ETV Bharat / state

Vande Bharat In Jaipur: अब दो घंटे में होगा जयपुर से दिल्ली का सफर, मार्च से पहले मिलेगी वंदे भारत - ETV Bharat Rajasthan News

प्रदेशवासियों को जल्द ही वंदे भारत ट्रेन की सौगात (Rajasthan First Vande Bharat Train) मिलेगी. मार्च 2023 से पहले जयपुर और दिल्ली के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस रेल सेवा शुरू हो सकती है. जिसके बाद दोनों शहरों की दूरी दो घंटे में पूरा हो सकेगी.

Vande Bharat Train In Jaipur
Vande Bharat Train In Jaipur
author img

By

Published : Jan 12, 2023, 8:00 PM IST

Updated : Jan 12, 2023, 8:27 PM IST

जयपुर. प्रदेश वासियों को इस साल मार्च से पहले वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने वाली है. इसके बाद जयपुर से दिल्ली के बीच का सफर दो घंटे में तय हो सकेगा. जयपुर सांसद रामचरण बोहरा ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर रेल सुविधाओं के विकास संबंधित विभिन्न मांगों पर विस्तृत चर्चा की. मुलाकात के बाद सांसद बोहरा ने बताया कि रेल मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया है कि मार्च से पहले राजस्थान को वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिल जाएगी.

दो घंटे हुई मुलाकात : सांसद रामचरण बोहरा ने नई दिल्ली में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर करीब दो घंटे तक चर्चा की. बैठक मे जयपुर के लिए करीब 900 करोड़ की सौगातों पर रेल मंत्री ने सहमति दी है. मार्च 2023 से पहले जयपुर और दिल्ली के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस रेल सेवा शुरू होगी. इसके बाद दो घंटों से भी कम समय मे जयपुर से दिल्ली का सफर पूरा हो जाएगा. हाल ही में रेलवे मंत्रालय की ओर से भारत के 50 स्टेशनों को विश्वस्तरीय सुविधाओं से सुसज्जित करने की घोषणा की थी. सांसद बोहरा से मुलाकात के बाद जयपुर के सांगानेर स्टेशन को भी इनमें शामिल करने के लिए रेल मंत्री ने सहमति दी है.

पढ़ें. Vande Bharat Express: इंदौर-जयपुर के बीच चलेगी वंदे भारत ट्रेन, देखें टाइम टेबल

जयपुर-सवाई माधोपुर लाइन का दोहरीकरण : रेल मंत्रालय की ओर से जयपुर से सवाई माधोपुर के बीच रेलवे लाइन का दोहरीकरण किया जाएगा. इससे ट्रेनें बिना अनावश्यक रुके, बिना विलंब के डेस्टिनेशन तक पहुंचेगी. जयपुर में डिग्गी-मालपुरा रोड पर स्थित क्रॉसिंग पर अंडरपास बनाया जाएगा, इससे अक्सर लगने वाले जाम से निजाद मिलेगी. इस क्रॉसिंग पर आए दिन जाम का सामना करना पड़ता है.

इसके अलावा खातीपुरा रेलवे स्टेशन को नवीनीकरण एवं पुनर्विकास के लिए चुना गया है. यह स्टेशन विश्वस्तरीय तकनीक एवं सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा. बोहरा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व मे संपूर्ण भारत में रेलवे विकास को अग्रणी स्थान मिला है. जयपुर में भी रेलवे में अभूतपूर्व विकास कार्य संभव हो पाए हैं. इसके लिए सांसद बोहरा ने प्रधानमंत्री मोदी एवं रेल मंत्री काे धन्यवाद दिया.

आगामी योजनाओं पर विचार : बोहरा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार राजस्थान के विकास को लेकर काम कर रही है. आने वाले बजट में भी प्रदेश को कई और सौगातें केंद्र सरकार से मिलेंगी. प्रदेश की आगामी कार्य योजना को लेकर भी विस्तार से केंद्रीय नेताओं के साथ में चर्चा हुई है. बोहरा-वैष्णव की मुलाकात के दौरान केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी भी मौजूद रहे.

जयपुर. प्रदेश वासियों को इस साल मार्च से पहले वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने वाली है. इसके बाद जयपुर से दिल्ली के बीच का सफर दो घंटे में तय हो सकेगा. जयपुर सांसद रामचरण बोहरा ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर रेल सुविधाओं के विकास संबंधित विभिन्न मांगों पर विस्तृत चर्चा की. मुलाकात के बाद सांसद बोहरा ने बताया कि रेल मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया है कि मार्च से पहले राजस्थान को वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिल जाएगी.

दो घंटे हुई मुलाकात : सांसद रामचरण बोहरा ने नई दिल्ली में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर करीब दो घंटे तक चर्चा की. बैठक मे जयपुर के लिए करीब 900 करोड़ की सौगातों पर रेल मंत्री ने सहमति दी है. मार्च 2023 से पहले जयपुर और दिल्ली के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस रेल सेवा शुरू होगी. इसके बाद दो घंटों से भी कम समय मे जयपुर से दिल्ली का सफर पूरा हो जाएगा. हाल ही में रेलवे मंत्रालय की ओर से भारत के 50 स्टेशनों को विश्वस्तरीय सुविधाओं से सुसज्जित करने की घोषणा की थी. सांसद बोहरा से मुलाकात के बाद जयपुर के सांगानेर स्टेशन को भी इनमें शामिल करने के लिए रेल मंत्री ने सहमति दी है.

पढ़ें. Vande Bharat Express: इंदौर-जयपुर के बीच चलेगी वंदे भारत ट्रेन, देखें टाइम टेबल

जयपुर-सवाई माधोपुर लाइन का दोहरीकरण : रेल मंत्रालय की ओर से जयपुर से सवाई माधोपुर के बीच रेलवे लाइन का दोहरीकरण किया जाएगा. इससे ट्रेनें बिना अनावश्यक रुके, बिना विलंब के डेस्टिनेशन तक पहुंचेगी. जयपुर में डिग्गी-मालपुरा रोड पर स्थित क्रॉसिंग पर अंडरपास बनाया जाएगा, इससे अक्सर लगने वाले जाम से निजाद मिलेगी. इस क्रॉसिंग पर आए दिन जाम का सामना करना पड़ता है.

इसके अलावा खातीपुरा रेलवे स्टेशन को नवीनीकरण एवं पुनर्विकास के लिए चुना गया है. यह स्टेशन विश्वस्तरीय तकनीक एवं सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा. बोहरा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व मे संपूर्ण भारत में रेलवे विकास को अग्रणी स्थान मिला है. जयपुर में भी रेलवे में अभूतपूर्व विकास कार्य संभव हो पाए हैं. इसके लिए सांसद बोहरा ने प्रधानमंत्री मोदी एवं रेल मंत्री काे धन्यवाद दिया.

आगामी योजनाओं पर विचार : बोहरा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार राजस्थान के विकास को लेकर काम कर रही है. आने वाले बजट में भी प्रदेश को कई और सौगातें केंद्र सरकार से मिलेंगी. प्रदेश की आगामी कार्य योजना को लेकर भी विस्तार से केंद्रीय नेताओं के साथ में चर्चा हुई है. बोहरा-वैष्णव की मुलाकात के दौरान केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी भी मौजूद रहे.

Last Updated : Jan 12, 2023, 8:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.