जयपुर. राजस्थान विधानसभा में आज बुधवार को प्रश्नकाल के बाद पूर्व विधानसभा सदस्य मनोहर सिंह को श्रद्धांजलि दी जाएगी. इसके बाद विधयकों को जीरो आवर में लाए गए स्थगन प्रस्ताव पर बोलने का मौका दिया जाएगा. वहीं नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री शांति धारीवाल लेखा परीक्षा प्रतिवेदन 2023 और राज्य के वित्त पर लेखा परीक्षा प्रतिवेदन 2023 रखेंगे.
इसके बाद विधायी कार्यों में दो विधेयक कोटा विकास प्राधिकरण विधेयक 2023 और उदयपुर विकास प्राधिकरण विधेयक 2023 सदन के पटल पर रखे जाएंगे. इसके बाद विधायी कार्य के तौर पर राजस्थान राज्य मेला प्राधिकरण विधेयक 2023, राजस्थान विधियां निरसन विधेयक 2023 ,राजस्थान सहकारी सोसायटी संशोधन विधेयक 2023 और अनुपूरक अनुदान की मांग 2023 -24 और राजस्थान विनियोग संख्या 3 विधेयक 2023 का पुरस्थापन, उस पर विचार और पारण होगा, जिसमें वित्तीय वर्ष 2023-24 की सेवाओं के लिए राज्य की समिति निधि में से कतिपय राशियों के संदाय और विनियोजन को प्राधिकृत किया जाएगा(बजट के अलावा अतिरिक्त राशि का प्रावधान विधानसभा की अनुमति से किया जाएगा.
प्रश्नकाल में इन विभागों के होंगे प्रश्न : राजस्थान विधानसभा में आज प्रश्नकाल के दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, कृषि, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, खान, पंचायती राज, खाद्य एवम नागरिक आपूर्ति, महिला एवं बाल विकास ,सार्वजनिक निर्माण, सामाजिक न्याय व अधिकारिता, जनजाति क्षेत्रीय विकास, आबकारी, पशुपालन, गोपालन ,आयोजना विभागों से जुड़े सवालों के जवाब मंत्रियों की ओर से दिए जाएंगे.
पढ़ें शव को लेकर प्रदर्शन करने पर रोक के लिए सदन में रखा विधेयक, 20 जुलाई को होगी चर्चा