CM अशोक गहलोत आज जैतारण और मुरैना के दौरे पर, कांग्रेस प्रभारी और पीसीसी चीफ भी रहेंगे साथ
सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) आज जैतारण जाएंगे. वहां कांग्रेस कार्यकर्ता मोहब्बत सिंह के असामयिक निधन पर उनके निवास पर संवेदना व्यक्त करेंगे. साथ ही मुरैना (मध्यप्रदेश) में जौरा आश्रम में डॉ. एस.एन. सुब्बाराव के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय माकन भी मौजूद रहेंगे.
जयपुर: दुनिया के तीसरे सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम की आज रखी जाएगी नींव
दुनिया के तीसरे सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम की आज जयपुर में नींव रखी जाएगी. राजधानी जयपुर के चोंप में यह स्टेडियम बनाया जाएगा. स्टेडियम का आज भूमि पूजन का कार्यक्रम होगा. इस दौरान आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत भी मौजूद रहेंगे.
राजस्थान: भाजपा के हल्ला बोल कार्यक्रम की आज होगी शुरुआत
धरियावद और वल्लभनगर उपचुनाव का शोरगुल थमने के बाद आज से भाजपा के हल्ला बोल कार्यक्रम की शुरुआत होगी. प्रदेश के सभी उपखंड मुख्यालय में प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. भाजपा ने दिसंबर तक बड़े आंदोलन की रूपरेखा बनाई है.
उपचुनाव: वल्लभनगर और धरियावद में आज से उम्मीदवार घर-घर कर सकेंगे जनसंपर्क
राजस्थान की दो विधानसभा सीटों पर 30 नवंबर को मतदान होना है. दोनों सीटों पर बुधवार से चुनावी शोर थम जाएगा. आज से वल्लभनगर और धरियावद सीट पर उम्मीदवार डोर-डू-डोर प्रचार कर सकेंगे. उम्मीदवार 5 व्यक्तियों के साथ जनसंपर्क कर सकेंगे.
पाक विस्थापित परिवारों को आज मिलेगी भारतीय नागरिकता
पाकिस्तान की यातना से प्रताड़ित होकर अपने वतन लौटे पाक विस्थापितों को बाड़मेर में आज विशेष कैंप लगाकर भारतीय नागरिकता प्रदान की जाएगी. इस कैंप में सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहेंगे.
गुजरात दौरे पर राष्ट्रपति: आवास योजना के लाभार्थियों को सौपेंगे चाबियां
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) आज यानी 28 से 30 अक्टूबर तक गुजरात के दौरे पर रहेंगे, इस दौरान वह प्रधानमंत्री आवास योजना के कुछ लाभार्थियों को उनके आवास की चाबियां देंगे और रामकथा वाचक मुरारी बापू से मिलेंगे. गांधीनगर में राष्ट्रपति के आगामी दौरे की जानकारी देते हुए गुजरात के शिक्षा मंत्री जीतू वघानी ने बताया कि कोविंद आज दोपहर अहमदाबाद हवाई अड्डे पहुंचेंगे.
ASEAN-India Summit: प्रधानमंत्री मोदी आज सम्मेलन को करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 18वें आसियान-भारत सम्मेलन (ASEAN-India Summit) को वीडियो लिंक के जरिये संबोधित करेंगे. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच सामरिक साझेदारी की समीक्षा होगी.साथ ही कोरोना के बाद आर्थिक सुधारों के चलते व्यापार और निवेश के क्षेत्र में हुई प्रगति पर चर्चा होगी.
शाह से मिलेंगे कैप्टन: कृषि कानूनों पर तलाशेंगे समाधान
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amrindra Singh) आज नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे. दोनों नेता किसान आंदोलन और कृषि कानूनों पर चर्चा करेंगे. राजनीतिक लिहाज से कैप्टन और शाह की इस मुलाकात को बेहद अहम माना जा रहा है.
राम रहीम : बेअदबी मामले में हाईकोर्ट करेगा सुनवाई
श्री गुरुग्रंथ साहिब जी के पावन स्वरूप की बेअदबी मामले में गुरमीत राम रहीम (Gurmeet Ram Rahim) पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. फरीदकोट की अदालत से गुरमीत राम रहीम को प्रोडक्शन वारंट पर लाने के आदेश के बाद राम रहीम ने अग्रिम जमानत के लिए याचिका डाली थी. हाईकोर्ट में इस याचिका पर आज इसी पर सुनवाई होगी.
Aryan Khan Drug Case: नहीं मिली जमानत, आज फिर होगी सुनवाई
आर्यन खान ड्रग्स केस (Aryan Khan Drug Case) में बॉम्बे हाईकोर्ट में आज फिर सुनवाई होगी. कल इस मामले में घंटों बहस हुई. इस मामले में अब तक आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा की तरफ से दलीलें रखी जा चुकी हैं. अब आज एनसीबी (NCB) की तरफ से ASG अनिल सिंह जिरह करेंगे.