जयपुर. राजस्थान आवासन मंडल इस मानसून 90 हजार से ज्यादा पेड़ लगाएगा. विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर आवासन आयुक्त ने अगस्त महीने से पहले प्लांटेशन का काम पूरा करने के निर्देश दिए. ये वृक्षारोपण जयपुर सहित प्रदेशभर में चल रही विभिन्न आवासीय योजनाओं में लगाए जाएंगे.
पर्यावरण दिवस के मौके पर राजधानी सहित प्रदेश भर में वृक्षारोपण और पौधारोपण के कई आयोजन हुए वन विभाग से लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बढ़-चढ़कर इसमें भाग भी लिया. निगम प्रशासन की ओर से भी वृक्षारोपण और पेड़ों पर परिंडे बांध हरित जयपुर का संकल्प दोहराया. इस कड़ी में राजस्थान आवासन मंडल भी पीछे नहीं रहा. आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों को इस मानसून 90 हजार से ज्यादा प्लांटेशन करने के लिए सभी टेंडर आगामी 15 जून तक और 25 से 30 जून तक वर्क आर्डर जारी करने के निर्देश दिए.
पढ़ेंः Plantation in Bharatpur : इस बार अधिक पौधारोपण का लक्ष्य, 10 नर्सरी में तैयार हो रहे 19 लाख पौधे
उन्होंने अधिकारियों को अगस्त महीने से पहले प्लांटेशन कार्य पूरा करने के भी सख्त निर्देश दिए. आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि आगामी मानसून तक जयपुर की लाइफ लाइन बन चुके सिटी पार्क में 20 हजार से ज्यादा पेड़-पौधे लगाए जाएंगे. इसी तरह इंदिरा गांधी नगर स्थित गंगा मार्ग पर रेलवे लाइन के पास मियावाकी पद्धति से 15 हजार से ज्यादा पेड़ लगा ग्रीन कॉरिडोर बनाया जाएगा. इसके अलावा प्रदेश की सभी आवासीय योजनाओं में पौधारोपण का काम जुलाई महीने तक किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि जोधपुर की बडली आवासीय योजना में 10000, बीकानेर की शिवबाड़ी आवासीय योजना में 5000, उदयपुर में 3000, जोधपुर (द्वितीय) में 2000, अलवर और कोटा आवासीय योजनाओं में 1-1 हजार पेड़ पौधे लगाए जाएंगे. जबकि जयपुर की विभिन्न स्कीमों में 10000 से ज्यादा पौधे लगाने के निर्देश दिए गए हैं. आपको बता दें कि इन योजनाओं में छायादार और फल-फूलदार पेड़-पौधे लगाए जाएंगें, ताकि आमजन को गर्मी की तपिश से बचने के लिए छाया मिल सके. बीते वर्षों में भी बोर्ड की ओर से 46 हजार वृक्षारोपण किया गया था. इनमें से ज्यादातर वृक्ष जीवित हैं.