जयपुर. सेंट्रल आईबी दिल्ली से राजस्थान पुलिस को एक इनपुट दिया गया है, जिसमें यह बताया गया है कि दीपावली के त्यौहार पर आतंकवादी विभिन्न राज्यों में भीड़भाड़ वाले स्थानों पर आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की फिराक में हैं. सेंट्रल आईबी द्वारा मिले इनपुट के बाद राजस्थान पुलिस भी अलर्ट मोड पर आ गई है. दीपावली के त्यौहार के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्थाओं को माकूल किया गया है. पुलिस के तमाम आला अधिकारी फील्ड में घूम कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं.
दीपावली के त्यौहार पर बड़ी संख्या में पर्यटक राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर त्योहार मनाने के लिए आते हैं. पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस द्वारा इलाकों में गश्त की जा रही है. इसके साथ ही सादा वस्त्रों में भी बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को संदिग्धों पर नजर रखने व सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात किया गया है.
पढ़ें- जयपुर सर्राफा बाजार में सोने के दाम में स्थिरता, चांदी के कीमत में 150 रुपये की बढ़ोतरी
वहीं, एडीजी क्राइम बीएल सोनी ने आमजन से अपील भी की है कि यदि उन्हें उनके आसपास कोई संदिग्ध गतिविधि या वस्तु नजर आए तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें. किसी भी व्यक्ति द्वारा दी गई एक सूचना किसी भी बड़ी अनहोनी को होने से टाल सकती है. पुलिस मुख्यालय के अभय कमांड सेंटर द्वारा सभी जिलों की निगरानी की जा रही है.