जयपुर @ 10.45 pm
- शिक्षा मंत्री गोविन्द डोटासरा की पत्नी SMS में भर्ती
- सुनीता डोटासरा का हुआ है पथरी का ऑपरेशन
- एसएमएस एसी कोटेज दो में भर्ती सुनीता डोटासरा
- डॉ आर के जैनव की देखरेख में चल रहा उपचार
कोटा @ 10.06 pm
- कोटा में कोचिंग छात्रा के सुसाइड का एक और मामला सामने आया
- हिमाचल प्रदेश की छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान
- बसंत विहार इलाके में रह रही थी किराए से
- कंचन बाला ने पंखे से लगाई है फांसी
- दादाबाड़ी थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और एमबीएस की मोर्चरी में रखवाया है
- मृतका के परिजनों को भी पुलिस में दे दी है सूचना
- कोटा के निजी कोचिंग से कर रही थी तैयारी
नागौर @ 10.05 pm
- नागौर का लाल कश्मीर में शहीद,
- नावां के ग्राम शिंदपुरा निवासी रामेश्वर लाल हुए शहीद,
- गत दिनों कश्मीर में हुई बर्फबारी और हिमस्खलन में दबने से हुआ निधन
- बर्फ से निकालने के बाद आज किया गया मृत घोषित,
- शहीद के गांव में मातम का माहौल,
- कल या परसों तक पहुंचेगा शहीद का पार्थिव शरीर
धौलपुर @ 7.56 pm
- पंचायत आम चुनाव 2020,
- 17 जनवरी को 4 लाख 25 हजार 998 मतदाता करेंगे मतदान,
- 117 ग्राम पंचायतों के लिए 4 लाख 25 हजार 998 मतदाता करेंगे मतदान,
- सरमथुरा पंचायत समिति की 22 ग्राम पंचायतों में 74 हजार 442 मतदाता,
- धौलपुर पंचायत समिति की 35 ग्राम पंचायतों में 1 लाख 32 हजार 568 मतदाता,
- बसेड़ी पंचायत समिति की 28 ग्राम पंचायतों के लिए 1 लाख 52 मतदाता,
- राजाखेड़ा पंचायत समिति की 32 ग्राम पंचायतों के लिए 1 लाख 18 हजार 936 मतदाता वोट डाल सकेंगे,
- जिला निर्वाचन विभाग ने तैयारियों को दिया अंतिम रूप,
- सुरक्षा के कड़े रहेंगे इंतजाम,भारी तादाद में पुलिस रहेगा तैनात,
- जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार जायसवाल ने दी जानकारी,
जयपुर @ 7.54 pm
- एसएमएस धनवंतरीओपीडी के बाथरूम में युवक-युवती अश्लील हरकत करते पकड़े
- मरीज और उनके परिजनों ने दोनों को धर दबोचा
- सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची एसएमएस चौकी पुलिस
- चौकी प्रभारी राजेंद्र प्रसाद ने युवक युवती से की पूछताछ
- दोनों को ले जाया गया मोती डूंगरी थाने
जोधपुर @ 7.14 pm
- केंद्रीय मंत्री शेखावत कल सुबह रेल मार्ग से जोधपुर आएंगे
- भाजपा के जनजागरण अभियान में शामिल होंगे
- लघु उद्योग भारती के कार्यक्रम में।शामिल होंगे
- शेखावत दोपहर करीब 3:00 बजे अमृतलाल स्टेडियम आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल होंगे
करौली @ 6.55 pm
- पंचायत चुनाव 2020,
- पहले चरण में 3 लाख 17 हजार से अधिक मतदाता चुनेंगे 92 सरपंच,
- 302 मतदान दलों का किया गया है गठन,
- 32 मतदान दल किए गए हैं आरक्षित,
- करौली,सपोटरा,मंडरायल,पंचायत समिति में होगा सरपंच और पंच का चुनाव,
बूंदी @ 6.41 pm
- जिला स्पेशल टीम की कार्रवाई
- डाबी इलाके में की सटटे की कार्रवाई
- करीब डेढ़ लाख सट्टा पकड़ा
- 12 जनो को किया गिरफ्तार
- एसपी ममता गुप्ता के निर्देशन में की गई कार्रवाई
