ETV Bharat / state

अब प्रेमी युगल को नहीं सताएगा अनहोनी का डर, एक कॉल पर मिलेगी पुलिस की मदद, जिले से लेकर राज्य स्तरीय नोडल अधिकारियों के ये हैं मोबाइल नंबर

राजस्थान पुलिस ने शादी करने वाले प्रेमी युगलों की सुरक्षा को लेकर एक बड़ा कदम उठाया है. जिले से लेकर राज्य स्तर पर बनाए गए नोडल अधिकारियों के मोबाइल नंबर पुलिस ने जारी किए हैं. जिन पर कॉल कर प्रेमी युगल पुलिस की मदद ले सकते हैं.

अब प्रेमी युगल को नहीं सताएगा अनहोनी का डर
अब प्रेमी युगल को नहीं सताएगा अनहोनी का डर
author img

By

Published : Jul 25, 2023, 6:42 AM IST

जयपुर. अपनी मर्जी से शादी करने वाले प्रेमी युगलों की सुरक्षा को लेकर राजस्थान पुलिस ने एक बड़ा कदम उठाया है. प्रेमी युगल की सुरक्षा के लिए जिले से लेकर राज्य स्तर पर बनाए गए नोडल अधिकारी और सहायक नोडल अधिकारी के मोबाइल नंबर पुलिस ने सार्वजनिक किए हैं. जिन पर कॉल करके स्वेच्छा से शादी करने वाले वयस्क युगल पुलिस की मदद ले सकते हैं. स्वेच्छा से शादी करने वाले बालिग महिला एवं पुरुषों की सहायता वा सुरक्षा के लिए राज्य स्तर पर डीआईजी (आर्म्ड बटालियन) श्वेता धनकड़ को नोडल अधिकारी और एएसपी (क्राइम) वनीता शर्मा को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है.

एडीजी स्मिता श्रीवास्तव के अनुसार, राजस्थान उच्च न्यायालय के आदेशों की पालना में प्रेमी जोड़ों की सहायता और सुरक्षा के लिए इस साल 22 मार्च को राज्य और जिला स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं. राज्य स्तरीय नोडल अधिकारी श्वेता धनखड़ से मोबाइल नंबर 9413179228 पर और सहायक नोडल अधिकारी वनीता शर्मा से मोबाइल नंबर 9414709514 पर संपर्क किया जा सकता है. इसी तरह जिला स्तर पर भी नोडल अधिकारियों से उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क किया जा सकता है.

अजमेर रेंज के जिलों के नोडल अधिकारी व नंबर : अजमेर जिले में नोडल अधिकारी वृत्ताधिकारी छवि शर्मा (7599933000), भीलवाडा जिले में वृत्ताधिकारी राहुल जोशी (9784542904), नागौर जिले में एएसपी ताराचंद (8440877000) और टोंक जिले में एसआई नरेश कंवर (9166434044) को प्रेमी युगल सहायता और सुरक्षा के लिए कॉल कर सकते हैं.

ये हैं जयपुर कमिश्नरेट के नोडल अधिकारी : जयपुर पूर्व जिले में पुलिस निरीक्षक ममता मीणा (9414841374), जयपुर पश्चिम जिले में निरीक्षक सरोज मीणा ( 8949451840), जयपुर उत्तर जिले में आरपीएस मनोज शर्मा (9829078087), जयपुर दक्षिण जिले में निरीक्षक ममता शार्दूल (8107310811) से संपर्क कर प्रेमी जोड़े मदद ले सकते हैं.

पढ़ें Suicide in Pali : 'साथ जी नहीं सकते, साथ मर तो सकते हैं'...लिखकर प्रेमी युगल ने की खुदकुशी

जयपुर रेंज के नोडल अधिकारी, उनके मोबाइल नंबर : जयपुर ग्रामीण जिले में उप निरीक्षक लक्ष्मी (946154417), अलवर जिले में एएसआई सरिता सिंह (9928951114), भिवाड़ी जिले में एसआई रजनी कुमारी (8290038714), दौसा जिले में एसआई गीता चौधरी (9784856668), सीकर जिले में एसआई सुनिता सैनी (9636433625), झुंझुनूं जिले में नेहा अग्रवाल (9782359494) से प्रेमी युगल मदद ले सकते हैं.

यह हैं बीकानेर रेंज के नोडल अधिकारी : बीकानेर जिले में एसआई सुशीला (7062321994), हनुमानगढ जिले में एसआई ललिता (8005653360), गंगानगर जिले में निरीक्षक राजेश (9414537612), चूरू जिले में एएसपी जयसिंह तंवर (9829824476) को कॉल कर प्रेमी युगल सहायता ले सकते हैं.

