ETV Bharat / state

प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा दिल्ली रवाना, प्रभारी रंधावा और संगठन महामंत्री वेणुगोपाल के साथ आज बैठक

प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की आज संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल के साथ दिल्ली में बैठक होने वाली है. जिसमें तय होगा की 85 सचिवों की नियुक्ति होल्ड या जारी होगी. इसलिए डोटासरा दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 27, 2023, 7:32 AM IST

Updated : Jun 27, 2023, 7:38 AM IST

जयपुर. राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए महज 5 महीने से भी कम समय बचा है, लेकिन अभी राजस्थान में कांग्रेस का संगठन तैयार नहीं है. ज्यादातर जिला अध्यक्ष नहीं होने के कारण अब तक जिलों की कार्यकारिणी भी नहीं गठित हो सकी है, इतना ही नहीं कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा की अनुमति से जो प्रदेश कांग्रेस का विस्तार करते हुए 85 सचिव बनाए गए थे उनकी नियुक्तियों को भी होल्ड पर डाल दिया गया. लेकिन अब राजस्थान कांग्रेस में जल्द ही संगठनात्मक नियुक्तियां होने की संभावना प्रबल हो गई है.

दरअसल संगठन में नियुक्तियों और संगठनात्मक फैसलों को लेकर आज मंगलवार को दिल्ली में अहम बैठकें होने जा रही है. इन बैठकों में शामिल होने के लिए जयपुर से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. जो पहले राजस्थान हाउस में प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और तीनों सह प्रभारियों काजी निजामुद्दीन, वीरेंद्र सिंह राठौड़ और अमृता धवन के साथ चर्चा करेंगे. इसके बाद प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल के साथ बैठक है. प्रदेश प्रभारी रंधावा और प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा की आज कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे के साथ भी मुलाकात होने की संभावना है. जिसमें वे राजस्थान के संगठन, चुनावी हालातों को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष को अवगत कराएंगे.

होल्ड किए गए 85 सचिवों की सूची पर होगा फैसला : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की आज दिल्ली में संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल के साथ बैठक होने वाली है. इसी बैठक में तय होगा कि 27 मई को जारी 85 सचिवों की सूची होल्ड रहेगी या फिर उन पर मुहर लगेगी. हालांकि संभावना इस बात की ज्यादा है कि सचिवों की सूची में कुछ बदलाव के साथ दोबारा जारी हो सकती है. तो वहीं संगठन महामंत्री के साथ होने वाली बैठक में कांग्रेस के जिला अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर भी चर्चा संभव है.

जयपुर. राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए महज 5 महीने से भी कम समय बचा है, लेकिन अभी राजस्थान में कांग्रेस का संगठन तैयार नहीं है. ज्यादातर जिला अध्यक्ष नहीं होने के कारण अब तक जिलों की कार्यकारिणी भी नहीं गठित हो सकी है, इतना ही नहीं कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा की अनुमति से जो प्रदेश कांग्रेस का विस्तार करते हुए 85 सचिव बनाए गए थे उनकी नियुक्तियों को भी होल्ड पर डाल दिया गया. लेकिन अब राजस्थान कांग्रेस में जल्द ही संगठनात्मक नियुक्तियां होने की संभावना प्रबल हो गई है.

दरअसल संगठन में नियुक्तियों और संगठनात्मक फैसलों को लेकर आज मंगलवार को दिल्ली में अहम बैठकें होने जा रही है. इन बैठकों में शामिल होने के लिए जयपुर से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. जो पहले राजस्थान हाउस में प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और तीनों सह प्रभारियों काजी निजामुद्दीन, वीरेंद्र सिंह राठौड़ और अमृता धवन के साथ चर्चा करेंगे. इसके बाद प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल के साथ बैठक है. प्रदेश प्रभारी रंधावा और प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा की आज कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे के साथ भी मुलाकात होने की संभावना है. जिसमें वे राजस्थान के संगठन, चुनावी हालातों को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष को अवगत कराएंगे.

होल्ड किए गए 85 सचिवों की सूची पर होगा फैसला : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की आज दिल्ली में संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल के साथ बैठक होने वाली है. इसी बैठक में तय होगा कि 27 मई को जारी 85 सचिवों की सूची होल्ड रहेगी या फिर उन पर मुहर लगेगी. हालांकि संभावना इस बात की ज्यादा है कि सचिवों की सूची में कुछ बदलाव के साथ दोबारा जारी हो सकती है. तो वहीं संगठन महामंत्री के साथ होने वाली बैठक में कांग्रेस के जिला अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर भी चर्चा संभव है.

पढ़ें PCC Secretaries List : AICC की रोक के बाद डोटासरा ने मानी गलती, कहा- 85 सचिव बनाने में हुई तकनीकी गलती

Last Updated : Jun 27, 2023, 7:38 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.