जयपुर @ 6.12 pm
- पशु चिकित्सक वसीम होंगे बर्खास्त
- वसीम का भरतपुर से राजसमंद हुआ था तबादला
- जनवरी 2007 में हुआ था तबादला
- तबादले के बाद नहीं किया नई जगह ज्वॉइन
- बार बार पत्र भेजने के बाद भी नहीं दिया जवाब
- अब DOP ने सेवा से बर्खास्तगी की फाइल भेजी सीएमओ
जयपुर @ 5.41 pm
- जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते की कार्रवाई
- 10 बीघा सरकारी भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास किया विफल
- सड़क सीमा और सुविधा क्षेत्र की भूमि पर से हटाया अतिक्रमण
- ग्राम नटाटा में कार्रवाई कर सरकारी भूमि को कराया अतिक्रमण मुक्त
कोटा @ 5.23 pm
- अचानक बदला कोटा का मौसम
- दिनभर बादलों के छाए रहने से थी तेज सर्दी
- इसके बाद हुई मावठ, जिससे खिले किसानों के चेहरे
- तेज बारिश से बढ़ा सर्दी का अहसास
- बीते 15 मिनट से हो रही बारिश
सिरोही @ 5.17 pm
- गैस से भरा टैंकर पलटा
- माकरोडा मोड के पास की घटना
- पुलिस पहुंची मौके पर
- जिला कलेक्टर भी पहुंचे मौके पर
- लोगों को दूर रहने की हिदायत
- गैस टैंकर में नहीं हो रहा है कोई रिसाव
- बड़ा हादसा टला
जयपुर @ 4.59 pm
- बीजेपी में राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्वाचन का मामला।
- 19 और 20 जनवरी को होगी निर्वाचन की प्रक्रिया।
- राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया जाएंगे दिल्ली।
- पूनिया समेत राष्ट्रीय कार्य समिति के 25 सदस्य भी जाएंगे दिल्ली।
- 19 को होगा अध्यक्ष के लिए जेपी नड्डा का नामांकन।
- 20 जनवरी को होगी निर्वाचन की घोषणा।
जयपुर @ 4.30 pm
- फिल्म तानाजी को राजस्थान में टैक्स फ्री करने की मांग
- प्रदेश भाजपा ने की अशोक गहलोत सरकार से मांग
- भाजपा प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने की मांग
जयपुर @ 4.27 pm
- जलयोद्धा वाहिनी होगी रवाना।
- शुक्रवार को राज्यपाल कलराज मिश्र करेंगे रवाना।
- रीजनल आउटरीच ब्यूरो जयपुर द्वारा आयोजन।
- जलयोद्धा वाहिनी प्रदेश के विभिन्न जिलों में जल संरक्षण के प्रति जनचेतना फैलाएगी।
जयपुर @ 4.12 pm
- राजस्थान का रणजी में खराब प्रदर्शन
- प्रदर्शन के आधार पर कप्तान रोबिन बिष्ट को हटाया कप्तानी से
- अब अशोक मेनारिया होंगे राजस्थान रणजी टीम के कप्तान
- गुजरात के खिलाफ मेनारिया ने लगाया था शतक
चूरू @ 3.39 pm
- साल 2012 के मामले में कोर्ट ने सुनाया फैसला,
- तिहरे हत्याकांड में एडीजे कोर्ट ने सुनाया फैसला,
- हत्या की आरोपी सास रामचन्द्रो को उम्रकैद की सजा,
- 29-9-2012 को गांव देवासर मे बहु पर गर्म तेल डालकर की हत्या,
- दुधमुंही बच्ची सहित गर्भ में पल रहे शिशु की हुई थी मौत,
- मृतका इंद्रा अपनी 22 माह की बच्ची को पिला रही थी दूध,
- मामले में 12 गवाहों के साक्ष्य के बाद सुनाया फैसला
जयपुर @ 2.50 PM
- सिंधी कैंप बस स्टैंड का बदलेगा रूप
- एयरपोर्ट की तर्ज पर बनाया जाएगा सिंधी कैंप बस स्टैंड
- रोडवेज एमडी आलोक ने की फाइल अप्रूव
- रोडवेज चेयरमैन रविशंकर श्रीवास्तव आज शाम 4 बजे करेंगे सिंधी कैंप बस स्टैंड का दौरा
जयपुर @ 1.20 PM