भरतपुर रेंज के नोडल अधिकारी व मोबाइल नंबर : भरतपुर जिले में एसआई नरगिस खान (9785583492), सवाईमाधोपुर जिले में एएसपी राजवीर सिंह ( 9414013600), धौलपुर जिले में आरपीएस सुरेश सांखला (9828745995, 9530411600) और करौली जिले में एएसपी सुरेश जैफ (9413602306) से प्रेमी युगल मदद ले सकते हैं.

जोधपुर रेंज में यह हैं नोडल अधिकारी, मोबाइल नंबर : जोधपुर पूर्व जिले में मंजू (9414721202), जोधपुर पश्चिम जिले में एएसपी प्रेम धणदे (6350057219), जोधपुर ग्रामीण जिले में एएसपी कैलाशदान (9461838111), जैसलमेर जिले में एसआई मीनाक्षी मालवीय (9001888638), बाड़मेर जिले में आरपीएस राजीव कुमार परिहार (9414250875), पाली जिले में एएसपी भोमाराम (9414084222), सिरोही जिले में वृत्ताधिकारी दिनेश कुमार (9649534677), जालौर जिले में निरीक्षक अवधेश सांधु (7014727485, 7568981818) को प्रेमी जोड़ों की मदद के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है.

कोटा रेंज में यह हैं नोडल अधिकारी : कोटा शहर जिले में एएसपी उमा शर्मा (9414202511), कोटा ग्रामीण जिले में निरीक्षक यशोराज मीणा (9887185968), बूंदी जिले में एएसपी किशोरी लाल (9694482025), बारां जिले में निरीक्षक अखिलेश त्रिपाठी (9929305675), झालावाड जिले में एसआई कृष्णा चंद्रावत (9413101241) को प्रेमी जोड़ों की मदद के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है.

उदयपुर रेंज के नोडल अधिकारी व नंबर : उदयपुर जिले में एएसपी महेंद्र पारीक (7737205348), डूंगरपुर जिले में एएसपी निरंजन चारण (9414296644) व कांस्टेबल प्रकाश (7568809133), बांसवाडा जिले में एएसपी राजीव जोशी (9414163639), राजसमंद जिले में एएसपी शिव लाल बैरवा (9672496137), चित्तौड़गढ़ जिले में एएसपी शाहना खानम (7728079758), प्रतापगढ़ जिले में एएसपी भागचंद्र मीणा (9413352353) से प्रेमी युगल मदद ले सकते है.

जीआरपी में नोडल अधिकारी व नंबर : जीआरपी अजमेर जिले में पुलिस निरीक्षक खान मोहम्म्द (9414201920) और जीआरपी जोधपुर जिले में पुलिस निरीक्षक महेश श्रीमाली (9929292822) से संपर्क कर प्रेमी जोड़े मदद ले सकते हैं.

जयपुर. अपनी मर्जी से शादी करने वाले प्रेमी युगलों की सुरक्षा को लेकर राजस्थान पुलिस ने एक बड़ा कदम उठाया है. प्रेमी युगल की सुरक्षा के लिए जिले से लेकर राज्य स्तर पर बनाए गए नोडल अधिकारी और सहायक नोडल अधिकारी के मोबाइल नंबर पुलिस ने सार्वजनिक किए हैं. जिन पर कॉल करके स्वेच्छा से शादी करने वाले वयस्क युगल पुलिस की मदद ले सकते हैं. स्वेच्छा से शादी करने वाले बालिग महिला एवं पुरुषों की सहायता वा सुरक्षा के लिए राज्य स्तर पर डीआईजी (आर्म्ड बटालियन) श्वेता धनकड़ को नोडल अधिकारी और एएसपी (क्राइम) वनीता शर्मा को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है.

एडीजी स्मिता श्रीवास्तव के अनुसार, राजस्थान उच्च न्यायालय के आदेशों की पालना में प्रेमी जोड़ों की सहायता और सुरक्षा के लिए इस साल 22 मार्च को राज्य और जिला स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं. राज्य स्तरीय नोडल अधिकारी श्वेता धनखड़ से मोबाइल नंबर 9413179228 पर और सहायक नोडल अधिकारी वनीता शर्मा से मोबाइल नंबर 9414709514 पर संपर्क किया जा सकता है. इसी तरह जिला स्तर पर भी नोडल अधिकारियों से उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क किया जा सकता है.

अजमेर रेंज के जिलों के नोडल अधिकारी व नंबर : अजमेर जिले में नोडल अधिकारी वृत्ताधिकारी छवि शर्मा (7599933000), भीलवाडा जिले में वृत्ताधिकारी राहुल जोशी (9784542904), नागौर जिले में एएसपी ताराचंद (8440877000) और टोंक जिले में एसआई नरेश कंवर (9166434044) को प्रेमी युगल सहायता और सुरक्षा के लिए कॉल कर सकते हैं.

