जयपुर. भ्रष्टाचार और कानून-व्यवस्था के साथ लाल डायरी को लेकर बीजेपी पहले से ही कांग्रेस सरकार पर हमलावर है. वहीं, अब अलवर जिले के रामगढ़ की घटना ने गहलोत सरकार को घेरने का बीजेपी को एक ओर मौका दे दिया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अलवर के रामगढ़ के स्कूल में तिलक मिटाने की बाद दो समुदायों के बीच झगड़ा हो गया. वहां पर पुलिस ने एक समुदाय को संरक्षण देने का काम कर रही है.
सीपी जोशी ने जयपुर में प्रदेश मुख्यालय पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि राज्य सरकार की तुष्टीकरण की नीति के चलते इस तरह की घटनाएं हो रही हैं. लगातार हो रही ये घटनाएं सोचने पर मजबूर कर रही हैं कि हम राजस्थान में हैं या तालिबान में ? उन्होंने सवाल किया कि आखिर किसको खुश करने के लिए सीएम गहलोत ऐसा कर रहे हैं. इस तरह की नीति से प्रदेश नफरत की आग में जल रहा है. आकाओं को खुश करने के लिए साढ़े चार साल से तुष्टिकरण हो रहा है.
राजस्थान है या तालिबान ? : सीपी जोशी ने कहा कि राजस्थान में जिस प्रकार की घटनाएं हुई हैं, लगता है राजस्थान में कानून नाम की चीज नहीं है. जब कानून लचर होता है, अपराधी अपराध करने से नहीं डरता है. कहीं न कहीं अपराधियों के साथ परोक्ष या अपरोक्ष रूप से सरकार या सरकार में से कोई साथ खड़ा होता है तो अपराधी अपराध करने से नहीं डरते. बच्चे तिलक लगाकर आ गए तो जान से मारने की धमकी दी जाती है. ऐसे में सोचने पर मजबूर हैं कि यह राजस्थान है या तालिबान.
भीलवाडा में इस प्रकार की घटना हुई. ये घटनाएं मुगलिया सोच को दर्शाता है. सीपी जोशी ने जयपुर के रामगंज को लेकर कहा कि जयपुर शहर में दोपहिया वाहन पर दो-तीन लोग बैठ जाते हैं तो चालान हो जाता है, लेकिन दो-तीन जगह वाहन पर पांच-छह लोग बिना हेलमेट जाते हैं. ऐसे लोग कान खोलकर सुन लें, तीन महीने में घर पर हेलमेट लाकर रखना होगा. सबके लिए एक ही तरह का कानून काम करेगा.
किसको खुश किया जा रहा है : सीपी जोशी ने कहा कि राजस्थान की सरकार को सोचना चाहिए कि इस प्रकार की घटनाएं एक के बाद एक क्यों हो रही हैं. किसको खुश करने के लिए सरकार साढ़े चार साल से तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है. एक देश एक कानून, एक प्रदेश एक कानून के साथ काम हो, लेकिन पिछले साढ़े चार से विशेष धर्म को टारगेट किया जा रहा है. एक के बाद एक हो रही घटनाएं सरकार की नीयत को दर्शाती हैं. भगवा पताका पर रोक, मंदिरों को तोड़ने का काम, प्रभु श्रीराम का नारे लगाने पर केस दर्ज, एक त्योहार पर 24 घंटे बिजली, दूसरे की परवाह नहीं. ये सरकार की तुष्टिकरण की नीति नहीं तो क्या है ? जोशी ने कहा कि यह तालिबानी सोच ज्यादा नहीं चलने वाली है.