जयपुर. केन्द्र सरकार के विधि व न्याय विभाग ने शनिवार को एक नोटिफिकेशन जारी कर राजस्थान हाईकोर्ट के सीजे पंकज मित्थल को सुप्रीम कोर्ट में जज नियुक्त किया है. सीजे मित्थल ने 14 अक्टूबर 2022 को राजस्थान हाईकोर्ट के सीजे पद की शपथ ली थी.
राजस्थान हाईकोर्ट में सीजे मित्थल का कार्यकाल चार महीने से भी कम समय का रहा है. राजस्थान हाईकोर्ट आने से पहले सीजे मित्थल जम्मू कश्मीर के सीजे थे. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने दिसंबर 2022 में सीजे मित्थल को सुप्रीम कोर्ट जज नियुक्त करने की सिफारिश की थी. गौरतलब है कि सीजे पंकज मित्थल मूल रूप से इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज हैं और इलाहाबाद हाईकोर्ट में उनकी नियुक्ति अतिरिक्त जज के तौर 7 जुलाई 2006 को वकील कोटे से हुई थी. बाद में वरिष्ठता के आधार पर सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने दिसंबर 2020 में उनके नाम की सिफारिश जम्मू-कश्मीर व लद्दाख हाईकोर्ट के सीजे के पद के लिए की थी.
पढ़ेंः Rajasthan High Court: राजस्थान हाईकोर्ट को मिले 9 नए जज, मुख्य न्यायाधीश ने दिलाई शपथ
इसके बाद 4 जनवरी 2021 को उन्होंने जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट में सीजे के पद पर शपथ ली थी. केंद्र सरकार ने 11 अक्टूबर 2022 के आदेश से सीजे पंकज मित्थल का राजस्थान हाइकोर्ट में ट्रांसफर किया था. सीजे पंकज मित्थल फिलहाल उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ की ओर से कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई कर रहे थे.
ये भी बने जजः केंद्र सरकार ने राजस्थान हाइकोर्ट के सीजे पंकज मित्थल को सुप्रीम कोर्ट जज के रूप में नियुक्त करने के साथ ही हाईकोर्ट के सीजे संजय करोल, मणीपुर हाईकोर्ट के सीजे पीवी संजय कुमार को भी सुप्रीम कोर्ट में जज नियुक्त किया है. इसी प्रकार पटना हाईकोर्ट के जज अहसानुद्दीन अमानुल्लाह व इलाहाबाद हाईकोर्ट के सीजे मनोज मिश्रा को भी सुप्रीम कोर्ट में जज नियुक्त करने के लिए अधिसूचना जारी की है. वहीं, एम. एम. श्रीवास्तव को राजस्थान HC के CJ का प्रभार मिला है.