ETV Bharat / state

निर्वाचन आयोग ने मतगणना के लिए अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण, इस बार रहेगी ये खास व्यवस्था - मतगणना के लिए अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण

Training given to officials for counting, राजस्थान विधानसभा चुनाव के तहत 3 दिसंबर को मतगणना होनी. इससे पहले निर्वाचन आयोग की ओर से सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों, रिटर्निंग अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया.

rajasthan election commission
rajasthan election commission
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 29, 2023, 10:39 PM IST

Updated : Nov 29, 2023, 10:46 PM IST

जयपुर. राजस्थान में 3 दिसंबर को विधानसभा चुनाव को लेकर होने वाली मतगणना से पहले निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों, रिटर्निंग अधिकारियों, और आईटी स्टाफ को प्रशिक्षण दिया. इसमें मतों की गणना के संबंध में नियम और अधिनियमों के संबंध में जानकारी दी गई. साथ ही मिड डे से पहले ईटीपीबीएमस मतगणना, मिड डे के बाद पोस्टल बैलेट काउंटिंग और ईवीएम मतगणना को लेकर प्रशिक्षण दिया गया. वहीं, इस बार मतगणना के परिणाम भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट और वोटर हेल्पलाइन एप पर देखे जा सकेंगे.

मतगणना के प्रावधानों को बताया : मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के उच्चाधिकारियों ने मतगणना से संबंधित व्यवस्थाओं को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं. साथ ही मतगणना संबंधी प्रावधान के संबंध में अवगत कराया. साथ ही सामान्य ऑब्जरवेशन रूम, सीलिंग रूम, मीडिया रूम से संबंधित व्यवस्थाओं और डाक मत पत्रों की मतगणना के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई.

इसे भी पढ़ें - भरतपुर में थ्री लेयर सुरक्षा के बीच होगी मतगणना, 7 विधानसभाओं के लिए लगेंगी 84 टेबल, 273 कर्मचारी करेंगे काउंटिंग

यह रहेगी व्यवस्था : इस संबंध में मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने कहा कि निर्वाचन से जुड़ी मशीनरी ने मतदान संपन्न किया है. मतगणना का कार्य भी उतना ही जरूरी है. इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाएगी. मतगणना प्रक्रिया को भली-भांति समझ कर सभी अधिकारी-कर्मचारी मतगणना की प्रक्रिया को पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ संपन्न कराएंगे. उन्होंने निर्देश दिए कि सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को भी मतगणना की प्रक्रिया के सम्बन्ध में पहले ही अवगत करा दिया जाए.

मतगणना में कंट्रोल यूनिट में दर्ज वोटों की गिनती के साथ डाकमत पत्र, ईटीपीबीएमएस और रेंडम आधार पर चयनित वीवीपेट की स्लिपों की भी गणना की जाएगी. उन्होंने कहा कि मतगणना में पूर्ण निष्पक्षता बनी रहे, इसके लिए संपूर्ण मतगणना के बाद प्रत्येक विधानसभा के मतदान केंद्रों से लॉटरी से 5-5 वीवीपैट का चयन कर उसकी पर्चियों की गणना कर, ईवीएम के मतों से मिलान किया जाएगा. इस दौरान रिटर्निंग ऑफिसर-पर्यवेक्षक और उम्मीदवार या उनके एजेंट भी मौजूद रहेंगे.

इसे भी पढ़ें - विधानसभा चुनाव की मतगणना 3 दिसंबर को, 199 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 36 केंद्रों पर होगी Vote Counting

36 मतगणना केंद्र स्थापित : मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 3 दिसम्बर को होने वाली मतगणना के लिए जिला मुख्यालयों में 36 मतगणना केन्द्र स्थापित किए गए हैं. मतगणना के राउन्ड-वाइज परिणाम प्रदर्शित किए जाएंगे. सबसे पहले सुबह 8 बजे से पोस्टल बैलेट की काउंटिंग होगी. 8.30 बजे ईवीएम में दर्ज मतों की गणना शुरू होगी. उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव 2023 की मतगणना के परिणाम भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट और वोटर हेल्पलाइन एप पर देखे जा सकेंगे.

