जयपुर. राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने पेट्रोल और डीजल पर वैट की बढ़ी हुई दरों को लेकर एक बार फिर से मोर्चा खोल दिया है. पेट्रोलियम डीलर्स ने प्रदेश में पेट्रोल-डीजल पर वैट की दरें पंजाब के समान करने की मांग की है. इसको लेकर आंदोलन की घोषणा की है. सरकार के साथ यदि आज सहमति नहीं बनती है, तो कल और परसों सुबह 10 बजे से लेकर शाम को 6 बजे तक पेट्रोल पंप बंद रहेंगे. मांग नहीं मानने पर डीलरों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की भी चेतावनी दी है. पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन ने किया आह्वान करते हुए कहा कि एंबुलेंस और इमरजेंसी वाहनों को इस दौरान छूट दी जाएगी.
सुबह 10:00 से शाम 6:00 तक रहेगा सांकेतिक बंद : राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह भाटी के मुताबिक आंदोलन के पहले चरण के तहत 13-14 सितंबर को प्रदेश के सभी जिलों में सुबह 10 से शाम 6 बजे तक पेट्रोल पंप सांकेतिक बंद रहेंगे. इसके बाद भी यदि सरकार वैट कम नहीं करती है तो 15 सितंबर से प्रदेश के सभी पेट्रोल पंप अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे.
वहीं एसोसिएशन के महासचिव शशांक कौरानी ने बताया कि पेट्रोल-डीजल पर राज्य में भारी वैट के कारण पड़ोसी राज्यों के मुकाबले 10 से 15 प्रतिशत तक बिक्री में गिरावट आ गई है. सीमावर्ती जिले श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में तो 300 से ज्यादा पेट्रोल पंप बंद हो चुके हैं. दो दिन तक प्रदेश भर में 6712 पेट्रोल पंप बंद रहने से सरकार को लगभग 48 करोड़ रुपए का नुकसान होगा. पेट्रोलियम डीलर्स का कहना है कि जब सिलेंडर सस्ता मिल सकता है तो फिर सरकार पेट्रोल पर ही क्यों भार डाल रही है.
पढ़ें वैट के विरोध में जिले के 171 पेट्रोल पंप बंद, कोई बाइक पैदल खींचता दिखा तो कोई ऑटो