जयपुर. इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स शनिवार को तीसरा मुकाबला है. ये मैच दिल्ली कैपिटल्स से हो रहा है (Rajasthan Royals vs Delhi Capitals). इस मुकाबले में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने निर्धारित 20 ओवर में 199 रन बनाए हैं. इसमें राजस्थान रॉयल्स के स्टार ओपनर बल्लेबाज जोस बटलर ने 32 गेंद में अर्धशतक जड़ा. बटलर ने सर्वाधिक 79 रन बनाए हैं.
आईपीएल के 16वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स अब तक दो मैच खेली है, जिनमें से एक में जीत, जबकि दूसरे मैच में महज 5 रन से हार का सामना करना पड़ा. अब शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स के साथ टीम अपना तीसरा मुकाबला हो रहा है. इस मुकाबले में टॉस हारने के बाद राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 199 रन बनाए. राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 200 रन का टारगेट दिया है.
हालांकि राजस्थान रॉयल्स इस मैच को जीतकर दोबारा जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी. टीम की कोशिश रहेगी कि घरेलू मैदान पर मैच खेलने से पहले जीत दर्ज करें, ताकि टीम के खिलाड़ियों में उत्साह बना रहे. फिलहाल राजस्थान पॉइंट टेबल में 2 अंक के साथ पांचवें पायदान पर है. टीम की नेट रन रेट 1.675 है और टीम की बैटिंग परफॉर्मेंस बेहतर चल रही है. हालांकि बटलर के नहीं होने से इस परफॉर्मेंस पर कुछ फर्क पड़ सकता है. उधर, दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक खेले गए अपने दोनों ही मुकाबलों में हार का सामना किया है. टीम की कोशिश रहेगी कि वो राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच जीतकर 16वें सीजन में अपनी जीत का खाता खोले. ऐसे में शनिवार को खेले जाने वाले पहले मैच में रोमांच चरम पर होगा.
पढ़ें- Chennai Super Kings : धोनी का विकल्प बन सकते हैं ये दो खिलाड़ी, मोइन अली ने दिए संकेत