकात करने के लिए जिला अस्पताल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने वहां भर्ती मरीजों से भी बात की.

राहुल गांधी को फिर याद आए राम, कहा- BJP और RSS ने भुला दिए 'जय सियाराम व 'हे राम' के नारे

राहुल गांधी ने कहा कि BJP-RSS ने आज 'जय सियाराम' के नारे से सीता माता को अलग कर (Rahul Gandhi attack on BJP RSS) दिया है. अब जय श्रीराम के नारे लगाते हैं. साथ ही महात्मा गांधी के नारे 'हे राम' भी अब नहीं लगाते हैं. आगे उन्होंने कहा कि भगवान राम की एक सोच थी, उनके दिल में एक भावना थी. उनका जीने का तरीका था, वो सभी का सम्मान व आदर करते थे, ना कि नफरत करते थे.

भारत पाक सीमा पर बीएसएफ ने पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया

श्रीगंगानगर में भारत पाक सीमा पर बीएसएफ ने एक पाकिस्तानी घुसपैठियों (BSF killed Pakistani intruder) को मार गिराया है. घुसपैठिया भारत की सीमा में घुसने का प्रयास कर रहा था. उसके पास से सिगरेट, माचिस, पाकिस्तानी करंसी और एक रस्सी बरामद हुई है.

G 20 Sherpa Meeting: राजस्थानी साफे में दिखे 29 देशों के शेरपा...बैठक में वैश्विक मुद्दों पर मंथन

उदयपुर में आयोजित जी 20 शेरपा मीटिंग (G 20 Sherpa Meeting) में आज सभी शेरपा राजस्थानी रंग में रंगे नजर आए. इस दौरान 29 देशों के शेरपा राजस्थानी साफे में दिखे. दरबार हॉल में चली जी 20 बैठक में वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की गई.

Bharat Jodo Yatra : वसुंधरा शासन में निर्मित इस स्टेडियम में राहुल करेंगे रात्रि विश्राम, जानें तैयारियों के बारे में

भले ही कांग्रेसी नेता सूबे की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर निशाना साध (Bharat jodo yatra in jhalawar) रहे हों, लेकिन झालावाड़ में राहुल गांधी के रात्रि विश्राम के लिए राजे के सीएम कार्यकाल में निर्मित खेल संकुल स्टेडियम को चुना गया. जहां यात्रा के पड़ाव की खास व्यवस्था की गई है.

राजस्थान में यहां मामूली गहराई पर ही मिला तांबा और आयरन का भंडार, दौड़ी खुशी की लहर

राजस्थान के भीलवाड़ा में मामूली गहराई पर ही आयरन ओर व कॉपर के भंडार मिलने के संकेत मिले (Iron ore and copper reserve found in Bhilwara) हैं. गत 22 अगस्त से भीलवाड़ा के चांदगढ़ में 3500 मीटर ड्रिलिंग में करीब 100 मीटर गहराई के 35 बोरहोल्स करवाए गए हैं. इस दौरान 3 बोरहोल्स में तांबा व आयरन मिले हैं.

राहुल गांधी की यात्रा पर बोले राठौड़- गहलोत और पायलट का हाथ पकड़ आदिवासी डांस से राजस्थान का नहीं होगा लाभ

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में प्रवेश कर गई है. राहुल गांधी की इस यात्रा को लेकर बीजेपी ने तीखा हमला बोला (Rajendra Rathore targets Bhart Jodo Yatra) है. इस पर नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि सचिन पायलट और अशोक गहलोत का हाथ पकड़ आदिवासी डांस करने से राहुल गांधी राजस्थान को फायदा नहीं दे पाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.