ETV Bharat / state

2023 विधानसभा चुनाव में सवा 5 करोड़ से ज्यादा मतदाता करेंगे मतदान - Rajasthan Hindi News

प्रदेश में होने वाले 2023 के विधानसभा चुनाव में करीब सवा 5 करोड़ से ज्यादा मतदाता मतदान कर (Election Commission brief revision campaign) सकते हैं. विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान 20 लाख नए मतदाताओं ने अपना नाम जुड़वाया है. इसमें पुरुषों से ज्यादा महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

Rajasthan State Election Commission
Rajasthan State Election Commission
author img

By

Published : Jan 5, 2023, 6:15 PM IST

Updated : Jan 5, 2023, 8:00 PM IST

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का अंतिम दिन

जयपुर. राज्य निर्वाचन विभाग की ओर से चलाए गए विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम 199 विधानसभा क्षेत्रों में पूर्ण कर लिया (Election Commission brief revision campaign) गया है. केवल सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के कारण पुनरीक्षण कार्यक्रम नहीं हो पाया. गुरुवार को अभियान के पहले चरण के समापन पर सचिवालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने मीडिया से बातचीत की.

राज्य निर्वाचन विभाग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि अभियान के अंतिम दिन तक 19 लाख 89 हजार 182 नए मतदाताओं (revision campaign Completes in 199 assembly) के नाम जोड़े हैं. इनमें 10,18,685 महिलाएं और 9,70,497 पुरुष के नाम शामिल हैं. अब प्रदेश में 5 करोड़ 11 लाख 64 हजार 649 मतदाता पंजीकृत हैं. इनमें से 2 करोड़ 44 लाख 72 हजार 600 महिलाएं और 2 करोड़ 66 लाख 92 हजार 49 पुरुष मतदाता शामिल हैं. यानी इसी साल 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में सवा 5 करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.

पढ़ें. भारत निर्वाचन आयोग की नई व्यवस्था, 17 वर्ष के युवा भी करवा सकते हैं मतदाता सूची में पंजीकरण

199 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में अभियान : प्रवीण गुप्ता ने बताया कि आज राज्य के सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र के अतिरिक्त शेष सभी 199 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन कर दिया है. सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र में विधान सभा उप-चुनाव होने से इसकी अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन दिनांक 13 जनवरी 2023 को किया जाएगा. 199 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 19 लाख 89 हजार 182 नए मतदाताओं के नाम जोड़े हैं. इनमें 10,18,685 महिलाएं और 9,70.497 पुरुष के नाम शामिल हैं. अब प्रदेश में 5 करोड़ 11 लाख 64 हजार 649 मतदाता पंजीकृत हैं. इनमें से 2 करोड़ 44 लाख 72 हजार 600 महिलाएं और 2 करोड़ 66 लाख 92 हजार 49 पुरुष मतदाता शामिल हैं.

महिला मतदाताओं के पंजीयन में वृद्धि : प्रवीण गुप्ता ने बताया कि पुनरीक्षण कार्यक्रम में महिला मतदाताओं (New Voters Added in List) ने नए नाम जुड़वाने में उत्साह दिखाया है. इनकी संख्या पुरुषों के मुकाबले ज्यादा रही है. उन्होंने बताया कि महिला मतदाताओं की संख्या में 2.52 प्रतिशत और पुरुषों की संख्या में 2.36 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. गुप्ता ने बताया कि 19 लाख 80 हजार 384 नए मतदाताओं का मोबाइल नम्बर दर्ज होने पर वो अपना ई-ईपिक वोटर आईडी कार्ड ऐप और एनवीएसपी (www.nvsp.in) के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं.

पढ़ें. मुख्य चुनाव आयुक्त ने सिरोही के माउंटआबू में की बैठक, मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्यक्रम पर दिया जोर

गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान निर्धारित अवधि में इन 199 विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, हटवाने और संशोधन के लिए कुल 38 लाख 64 हजार 426 आवेदन प्राप्त हुए. इसमें से 21 लाख 15 हजार 887 आवेदन ऑनलाइन प्राप्त हुए हैं. इसी प्रकार से मृत या स्थानांतरित मतदाताओं के संबंध प्रारूप-7 के माध्यम से कुल 7.76,199 नाम विलोपित किए गए. इस प्रकार से राज्य के सरदारशहर विधान सभा क्षेत्र को छोड़कर 199 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 12 लाख 12 हजार 983 मतदाताओं की वृद्धि हुई है, जो कि गत वर्ष की सूची से 2.43 प्रतिशत अधिक है.

अक्टूबर तक नए मतदाता जुड़वा सकते हैं नाम : प्रवीण गुप्ता बताया कि निर्वाचन संबंधी कानून में नवीन प्रावधान के बाद अब वर्ष में चार चरणों : 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई एवं 1 अक्टूबर के संदर्भ में 17 वर्ष की आयु प्राप्त युवा मतदाता पंजीकरण के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस प्रावधान के क्रम में, विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 के दौरान राज्य में 17 वर्ष के अधिक आयु 4 लाख 16 हजार 685 युवा मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए आवेदन किया है.