जयपुर. राजस्थान में 3 दिसंबर को विधानसभा चुनाव को लेकर होने वाली मतगणना से पहले निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों, रिटर्निंग अधिकारियों, और आईटी स्टाफ को प्रशिक्षण दिया. इसमें मतों की गणना के संबंध में नियम और अधिनियमों के संबंध में जानकारी दी गई. साथ ही मिड डे से पहले ईटीपीबीएमस मतगणना, मिड डे के बाद पोस्टल बैलेट काउंटिंग और ईवीएम मतगणना को लेकर प्रशिक्षण दिया गया. वहीं, इस बार मतगणना के परिणाम भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट और वोटर हेल्पलाइन एप पर देखे जा सकेंगे.

मतगणना के प्रावधानों को बताया : मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के उच्चाधिकारियों ने मतगणना से संबंधित व्यवस्थाओं को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं. साथ ही मतगणना संबंधी प्रावधान के संबंध में अवगत कराया. साथ ही सामान्य ऑब्जरवेशन रूम, सीलिंग रूम, मीडिया रूम से संबंधित व्यवस्थाओं और डाक मत पत्रों की मतगणना के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई.

इसे भी पढ़ें - भरतपुर में थ्री लेयर सुरक्षा के बीच होगी मतगणना, 7 विधानसभाओं के लिए लगेंगी 84 टेबल, 273 कर्मचारी करेंगे काउंटिंग

यह रहेगी व्यवस्था : इस संबंध में मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने कहा कि निर्वाचन से जुड़ी मशीनरी ने मतदान संपन्न किया है. मतगणना का कार्य भी उतना ही जरूरी है. इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाएगी. मतगणना प्रक्रिया को भली-भांति समझ कर सभी अधिकारी-कर्मचारी मतगणना की प्रक्रिया को पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ संपन्न कराएंगे. उन्होंने निर्देश दिए कि सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को भी मतगणना की प्रक्रिया के सम्बन्ध में पहले ही अवगत करा दिया जाए.

मतगणना में कंट्रोल यूनिट में दर्ज वोटों की गिनती के साथ डाकमत पत्र, ईटीपीबीएमएस और रेंडम आधार पर चयनित वीवीपेट की स्लिपों की भी गणना की जाएगी. उन्होंने कहा कि मतगणना में पूर्ण निष्पक्षता बनी रहे, इसके लिए संपूर्ण मतगणना के बाद प्रत्येक विधानसभा के मतदान केंद्रों से लॉटरी से 5-5 वीवीपैट का चयन कर उसकी पर्चियों की गणना कर, ईवीएम के मतों से मिलान किया जाएगा. इस दौरान रिटर्निंग ऑफिसर-पर्यवेक्षक और उम्मीदवार या उनके एजेंट भी मौजूद रहेंगे.

इसे भी पढ़ें - विधानसभा चुनाव की मतगणना 3 दिसंबर को, 199 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 36 केंद्रों पर होगी Vote Counting

36 मतगणना केंद्र स्थापित : मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 3 दिसम्बर को होने वाली मतगणना के लिए जिला मुख्यालयों में 36 मतगणना केन्द्र स्थापित किए गए हैं. मतगणना के राउन्ड-वाइज परिणाम प्रदर्शित किए जाएंगे. सबसे पहले सुबह 8 बजे से पोस्टल बैलेट की काउंटिंग होगी. 8.30 बजे ईवीएम में दर्ज मतों की गणना शुरू होगी. उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव 2023 की मतगणना के परिणाम भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट और वोटर हेल्पलाइन एप पर देखे जा सकेंगे.

Last Updated : Nov 29, 2023, 10:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.