वर्षों की मेहनत हुई सफल, वायुसेना के बेड़े में शामिल हुए 4 स्वदेशी लड़ाकू हेलीकॉप्टर
सोमवार को जोधपुर एयरबेस पर आयोजित एक समारोह को पूर्व विंग कमांडर उन्नी कृष्णन ने (Former Wing Commander Unni Krishnan) संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने स्वदेशी तकनीक से निर्मित सेल्सियस हेलीकॉप्टर की तुलना अमेरिकी अपाचे से की और कहा कि कई मायनों में हमारा हेलीकॉप्टर अमेरिका के अपाचे (American Apache Helicopter) से भी बेहतर है.
जयपुर एयरपोर्ट एटीसी को मिली फ्लाइट में बम होने की सूचना, मचा हड़कंप
एटीसी (Air Traffic Control) को सोमवार सुबह तेहरान से चीन जा रही एक अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट में बम की सूचना मिली. जिसके बाद जयपुर एयरपोर्ट पर हड़कंप मच (Bomb Information on Jaipur Airport) गया. जिसके बाद एयरपोर्ट प्रशासन और सुरक्षा एंजेंसिया हाई अलर्ट हो गई.
ACB Action in Bikaner: 20 हजार की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार, दूसरी बार हुआ है ट्रैप
बीकानेर एसीबी की टीम ने सोमवार को कार्रवाई (ACB Action in Bikaner) करते हुए पटवारी को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. आरोपी रिश्वत की यह राशि खातेदारी काम के लिए ले रहा था.
मैं परेशान हूं, पति नफरत करते हैं...लिख PNB की मार्केटिंग मैनेजर ने की सुसाइड
जयपुर में रविवार को पीएनबी बैंक की मार्केटिंग मैनेजर ने सुसाइड कर (PNB marketing manager commits suicide) ली. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया. पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है. सुसाइड नोट में उसने लिखा है कि मैं परेशान हूं, मेरे पति मुझसे नफरत करते हैं. बता दें, सुरभि ने 6 साल पहले शाहिद से लव मैरिज की थी.
Bharatpur: थाने से हथकड़ी समेत आरोपी फरार, ऐसे दिया पुलिस को गच्चा
मुंह बोली नाबालिग भांजी को घर से भगाने के आरोप में गिरफ्तार आरोपी मामा को गिरफ्तारी के बाद थाने लाया गया, जहां वो पुलिस को गच्चा दे हथकड़ी समेत फरार (accused ran away from police station) हो गया. यह वाकया राजस्थान के भरतपुर जिले के अटल बंद थाना क्षेत्र है.
Rajasthan Weather Update: इस दिन से बदलेगा मौसम, इन जिलों में बारिश की संभावना
राजस्थान में 4 अक्टूबर से मौसम का मिजाज बदलने के आसार (Rajasthan Weather Update) हैं. मौसम विभाग की मानें तो मंगलवार को जयपुर, भरतपुर, कोटा और उदयपुर संभागों में बारिश होने की संभावना है. साथ ही कई जगहों पर हल्के मेघ बरसने की भी संभावना है.
ओबीसी आरक्षण की विसंगतियों को दूर करने की सीएम से मिली सैद्धांतिक स्वीकृति- डोटासरा
ओबीसी आरक्षण की विसंगतियों (Discrepancy in OBC Reservation) को दूर करने को लेकर रविवार को अच्छी खबर आई. राज्य की गहलोत सरकार ने ओबीसी आरक्षण की विसंगतियों को दूर करने की सैद्धांतिक (Approval to remove reservation discrepancies) मंजूरी दे दी. ऐसे में अब जल्द ही इस बाबत सरकार की ओर से आदेश जारी किए जाएंगे.
क्रेडिट कार्ड ब्लॉक करने का झांसा देकर साइबर ठगों ने महिला से की ठगी, 77 हजार का ट्रांजेक्शन किया
जयपुर में क्रेडिट कार्ड ब्लॉक करने का झांसा देकर साइबर ठगों ने महिला से ठगी (Cyber thugs cheated the woman) की है. महिला से ओटीपी पूछकर खाते से 77 हजार का ट्रांजेक्शन कर लिया.
अध्यक्ष चुनाव के बाद राजस्थान CM पर फैसला लेगी कांग्रेस, गहलोत फिलहाल सुरक्षित
कांग्रेस में राजस्थान सीएम को लेकर बीते दिनों हुए घटनाक्रम के बाद अशोक गहलोत की कुर्सी बरकरार है (rajasthan cm ashok gehlot). गहलोत ने भले ही सोनिया गांधी से मुलाकात कर माफी मांग ली है, लेकिन अध्यक्ष पद के चुनाव (presidential polls) के बाद बड़ा फैसला हो सकता है.
सीकर में सर्राफा व्यापारी पर फायरिंग मामले में तीन गिरफ्तार, तीन अन्य की तलाश में पुलिस
सीकर में सर्राफा व्यापार संघ अध्यक्ष पर शनिवार को फायरिंग के मामले (firing on Jewelery trader in Sikar) में पुलिस कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. फायरिंग की घटना में प्रयुक्त वाहन भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. साजिश में कुल 6 लोग शामिल थे जिनमे से तीन को पकड़कर पुलिस पूछताछ कर रही है.