जयपुर. कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज 9 अगस्त को राजस्थान के मानगढ़ धाम आ रहे हैं. राहुल गांधी यहां से चुनावी आगाज करेंगे. यहीं पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राजस्थान में पहली सभा की थी. ऐसे में राहुल गांधी की सभा को लेकर बीजेपी हमलावर है. बीजेपी ने राहुल गांधी से किसानों की कर्ज माफी को लेकर 2018 के चुनाव में किए गए वादे पर सवाल पूछा. साथ ही कहा कि क्या वो दुष्कर्म पीड़िता या पीड़ित परिवारों से मिलने जाएंगे, जिनको उनकी सरकार में यह दर्द मिला है.
किसानों की कर्ज माफी पर जवाब दें : बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि राहुल गांधी बुधवार को राजस्थान में मानगढ़ धाम आ रहे हैं, वो जनसभा को संबोधित भी करेंगे. राजस्थान का स्वभाव है कि यहां जब कोई आता है तो हम उसका स्वागत करते हैं. अब राहुल गांधी राजस्थान आ रहे हैं तो उम्मीद है कि वो अपने उस वायदे पर जवाब देंगे जो उन्होंने 2018 के चुनाव में कर्ज माफी को लेकर किया था.
कब खत्म होगी 10 तक की गिनती ? : सरकार बनने के बाद 10 तक की गिनती गिनते ही किसानों का संपूर्ण कर्ज माफी का वादा कब पूरा होगा, राहुल गांधी अपने इस दौरे के दौरान बताएं. चतुर्वेदी ने कहा कि बार-बार एक प्रश्न किया जा रहा है कि 10 तक की गिनती में जो किसानों का कर्ज माफ होना था, वो 10 तक की गिनती कब खत्म होगी? राहुल गांधी अपने मुख्यमंत्री से पेपर लीक के मामलों पर भी स्पष्टीकरण मांगें, जिसकी वजह से लाखों बेरोजगारों का भविष्य अंधकार में चला गया. इसके अलावा साढ़े चार साल में हुए भ्रष्टाचार पर भी जवाब दें.
मानगढ़ धाम की सुध क्यों नहीं ली : अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि मानगढ़ धाम गोविंद गुरु की कर्मस्थली रही है, जिसका जीर्णोद्धार करने का काम भारतीय जनता पार्टी ने किया. भैरोंसिंह शेखावत की सरकार के समय वहां के प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने पर काम हुआ. इसके बाद वसुंधरा सरकार के समय मानगढ़ का निरंतर विकास किया गया. प्रदेश में जब से कांग्रेस की सरकार बनी, इन साढ़े चार साल में यहां की कोई सुध नहीं ली गई. राहुल गांधी की इस यात्रा के जरिए जनता ईमानदारी पूर्वक जवाब चाहती है.
राहुल पीड़ित परिवारों से मिलेंगे : बीजेपी की राष्ट्रीय मंत्री डॉ.अल्का गुर्जर ने भी राहुल गांधी के दौरे पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत ये बताएं कि राहुल गांधी बांसवाड़ा आ रहे हैं तो क्या वे डूंगरपुर, सलूंबर, कोटड़ी और बीकानेर के खाजूवाला में दुष्कर्म पीड़िताओं के घर भी जाएंगे ? क्या उन पीड़ित परिवारों से हालचाल पूछेंगे, जिनको उनकी कांग्रेस पार्टी की सरकार में दर्द मिला है. अल्का गुर्जर ने दावा किया कि कांग्रेस पार्टी की नेत्री शेर-बाघ देखने के लिए अलवर आती हैं, लेकिन उसी जिले में नाबालिग दुष्कर्म पीड़ित के परिवार के हाल जानने नहीं जाती हैं. ऐसे में हमारा सवाल है कि क्या राहुल अपने इस दौरे के दौरान पीड़ित परिवारों को इंसाफ दिलवाएंगे ?
क्या है मानगढ़ धाम का इतिहास : मध्यप्रदेश और गुजरात की सीमा से सटा हुआ मानगढ़ धाम बांसवाड़ा जिले में स्थित है. गोविंद गुरु जी की कर्म स्थली के रूम में इस जगह की पहचान है. बताया जाता है कि तत्कालीन अंग्रेजी सरकार ने मानगढ़ धाम पर जलियांवाला बाग से भी बड़े हत्याकांड को अंजाम दिया था. यहां मेले में मौजूद हजारों निवासियों पर अंग्रेजी सरकार ने जमकर गोलियां बरसाई और 1500 से अधिक वनवासी शहीद हो गए थे. बता दें कि 1 नवंबर 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राजस्थान में चुनावी माहौल में अपनी पहली सभा यहीं से की थी. आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में मानगढ़ धाम को लेकर अपनी एक अलग मान्यता है. इस क्षेत्र में सभा के बाद पहली बार गुजरात में बीजेपी को आदिवासियों का बड़ा समर्थन मिला था.