जयपुर. कांग्रेस के 138वें स्थापना दिवस के उपलक्ष में चंदा जुटाने और ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी के साथ जोड़ने के लिए 'डोनेट फॉर इंडिया' अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत पार्टी के स्थापना दिवस (28 दिसंबर) तक क्राउड फंडिंग के जरिए चंदा जुटाया जा रहा है. अब तक चंदा जुटाने के लिहाज से राजस्थान देश में दूसरे स्थान पर है. सबसे ज्यादा चंदा महाराष्ट्र से इकट्ठा हुआ है.
जानकारी के मुताबिक, डोनेट फॉर इंडिया अभियान की शुरुआत से अब तक महाराष्ट्र से 56 लाख रुपए चंदा इकट्ठा हुआ है, जबकि राजस्थान से 26 लाख रुपए का चंदा जुटाया गया है. दिल्ली से 20 लाख, उत्तर प्रदेश से 19 लाख और कर्नाटक से 18 लाख रुपए का चंदा अब तक इकट्ठा हुआ है.
पढ़ें : कांग्रेस का ऑनलाइन क्राउड फंडिंग "डोनेट फॉर देश", एक बूथ के 10 घर तक दस्तक देने का प्लान
28 दिसंबर के बाद घर-घर जाकर अभियान : कांग्रेस का क्राउड फंडिंग अभियान फिलहाल ऑनलाइन चलाया जा रहा है. इससे 28 दिसंबर तक चंदा जुटाया जाएगा. इसके बाद जमीनी स्तर से अभियान शुरू किया जाएगा और कार्यकर्ता अपने बूथ में घर-घर जाकर चंदा इकट्ठा करेंगे. हर बूथ पर कम से कम दस-दस घरों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है.
138 के गुणक में दे सकते हैं राशि : डोनेट फॉर इंडिया मुहिम के तहत राज्य स्तर के पदाधिकारियों, निर्वाचित प्रतिनिधियों, जिला अध्यक्षों, प्रदेश अध्यक्षों और एआईसीसी के पदाधिकारियों को कम से कम 1380 रुपए की राशि का सहयोग देने को कहा गया है. इस मुहिम में 18 साल से अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति सहयोग कर सकता है, जबकि घरों से कम से कम 138 रुपए की सहयोग राशि इकट्ठा की जाएगी.
पढ़ें : 25 लाख सदस्यों की क्राउड फंडिंग से बनेगा कांग्रेस भवन, 60 हजार अध्यक्षों को मिलेगा डिजिटल कार्ड
गहलोत-डोटासरा ने दिए 1.38 लाख रुपए : कांग्रेस की इस मुहिम में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने 1.38 लाख रुपए की राशि दी है. इसके साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी आदि ने भी 1.38 लाख रुपए की राशि का सहयोग दिया है, जबकि कई विधायकों ने 13,800 रुपए की राशि दी है.
ज्यादातर राज्यों में गैर कांग्रेसी सरकार : कांग्रेस के इस अभियान में जिन राज्यों से सबसे ज्यादा चंदा इकट्ठा हुए हैं, उनमें से ज्यादातर में गैर कांग्रेसी सरकार हैं. महाराष्ट्र, राजस्थान में भाजपा व सहयोगी दल की, दिल्ली में आम आदमी पार्टी की, उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार है, जबकि कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार है. यही वो राज्य हैं, जहां से सबसे ज्यादा चंदा दिया गया है. महाराष्ट्र से सबसे ज्यादा 56 लाख रुपए जुटाए गए हैं, जहां एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और भाजपा की सरकार है. राजस्थान से 26 लाख रुपए चंदा दिया गया, जहां हाल ही में हुए चुनाव में यहां भाजपा की सरकार बनी है. दिल्ली से 20 लाख रुपए का चंदा मिला है, जहां आम आदमी पार्टी की सरकार है. उत्तर प्रदेश से 19 लाख रुपए का चंदा जुटाया गया है, जहां भाजपा की सरकार है. कर्नाटक से 18 लाख रुपए का चंदा इकट्ठा हुआ है, जहां कांग्रेस की सरकार है.