पढ़ें. मतदाताओं के ई-ईपिक कार्ड डाउनलोड करने में जयपुर अव्वल, 35 हजार ने किये डाउनलोड

4 करोड़ 9 लाख ने ईपिक को आधार से किया लिंक : मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि बीते वर्ष दिनांक 01 अगस्त 2022 से प्रारम्भ ईपिक नंबर को आधार से लिंक करने के अभियान के अंतर्गत राज्य के कुल 4,09,67,369 मतदाताओं ने अपने ईपिक को आधार से लिंक किया है. ये कुल मतदाता संख्या का 82 प्रतिशत है. विशेष योग्यजन, ट्रांसजेंडर, घुमन्तु जनजाति एवं कमजोर जनजाति समूह मतदाता भी पंजीकृत हैं.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि बीते वर्ष पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान नवम्बर और दिसम्बर 2022 माह में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के प्रत्येक मतदान केन्द्र पर विशेष शिविर आयोजित कर दावे और आपत्तियों के लिए प्रार्थना-पत्र प्राप्त किए गए. उन्होंने बताया कि पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान कुल 1 लाख 36 हजार 566 विशेष योग्यजनों की प्लानिंग की गई. इन 199 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची में कुल 5 लाख 66 हजार 994 विशेष योग्यजन मतदाता पंजीकृत हैं. साथ ही इस दौरान घुमन्तु तथा कमजोर जनजाति समूह के 12 हजार से अधिक मतदाता और तृतीय लिंग के 347 नए मतदाताओं को भी मतदाता सूची में जोड़ा गया है.

2023 में होने हैं चुनाव : प्रवीण गुप्ता ने बताया कि अक्टूबर तक मतदाता अपने नाम जुड़वा सकते हैं. उन्होंने बताया कि लगभग 6 लाख मतदाता और जुड़ सकते हैं. यानी प्रदेश सम्भवतः दिसंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव में सवा 5 करोड़ के करीब मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.

जयपुर जिले में बढ़े 73 हजार से ज्यादा नए मतदाता : विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के बाद जयपुर जिले में मतदाता सूची में 73 हजार 814 मतदाताओं की वृद्धि हुई है, जिसके बाद अब जयपुर जिले की कुल 19 विधानसभा सीटों में 49 लाख 17 हजार 526 पंजीकृत मतदाता हो गए हैं. इससे पहले मतदाताओं की संख्या 48 लाख 43 हजार 712 थी.
जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने गुरुवार को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की, जिसमें यह जानकारी दी गयी.

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का अंतिम दिन

जयपुर. राज्य निर्वाचन विभाग की ओर से चलाए गए विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम 199 विधानसभा क्षेत्रों में पूर्ण कर लिया (Election Commission brief revision campaign) गया है. केवल सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के कारण पुनरीक्षण कार्यक्रम नहीं हो पाया. गुरुवार को अभियान के पहले चरण के समापन पर सचिवालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने मीडिया से बातचीत की.

राज्य निर्वाचन विभाग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि अभियान के अंतिम दिन तक 19 लाख 89 हजार 182 नए मतदाताओं (revision campaign Completes in 199 assembly) के नाम जोड़े हैं. इनमें 10,18,685 महिलाएं और 9,70,497 पुरुष के नाम शामिल हैं. अब प्रदेश में 5 करोड़ 11 लाख 64 हजार 649 मतदाता पंजीकृत हैं. इनमें से 2 करोड़ 44 लाख 72 हजार 600 महिलाएं और 2 करोड़ 66 लाख 92 हजार 49 पुरुष मतदाता शामिल हैं. यानी इसी साल 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में सवा 5 करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.

पढ़ें. भारत निर्वाचन आयोग की नई व्यवस्था, 17 वर्ष के युवा भी करवा सकते हैं मतदाता सूची में पंजीकरण

199 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में अभियान : प्रवीण गुप्ता ने बताया कि आज राज्य के सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र के अतिरिक्त शेष सभी 199 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन कर दिया है. सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र में विधान सभा उप-चुनाव होने से इसकी अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन दिनांक 13 जनवरी 2023 को किया जाएगा. 199 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 19 लाख 89 हजार 182 नए मतदाताओं के नाम जोड़े हैं. इनमें 10,18,685 महिलाएं और 9,70.497 पुरुष के नाम शामिल हैं. अब प्रदेश में 5 करोड़ 11 लाख 64 हजार 649 मतदाता पंजीकृत हैं. इनमें से 2 करोड़ 44 लाख 72 हजार 600 महिलाएं और 2 करोड़ 66 लाख 92 हजार 49 पुरुष मतदाता शामिल हैं.

