ETV Bharat / state

बानसूर : कानूनगो अशोक गुर्जर रिश्वत लेते चढ़ा ACB के हत्थे... - पायलट का कोटा दौरा

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 10, 2022, 10:35 AM IST

Updated : Oct 10, 2022, 6:23 PM IST

18:21 October 10

बानसूर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई

बानसूर की ग्राम पंचायत नांगल लाखा के गांव बासड़ा में कानूनगो अशोक गुर्जर को एसीबी की टीम ने किया ट्रैप

कानूनगो ने परिवादी से जमाबंदी में लोन हटाने की एवज में 11 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी.

परिवादी ने 11 हजार रुपए दिए. रुपये देते समय अलवर एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय मीणा के नेतृत्व में की गई कार्रवाई.

एसीबी की टीम अभी कर रही है कार्रवाई

17:04 October 10

करौली में बड़ा हादसा...

मिट्टी ढाय गिरने से हुआ बड़ा हादसा

घटनास्थल पर पुलिस टीम हुई रवाना

तीन बच्चियां और दो महिलाओं की मौत की सूचना के साथ 3-4 लोगों के घायल होने की भी है खबर

सपोटरा के सिमिर खो गांव की बताई जा रही है घटना

14:04 October 10

प्रजापत समाज ने किया सरदारपुरा थाने का घेराव

जोधपुर- प्रजापत समाज ने किया सरदारपुरा थाने का घेराव

प्रजापति युवा शक्ति संगठन की मांग समाज के लोगों के विरूद्ध दर्ज एफआईआर वापस ले पुलिस

गत दिनों समाज के लोगों बिना अनुमति के ने रै​ली निकाल किया था प्रदर्शन

शहर में धारा 144 लगी है पुलिस ने उल्लंघन मान दर्ज किया था मामला

10:30 October 10

Rajasthan Breaking News

सचिन पायलट आज हाड़ौती के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे. वे जयपुर से कोटा के लिए रवाना हो गए हैं. कोटा वे दोपहर सवा एक बजे पहुंचेंगे जहां पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे. कोटा जंक्शन पर करीब एक दर्जन से ज्यादा नेता उनका स्वागत करेंगे. कोटा के बाद पायलट सड़क मार्ग से झालावाड़ के लिए रवाना होंगे. जहां शाम 4 बजे आयोजित अखिल भारतीय अहिर यादव महासभा के संभागीय प्रतिभा सम्मान समारोह में भाग लेंगे. कोटा जंक्शन, जगपुरा, मोरू चौराहा दरा व झालावाड़ में भी कई जगह स्वागत कार्यक्रम कार्यकर्ताओं ने रखा है. इसके बाद वे झालावाड़ से सड़क मार्ग के जरिए जयपुर रवाना होंगे.

पढ़ें पूरी खबर- Rajasthan Politics: सियासी शांति के बीच हाड़ोती से हुंकार भरेंगे पायलट, गहलोत खेमे के नेताओं ने बनाई दूरी

18:21 October 10

बानसूर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई

बानसूर की ग्राम पंचायत नांगल लाखा के गांव बासड़ा में कानूनगो अशोक गुर्जर को एसीबी की टीम ने किया ट्रैप

कानूनगो ने परिवादी से जमाबंदी में लोन हटाने की एवज में 11 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी.

परिवादी ने 11 हजार रुपए दिए. रुपये देते समय अलवर एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय मीणा के नेतृत्व में की गई कार्रवाई.

एसीबी की टीम अभी कर रही है कार्रवाई

17:04 October 10

करौली में बड़ा हादसा...

मिट्टी ढाय गिरने से हुआ बड़ा हादसा

घटनास्थल पर पुलिस टीम हुई रवाना

तीन बच्चियां और दो महिलाओं की मौत की सूचना के साथ 3-4 लोगों के घायल होने की भी है खबर

सपोटरा के सिमिर खो गांव की बताई जा रही है घटना

14:04 October 10

प्रजापत समाज ने किया सरदारपुरा थाने का घेराव

जोधपुर- प्रजापत समाज ने किया सरदारपुरा थाने का घेराव

प्रजापति युवा शक्ति संगठन की मांग समाज के लोगों के विरूद्ध दर्ज एफआईआर वापस ले पुलिस

गत दिनों समाज के लोगों बिना अनुमति के ने रै​ली निकाल किया था प्रदर्शन

शहर में धारा 144 लगी है पुलिस ने उल्लंघन मान दर्ज किया था मामला

10:30 October 10

Rajasthan Breaking News

सचिन पायलट आज हाड़ौती के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे. वे जयपुर से कोटा के लिए रवाना हो गए हैं. कोटा वे दोपहर सवा एक बजे पहुंचेंगे जहां पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे. कोटा जंक्शन पर करीब एक दर्जन से ज्यादा नेता उनका स्वागत करेंगे. कोटा के बाद पायलट सड़क मार्ग से झालावाड़ के लिए रवाना होंगे. जहां शाम 4 बजे आयोजित अखिल भारतीय अहिर यादव महासभा के संभागीय प्रतिभा सम्मान समारोह में भाग लेंगे. कोटा जंक्शन, जगपुरा, मोरू चौराहा दरा व झालावाड़ में भी कई जगह स्वागत कार्यक्रम कार्यकर्ताओं ने रखा है. इसके बाद वे झालावाड़ से सड़क मार्ग के जरिए जयपुर रवाना होंगे.

पढ़ें पूरी खबर- Rajasthan Politics: सियासी शांति के बीच हाड़ोती से हुंकार भरेंगे पायलट, गहलोत खेमे के नेताओं ने बनाई दूरी

Last Updated : Oct 10, 2022, 6:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.