ये हैं जयपुर कमिश्नरेट के नोडल अधिकारी : जयपुर पूर्व जिले में पुलिस निरीक्षक ममता मीणा (9414841374), जयपुर पश्चिम जिले में निरीक्षक सरोज मीणा ( 8949451840), जयपुर उत्तर जिले में आरपीएस मनोज शर्मा (9829078087), जयपुर दक्षिण जिले में निरीक्षक ममता शार्दूल (8107310811) से संपर्क कर प्रेमी जोड़े मदद ले सकते हैं.

पढ़ें Suicide in Pali : 'साथ जी नहीं सकते, साथ मर तो सकते हैं'...लिखकर प्रेमी युगल ने की खुदकुशी

जयपुर रेंज के नोडल अधिकारी, उनके मोबाइल नंबर : जयपुर ग्रामीण जिले में उप निरीक्षक लक्ष्मी (946154417), अलवर जिले में एएसआई सरिता सिंह (9928951114), भिवाड़ी जिले में एसआई रजनी कुमारी (8290038714), दौसा जिले में एसआई गीता चौधरी (9784856668), सीकर जिले में एसआई सुनिता सैनी (9636433625), झुंझुनूं जिले में नेहा अग्रवाल (9782359494) से प्रेमी युगल मदद ले सकते हैं.

यह हैं बीकानेर रेंज के नोडल अधिकारी : बीकानेर जिले में एसआई सुशीला (7062321994), हनुमानगढ जिले में एसआई ललिता (8005653360), गंगानगर जिले में निरीक्षक राजेश (9414537612), चूरू जिले में एएसपी जयसिंह तंवर (9829824476) को कॉल कर प्रेमी युगल सहायता ले सकते हैं.

भरतपुर रेंज के नोडल अधिकारी व मोबाइल नंबर : भरतपुर जिले में एसआई नरगिस खान (9785583492), सवाईमाधोपुर जिले में एएसपी राजवीर सिंह ( 9414013600), धौलपुर जिले में आरपीएस सुरेश सांखला (9828745995, 9530411600) और करौली जिले में एएसपी सुरेश जैफ (9413602306) से प्रेमी युगल मदद ले सकते हैं.

जोधपुर रेंज में यह हैं नोडल अधिकारी, मोबाइल नंबर : जोधपुर पूर्व जिले में मंजू (9414721202), जोधपुर पश्चिम जिले में एएसपी प्रेम धणदे (6350057219), जोधपुर ग्रामीण जिले में एएसपी कैलाशदान (9461838111), जैसलमेर जिले में एसआई मीनाक्षी मालवीय (9001888638), बाड़मेर जिले में आरपीएस राजीव कुमार परिहार (9414250875), पाली जिले में एएसपी भोमाराम (9414084222), सिरोही जिले में वृत्ताधिकारी दिनेश कुमार (9649534677), जालौर जिले में निरीक्षक अवधेश सांधु (7014727485, 7568981818) को प्रेमी जोड़ों की मदद के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है.

कोटा रेंज में यह हैं नोडल अधिकारी : कोटा शहर जिले में एएसपी उमा शर्मा (9414202511), कोटा ग्रामीण जिले में निरीक्षक यशोराज मीणा (9887185968), बूंदी जिले में एएसपी किशोरी लाल (9694482025), बारां जिले में निरीक्षक अखिलेश त्रिपाठी (9929305675), झालावाड जिले में एसआई कृष्णा चंद्रावत (9413101241) को प्रेमी जोड़ों की मदद के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है.

उदयपुर रेंज के नोडल अधिकारी व नंबर : उदयपुर जिले में एएसपी महेंद्र पारीक (7737205348), डूंगरपुर जिले में एएसपी निरंजन चारण (9414296644) व कांस्टेबल प्रकाश (7568809133), बांसवाडा जिले में एएसपी राजीव जोशी (9414163639), राजसमंद जिले में एएसपी शिव लाल बैरवा (9672496137), चित्तौड़गढ़ जिले में एएसपी शाहना खानम (7728079758), प्रतापगढ़ जिले में एएसपी भागचंद्र मीणा (9413352353) से प्रेमी युगल मदद ले सकते है.

जीआरपी में नोडल अधिकारी व नंबर : जीआरपी अजमेर जिले में पुलिस निरीक्षक खान मोहम्म्द (9414201920) और जीआरपी जोधपुर जिले में पुलिस निरीक्षक महेश श्रीमाली (9929292822) से संपर्क कर प्रेमी जोड़े मदद ले सकते हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.