महिला मतदाताओं के पंजीयन में वृद्धि : प्रवीण गुप्ता ने बताया कि पुनरीक्षण कार्यक्रम में महिला मतदाताओं (New Voters Added in List) ने नए नाम जुड़वाने में उत्साह दिखाया है. इनकी संख्या पुरुषों के मुकाबले ज्यादा रही है. उन्होंने बताया कि महिला मतदाताओं की संख्या में 2.52 प्रतिशत और पुरुषों की संख्या में 2.36 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. गुप्ता ने बताया कि 19 लाख 80 हजार 384 नए मतदाताओं का मोबाइल नम्बर दर्ज होने पर वो अपना ई-ईपिक वोटर आईडी कार्ड ऐप और एनवीएसपी (www.nvsp.in) के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं.

पढ़ें. मुख्य चुनाव आयुक्त ने सिरोही के माउंटआबू में की बैठक, मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्यक्रम पर दिया जोर

गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान निर्धारित अवधि में इन 199 विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, हटवाने और संशोधन के लिए कुल 38 लाख 64 हजार 426 आवेदन प्राप्त हुए. इसमें से 21 लाख 15 हजार 887 आवेदन ऑनलाइन प्राप्त हुए हैं. इसी प्रकार से मृत या स्थानांतरित मतदाताओं के संबंध प्रारूप-7 के माध्यम से कुल 7.76,199 नाम विलोपित किए गए. इस प्रकार से राज्य के सरदारशहर विधान सभा क्षेत्र को छोड़कर 199 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 12 लाख 12 हजार 983 मतदाताओं की वृद्धि हुई है, जो कि गत वर्ष की सूची से 2.43 प्रतिशत अधिक है.

अक्टूबर तक नए मतदाता जुड़वा सकते हैं नाम : प्रवीण गुप्ता बताया कि निर्वाचन संबंधी कानून में नवीन प्रावधान के बाद अब वर्ष में चार चरणों : 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई एवं 1 अक्टूबर के संदर्भ में 17 वर्ष की आयु प्राप्त युवा मतदाता पंजीकरण के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस प्रावधान के क्रम में, विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 के दौरान राज्य में 17 वर्ष के अधिक आयु 4 लाख 16 हजार 685 युवा मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए आवेदन किया है.

पढ़ें. मतदाताओं के ई-ईपिक कार्ड डाउनलोड करने में जयपुर अव्वल, 35 हजार ने किये डाउनलोड

4 करोड़ 9 लाख ने ईपिक को आधार से किया लिंक : मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि बीते वर्ष दिनांक 01 अगस्त 2022 से प्रारम्भ ईपिक नंबर को आधार से लिंक करने के अभियान के अंतर्गत राज्य के कुल 4,09,67,369 मतदाताओं ने अपने ईपिक को आधार से लिंक किया है. ये कुल मतदाता संख्या का 82 प्रतिशत है. विशेष योग्यजन, ट्रांसजेंडर, घुमन्तु जनजाति एवं कमजोर जनजाति समूह मतदाता भी पंजीकृत हैं.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि बीते वर्ष पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान नवम्बर और दिसम्बर 2022 माह में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के प्रत्येक मतदान केन्द्र पर विशेष शिविर आयोजित कर दावे और आपत्तियों के लिए प्रार्थना-पत्र प्राप्त किए गए. उन्होंने बताया कि पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान कुल 1 लाख 36 हजार 566 विशेष योग्यजनों की प्लानिंग की गई. इन 199 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची में कुल 5 लाख 66 हजार 994 विशेष योग्यजन मतदाता पंजीकृत हैं. साथ ही इस दौरान घुमन्तु तथा कमजोर जनजाति समूह के 12 हजार से अधिक मतदाता और तृतीय लिंग के 347 नए मतदाताओं को भी मतदाता सूची में जोड़ा गया है.

2023 में होने हैं चुनाव : प्रवीण गुप्ता ने बताया कि अक्टूबर तक मतदाता अपने नाम जुड़वा सकते हैं. उन्होंने बताया कि लगभग 6 लाख मतदाता और जुड़ सकते हैं. यानी प्रदेश सम्भवतः दिसंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव में सवा 5 करोड़ के करीब मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.

जयपुर जिले में बढ़े 73 हजार से ज्यादा नए मतदाता : विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के बाद जयपुर जिले में मतदाता सूची में 73 हजार 814 मतदाताओं की वृद्धि हुई है, जिसके बाद अब जयपुर जिले की कुल 19 विधानसभा सीटों में 49 लाख 17 हजार 526 पंजीकृत मतदाता हो गए हैं. इससे पहले मतदाताओं की संख्या 48 लाख 43 हजार 712 थी.
जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने गुरुवार को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की, जिसमें यह जानकारी दी गयी.

Last Updated : Jan 5, 2023, 8:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.