सीएम गहलोत का चूरू दौरा
सीएम अशोक गहलोत आज चूरू जिले के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे सरदारशहर विधायक भंवरलाल शर्मा के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे.
![Rajasthan news today](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/1_1010newsroom_1665365209_482.jpg)
सचिन पायलट का हाड़ौती दौरा
सचिन पायलट 10 अक्टूबर को हाड़ौती के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे जिसमें वह सुबह नई दिल्ली से कोटा के लिए ट्रेन से रवाना होंगे. कोटा वे दोपहर सवा एक बजे पहुंचेंगे जहां पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे. कोटा जंक्शन पर करीब एक दर्जन से ज्यादा नेता उनका स्वागत करेंगे. कोटा के बाद पायलट सड़क मार्ग से झालावाड़ के लिए रवाना होंगे. जहां शाम 4 बजे आयोजित अखिल भारतीय अहिर यादव महासभा के संभागीय प्रतिभा सम्मान समारोह में भाग लेंगे. कोटा जंक्शन, जगपुरा, मोरू चौराहा दरा व झालावाड़ में भी कई जगह स्वागत कार्यक्रम कार्यकर्ताओं ने रखा है. इसके बाद वे झालावाड़ से सड़क मार्ग के जरिए जयपुर रवाना होंगे.
![Rajasthan news today](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/2_1010newsroom_1665365209_408.jpg)
वसुंधरा राजे का बीकानेर दौरा
राजस्थान की पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे आज बीकानेर दौरे पर रहेंगी. इस दौरान वे कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी.
![Rajasthan news today](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3_1010newsroom_1665365209_440.jpg)
सतीश पूनिया का बारां दौरा
सतीश पूनिया आज कोटा से बारां के लिए रवाना होंगे और बारां ताथेड़ में भाजपा कोटा देहात के कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे. इस दिन दोपहर को 12 बजे संयुक्त मोर्चा सम्मेलन को भी संबोधित करने का कार्यक्रम है. इसी तरह दोपहर 3 बजे बारां कन्या महाविद्यालय में छात्रसंघ शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे और शाम 5 बजे बारां से जयपुर के लिए रवाना हो जाएंगे.
![Rajasthan news today](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4_1010newsroom_1665365209_758.jpg)
मौसम अपडेट: 3 संभागों में बारिश की संभावना
राजस्थान के तीन संभागों में आज बारिश की संभावना है. विभाग ने आज जयपुर, भरतपुर और कोटा संभागों में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
![Rajasthan news today](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5_1010newsroom_1665365210_874.jpg)
पीएम मोदी का गुजरात दौरा
पीएम नरेंद्र मोदी आज गुजरात दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे भरूच में 8,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे.
जेपी नड्डा आज सोलन में
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज सोलन के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे सोलन में पंच परमेश्वर सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे.
विधि आयोग प्रमुख की नियुक्ति को लेकर सुनवाई
विधि आयोग प्रमुख की नियुक्ति को लेकर केंद्र को निर्देश जारी करने की मांग वाली याचिका पर 10 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. प्रधान न्यायाधीश यू यू ललित और न्यायमूर्ति एस रवींद्र भट की पीठ मामले की सुनवाई करेगी.
संजय राउत की जमानत याचिका पर सुनवाई
पात्रा चॉल भूमि घोटाला मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत की जमानत याचिका पर आज सुनवाई होगी.
![Rajasthan news today](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9_1010newsroom_1665365210_501.jpg)
आम बजट 2023-24 बनाने की कवायद होगी शुरू
वित्त वर्ष 2023-24 के लिए आम बजट बनाने की कवायद सोमवार से शुरू करने जा रही है. बजट प्रक्रिया की शुरुआत विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के साथ चालू वित्त वर्ष 2022-23 के व्यय के संशोधित अनुमानों (Revised Estimates of Expenditure) और 2023-24 के लिए कोष की जरूरत पर विचार-विमर्श के साथ शुरू होगी. सोमवार को पहले दिन पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, श्रम और रोजगार मंत्रालय, सूचना और प्रसारण मंत्रालय, सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय और युवा मामले और खेल मंत्रालय के साथ संशोधित अनुमानों पर बैठकें होंगी.
![Rajasthan news today](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10_1010newsroom_1665365210_451.jpg)