- क्रिस्टल पाम मॉल से कूदकर युवक ने की आत्महत्या
- मॉल की 7वीं मंजिल से कूदा युवक
- मौके पर पहुंची पुलिस
- फिलहाल युवक की नहीं हुई शिनाख्त
भरतपुर @ 12.57 PM
- मेवात के पहाड़ी थाने के गांव सालपुर में फायरिंग में युवक की मौत
- मोबाइल को लेकर हुआ था दोनों पक्षों में विवाद
- राहुल नाम के युवक ने मारी है गोली
- पिता को बंधक बनाकर मारपीट करने से था नाराज
- फायरिंग में सलीम की मौत
जयपुर @ 12.30
- शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा की ईमेल आईडी हुई हैक
- मंत्री डोटासरा ने ट्विटर पर ट्वीट कर दी जानकारी
- मंत्री की ईमेल से सुबह 3.50 पर सभी को एक मेल पहुंचा
- मंत्री ने ट्वीट और व्हाट्सएप के माध्यम से सभी को ईमेल डिलीट करने को कहा
- इस एक्टिविटी के खिलाफ साइबर सिक्योरिटी में शिकायत दर्ज करवाई गई
जयपुर @ 12.06 PM
- जयपुर जिला क्रिकेट संघ को लेकर बड़ी खबर
- संघ के नए चुनाव कराने का हुआ एलान
- महेश जोशी की अध्यक्षता में हुआ फैसला
- जल्द घोषित किया जाएगा चुनावी कार्यक्रम
- जयपुर क्रिकेट में होंगे मध्यावधि चुनाव
जयपुर @ 11.45 AM
- खड्डा बस्ती की जमीन पर जेडीए की कार्रवाई का विरोध
- बस्ती वाले उतरे विरोध की राह पर
- आदर्श नगर में बैठे अनिश्चितकालीन धरने पर
जयपुर @ 11.20 AM
- राजस्थान बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षा आज से
- बोर्ड पूरे राज्य के परीक्षा केन्द्रों पर रखेगा अपनी पैनी नजर
- बोर्ड की ओर से बनाई गई विशेष टीम
- टीम करेगी परीक्षा केन्द्रों को निरीक्षण
जयपुर @ 9.22 AM
- सुबह उठते ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का कांग्रेस और सरकार पर वार
- ट्विटर के जरिए किया वार
- लिखा- आज फिर कुर्सी की तमन्ना है झगड़े का इरादा है
बीकानेर @ 9.18 AM
- निजी बिजली कंपनी बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड का विरोध हो रहा तेज
- आज कांग्रेस नेता गोपाल गहलोत की अगुवाई में निकलेगा पैदल मार्च
- कांग्रेस समर्थित पार्षद पर मुकदमे का है विरोध
- पार्षद पर राजकार्य बाधा का दर्ज कराया कम्पनी ने मुकदमा
- कोर्ट ने भेजा था पार्षद नन्दकिशोर को जेल
- बीते दिन कांग्रेसी पार्षदों ने कंपनी के मुख्यालय पर जलाया था किया था विरोध
जयपुर @ 9.00 AM
- विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी आज से 17 जनवरी तक रहेंगे लखनऊ दौरे पर
- राष्ट्रमंडल संसदीय संघ भारत क्षेत्र के सातवें सम्मेलन में करेंगे शिरकत
- 18 जनवरी को वापस जयपुर लौटने का है कार्यक्रम
- विधानसभा सचिव प्रमिल माथुर भी रहेंगे साथ
जयपुर @ 8.13 AM
- सूर्य की उपासना, स्नान-दान का पावन पर्व
- गलताजी में उमड़े श्रद्धालु
- सरोवर में डुबकी लगाकर कमा रहे पुण्य
- उसके बाद करेंगे दान-पुण्य
जयपुर @ 7.00 AM
- प्रदेश में स्मार्ट सिटी के तहत हो रहे कामकाजों से नाराज केंद्र सरकार
- प्रदेश के सांसदों ने की है स्मार्ट सिटी में मनमर्जी से काम करने की शिकायत
- अब बुधवार यानी आज जयपुर आ रहे केंद्र सरकार के संयुक्त सचिव
- चारों स्मार्ट सिटी सीईओ से की जाएगी वार्ता