ETV Bharat / state

तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा लेवल-2 के अंग्रेजी विषय का परिणाम जारी

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा लेवल 2 के अंग्रेजी विषय का परिणाम जारी कर दिया है.

Result of third grade teacher recruitment exam
Result of third grade teacher recruitment exam
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 15, 2023, 8:42 PM IST

जयपुर. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा लेवल-2 के अंग्रेजी विषय का परिणाम जारी कर दिया है. चयन बोर्ड की ओर से 8782 पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी. इसमें नॉन टीएसपी क्षेत्र के 6724 रिक्त पदों पर 5788, जबकि टीएसपी क्षेत्र के 1199 रिक्त पदों पर 851 अभ्यर्थियों का अंतिम चयन किया गया है. अभी 2143 पद रिक्त रह गए हैं.

कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष जनरल आलोक राज ने बताया कि इसी साल 27 फरवरी को दूसरी पारी में अंग्रेजी विषय की परीक्षा आयोजित हुई थी. इसके बाद 9 जून को रिक्त पदों की तुलना में दोगुना अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए सूचीबद्ध करते हुए परिणाम जारी किया गया. इसमें पात्र मिले अभ्यर्थियों का अब फाइनल रिजल्ट जारी किया गया है.

इसे भी पढ़ें - प्राध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2022 के संस्कृत और कनिष्ठ भूजल वैज्ञानिक संवीक्षा परीक्षा 2022 का परिणाम जारी

उन्होंने बताया कि बोर्ड ने नॉन टीएसपी क्षेत्र में सामान्य शिक्षा के 6724 रिक्त पदों की तुलना में 5788 अभ्यर्थियों का चयन किया है. इसमें विशेष शिक्षा एमआर के 468 पदों पर 53, विशेष शिक्षा वीआई के 107 पदों पर 18, विशेष शिक्षा एचआई के 187 पदों पर 26 अभ्यर्थियों का चयन किया है. इसी तरह टीएसपी क्षेत्र में सामान्य शिक्षा के 1199 रिक्त पदों की तुलना में 851 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. इसमें विशेष शिक्षा वीआई के 16 पदों पर 1 अभ्यर्थी का चयन हुआ है.

यह रही कट ऑफः अंग्रेजी विषय में जनरल कैटेगरी की कट ऑफ 206.67 रही है. इसी प्रकार ईडब्ल्यूएस की 192.31, एससी की 172.09, एसटी की 137.63, ओबीसी की 196.93 और एमबीसी की 172.98 कट ऑफ रही है. बता दें कि तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा लेवल-2 के अंग्रेजी विषय में कुल 55 हजार 30 अभ्यर्थी पंजीकृत थे. परीक्षा में 96.80 फ़ीसदी अभ्यर्थी उपस्थित रहे थे. वहीं, कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष जनरल आलोक राज ने बताया कि लेवल-2 के बचे हुए विषयों के रिजल्ट भी इसी महीने जारी कर दिए जाएंगे.

जयपुर. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा लेवल-2 के अंग्रेजी विषय का परिणाम जारी कर दिया है. चयन बोर्ड की ओर से 8782 पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी. इसमें नॉन टीएसपी क्षेत्र के 6724 रिक्त पदों पर 5788, जबकि टीएसपी क्षेत्र के 1199 रिक्त पदों पर 851 अभ्यर्थियों का अंतिम चयन किया गया है. अभी 2143 पद रिक्त रह गए हैं.

कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष जनरल आलोक राज ने बताया कि इसी साल 27 फरवरी को दूसरी पारी में अंग्रेजी विषय की परीक्षा आयोजित हुई थी. इसके बाद 9 जून को रिक्त पदों की तुलना में दोगुना अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए सूचीबद्ध करते हुए परिणाम जारी किया गया. इसमें पात्र मिले अभ्यर्थियों का अब फाइनल रिजल्ट जारी किया गया है.

इसे भी पढ़ें - प्राध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2022 के संस्कृत और कनिष्ठ भूजल वैज्ञानिक संवीक्षा परीक्षा 2022 का परिणाम जारी

उन्होंने बताया कि बोर्ड ने नॉन टीएसपी क्षेत्र में सामान्य शिक्षा के 6724 रिक्त पदों की तुलना में 5788 अभ्यर्थियों का चयन किया है. इसमें विशेष शिक्षा एमआर के 468 पदों पर 53, विशेष शिक्षा वीआई के 107 पदों पर 18, विशेष शिक्षा एचआई के 187 पदों पर 26 अभ्यर्थियों का चयन किया है. इसी तरह टीएसपी क्षेत्र में सामान्य शिक्षा के 1199 रिक्त पदों की तुलना में 851 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. इसमें विशेष शिक्षा वीआई के 16 पदों पर 1 अभ्यर्थी का चयन हुआ है.

यह रही कट ऑफः अंग्रेजी विषय में जनरल कैटेगरी की कट ऑफ 206.67 रही है. इसी प्रकार ईडब्ल्यूएस की 192.31, एससी की 172.09, एसटी की 137.63, ओबीसी की 196.93 और एमबीसी की 172.98 कट ऑफ रही है. बता दें कि तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा लेवल-2 के अंग्रेजी विषय में कुल 55 हजार 30 अभ्यर्थी पंजीकृत थे. परीक्षा में 96.80 फ़ीसदी अभ्यर्थी उपस्थित रहे थे. वहीं, कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष जनरल आलोक राज ने बताया कि लेवल-2 के बचे हुए विषयों के रिजल्ट भी इसी महीने जारी कर दिए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.