ETV Bharat / state

सौम्या गुर्जर को बर्खास्त करने का आदेश रद्द, चुनाव प्रक्रिया पर रोक - Rajasthan High Court on Saumya Gurjar

राजस्थान हाईकोर्ट ने जयपुर ग्रेटर निगम मेयर पद से सौम्या गुर्जर को बर्खास्त करने वाला 27 सितंबर का आदेश रद्द कर दिया (Rajasthan HC On Saumya Gurjar) है. हाईकोर्ट ने नए सिरे से आदेश जारी करने के आदेश दिए हैं. वहीं, राज्य निर्वाचन आयोग का कहना है कि लिखित आदेश आने के बाद आयोग चुनाव प्रक्रिया रद्द करने के बारे में फैसला लेगा.

Rajasthan HC On Saumya Gurjar
सौम्या गुर्जर
author img

By

Published : Nov 10, 2022, 12:59 PM IST

Updated : Nov 10, 2022, 10:20 PM IST

जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट ने सौम्या गुर्जर (Rajasthan HC On Saumya Gurjar) को राहत देते हुए राज्य सरकार के 27 सितंबर के उस आदेश को रद्द कर दिया है जिसके तहत राज्य सरकार ने सौम्या गुर्जर को मेयर पद से बर्खास्त कर दिया था. जस्टिस महेंद्र गोयल ने यह आदेश सौम्या गुर्जर की याचिका को निस्तारित करते हुए दिए. अदालत ने अपने आदेश में कहा कि राज्य सरकार ज्यूडिशियल इन्क्वायरी के आधार पर सौम्या को नए सिरे से नोटिस जारी करे और सौम्या का पक्ष सुनकर नए सिरे से आदेश जारी करे.

सुबह सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट की ओर से राज्य सरकार के अतिरिक्त महाधिवक्ता अनिल मेहता को कहा गया कि वह आधे घंटे में सौम्या गुर्जर का बर्खास्तगी आदेश को वापस ले और उन्हें नए सिरे से आदेश जारी करें. इसके बाद हुई सुनवाई में अतिरिक्त महाधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि सरकार ने सौम्या गुर्जर को नए सिरे से नोटिस देना तय किया है. इस पर अदालत ने दोनों पक्षों को सुनकर सौम्या गुर्जर को बर्खास्त करने के आदेश को निरस्त कर दिया है.

अदालत ने स्पष्ट किया है कि जब सौम्या को हटाने वाला राज्य सरकार का 27 सितंबर का आदेश ही अब अस्तित्व में नहीं है तो फिर ग्रेटर नगर निगम के मेयर पद के लिए चुनाव करवाए जाने का भी कोई औचित्य नहीं है और ना ही इसके लिए अभी चुनाव हो सकते हैं.

राज्य निर्वाचन आयोग को लिखित आदेश का इंतजार- प्रकरण को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग आदेश का इंतजार कर रहा है. आयुक्त मधुकर गुप्ता ने कहा कि आदेश की प्रति आने के बाद कोई फैसला लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि आदेश आने के बाद आयोग चुनाव प्रक्रिया रद्द करने के बारे में फैसला लेगा. गुप्ता ने कहा कि हमने जब चुनाव प्रक्रिया शुरू की थी तब भी सरकार के लिखित आदेश पर की थी. इसलिए बिना लिखित आदेश के कोई निर्णय नहीं करेंगे. लिखित आदेश के बाद विधिसम्मत प्रक्रिया अपनाई जाएगी.

पढ़ें- Mayor Election: सौम्या गुर्जर मामले में सुनवाई गुरुवार के लिए टली

गौरतलब है कि ग्रेटर निगम के तत्कालीन आयुक्त यज्ञ मित्र देव सिंह से अभद्रता के मामले में राज्य सरकार ने सौम्या गुर्जर को मेयर पद से बर्खास्त करते हुए छह साल के लिए चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी थी.

पढ़ें- ग्रेटर निगम की मुखिया सौम्या गुर्जर को किया बर्खास्त, बोली- संघर्ष जारी रहेगा

जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट ने सौम्या गुर्जर (Rajasthan HC On Saumya Gurjar) को राहत देते हुए राज्य सरकार के 27 सितंबर के उस आदेश को रद्द कर दिया है जिसके तहत राज्य सरकार ने सौम्या गुर्जर को मेयर पद से बर्खास्त कर दिया था. जस्टिस महेंद्र गोयल ने यह आदेश सौम्या गुर्जर की याचिका को निस्तारित करते हुए दिए. अदालत ने अपने आदेश में कहा कि राज्य सरकार ज्यूडिशियल इन्क्वायरी के आधार पर सौम्या को नए सिरे से नोटिस जारी करे और सौम्या का पक्ष सुनकर नए सिरे से आदेश जारी करे.

सुबह सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट की ओर से राज्य सरकार के अतिरिक्त महाधिवक्ता अनिल मेहता को कहा गया कि वह आधे घंटे में सौम्या गुर्जर का बर्खास्तगी आदेश को वापस ले और उन्हें नए सिरे से आदेश जारी करें. इसके बाद हुई सुनवाई में अतिरिक्त महाधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि सरकार ने सौम्या गुर्जर को नए सिरे से नोटिस देना तय किया है. इस पर अदालत ने दोनों पक्षों को सुनकर सौम्या गुर्जर को बर्खास्त करने के आदेश को निरस्त कर दिया है.

अदालत ने स्पष्ट किया है कि जब सौम्या को हटाने वाला राज्य सरकार का 27 सितंबर का आदेश ही अब अस्तित्व में नहीं है तो फिर ग्रेटर नगर निगम के मेयर पद के लिए चुनाव करवाए जाने का भी कोई औचित्य नहीं है और ना ही इसके लिए अभी चुनाव हो सकते हैं.

राज्य निर्वाचन आयोग को लिखित आदेश का इंतजार- प्रकरण को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग आदेश का इंतजार कर रहा है. आयुक्त मधुकर गुप्ता ने कहा कि आदेश की प्रति आने के बाद कोई फैसला लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि आदेश आने के बाद आयोग चुनाव प्रक्रिया रद्द करने के बारे में फैसला लेगा. गुप्ता ने कहा कि हमने जब चुनाव प्रक्रिया शुरू की थी तब भी सरकार के लिखित आदेश पर की थी. इसलिए बिना लिखित आदेश के कोई निर्णय नहीं करेंगे. लिखित आदेश के बाद विधिसम्मत प्रक्रिया अपनाई जाएगी.

पढ़ें- Mayor Election: सौम्या गुर्जर मामले में सुनवाई गुरुवार के लिए टली

गौरतलब है कि ग्रेटर निगम के तत्कालीन आयुक्त यज्ञ मित्र देव सिंह से अभद्रता के मामले में राज्य सरकार ने सौम्या गुर्जर को मेयर पद से बर्खास्त करते हुए छह साल के लिए चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी थी.

पढ़ें- ग्रेटर निगम की मुखिया सौम्या गुर्जर को किया बर्खास्त, बोली- संघर्ष जारी रहेगा

Last Updated : Nov 10, 2022, 10:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.