ETV Bharat / state

राजस्थान के रण में बीजेपी के धुरंधर, अकेले जयपुर में तीन स्टार प्रचारकों की सभा और रोड शो

BJP Mission Rajasthan, राजस्थान के रण में गुरुवार को बीजेपी के धुरंधर एक साथ सभाएं करेंगे. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी सहित बीजेपी के 5 से ज्यादा स्टार प्रचारक अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में सभाएं करेंगे.

राजस्थान के रण में बीजेपी के धुरंधर
राजस्थान के रण में बीजेपी के धुरंधर
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 16, 2023, 8:56 AM IST

Updated : Nov 16, 2023, 11:06 AM IST

जयपुर. मतदान की तारीख नजदीक आने के साथ ही भाजपा के स्टार प्रचारकों के धुआंधार दौरे तेज हो गए हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को नड्डा, योगी, गडकरी, स्मृति ईरानी सहित 5 से ज्यादा दिग्गज अलग-अलग जगह सभाओं के जरिए कांग्रेस पर हमला बोलेंगे. अकेले जयपुर में तीन केंद्रीय नताओं की सभा होगी.

आखिरी दौर में चुनावी प्रचार : प्रदेश के चुनावी महासमर में आखिरी दांव लगाए जा रहे हैं. कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियाें के दिग्गज नेता चुनावी सभाओं के साथ ही रोड शो कर रहे हैं. भाजपा की ओर से स्टार प्रचारकों ने चुनाव प्रचार की कमान संभाल ली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित तमाम बड़े नेताओं ने राजस्थान के इस रण में अपना मोर्चा संभाल रखा है. एक के बाद एक बड़े नेताओं के दौरे और सभाओं ने चुनावी माहौल का स्वरूप बदल दिया है. बीजेपी के एक के बाद एक बड़े नेताओं के हमले का जवाब कांग्रेस के पास देते हुए नहीं बन रहा है. गुरुवार की बात करें तो आधा दर्जन से ज्यादा केंद्रीय नेता सभा और रोड शो के जरिए कांग्रेस को घेरने का काम करेंगे.

पढ़ें : पुष्कर में आज गरजेंगे योगी आदित्यनाथ, केकड़ी और किशनगढ़ में करेंगे रोड शो

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का दौरा रद्द : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का आज का राजस्थान दौरे के कार्यक्रम स्थगित हो गए हैं. अब अमित शाह की जगह केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी टोंक और राजसमंद सभाओं को संबोधित करेंगी. बता दें कि अमित शाह टोंक और राजसमंद जिले के दौरे पर आने वाले थे, लेकिन शाह का दौरा कैंसिल हो गया है.

नड्डा का दौरा : बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गुरुवार को बीजेपी के जनसंकल्प घोषणा पत्र जारी करेंगे. जेपी नड्डा सुबह 10 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद 11 बजे मीडिया सेंटर में बीजेपी के संकल्प घोषणा पत्र का विमोचन करेंगे. दोपहर 12.45 बजे महुवा के लिए रवाना होंगे और डेढ़ बजे महुवा में आमसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद नड्डा दोपहर तीन बजे सिकराय में आमसभा को संबोधित करेंगे.

श्रीगंगानगर में खट्टर : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर एक दिवसीय प्रवास पर 16 नवंबर को श्रीगंगानगर आएंगे. इस दौरान खट्टर लालगढ़ जाटान हवाई पट्टी से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 2ः45 पर सार्दुलशहर पहुंचेंगे और चूनागढ़ में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं, सीएम खट्टर श्रीगंगानगर विधानसभा में दुर्गा मंदिर पर भाजपा प्रत्याशी जयदीप बिहाणी के समर्थन में भी एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद शाम 5ः30 बजे हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे.

पढ़ें : जेपी नड्डा का आज दौसा दौरा, भाजपा प्रत्याशी विक्रम बंशीवाल बोले- कांग्रेस को जवाब देगी जनता

गडकरी का जयपुर में रोड शो : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी गुरुवार को जयपुर के प्रवास पर रहेंगे. इस दौरान वे सुबह 11ः55 पर जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे. इसके बाद गडकरी कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के समर्थन में झोटवाड़ा विधानसभा के भरत अपार्टमेंट गांधी नगर पर विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इसके बाद दोपहर 2 बजे बस्सी विधानसभा में विजय संकल्प सभा को संबोधित करेंगे. वहीं, 4ः30 बजे विद्याधर नगर भाजपा प्रत्याशी दीया कुमारी के कार्यालय पहुंच कर वहां से रोड-शो करेंगे.

यूपी सीएम योगी हाड़ौती और ढूंढाड़ में : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी गुरुवार को कोटा, बूंदी और अजमेर के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे सुबह 11 बजे कोटा के पीपल्दा में जनसभा, इसके बाद दोपहर करीब साढ़े बारह बजे बूंदी में तो वहीं दोपहर बाद अजमेर के केकड़ी, पुष्कर और किशनगढ़ पीटीएस में जनसभा को संबोधित करेंगे.

स्मृति ईरानी का महिला सम्मेलन : उधर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी गुरुवार को एक दिवसीय दौर पर जयपुर आएंगी. इस दौरान वे सुबह 12 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगी. इसके बाद दोपहर 1ः30 बजे सिविल लाइन्स विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगी. वहीं, दोपहर 3ः20 पर सिविल लाइन्स में महिला सम्मेलन को भी संबोधित करेंगी. इसके बाद फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना होंगी.

जयपुर. मतदान की तारीख नजदीक आने के साथ ही भाजपा के स्टार प्रचारकों के धुआंधार दौरे तेज हो गए हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को नड्डा, योगी, गडकरी, स्मृति ईरानी सहित 5 से ज्यादा दिग्गज अलग-अलग जगह सभाओं के जरिए कांग्रेस पर हमला बोलेंगे. अकेले जयपुर में तीन केंद्रीय नताओं की सभा होगी.

आखिरी दौर में चुनावी प्रचार : प्रदेश के चुनावी महासमर में आखिरी दांव लगाए जा रहे हैं. कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियाें के दिग्गज नेता चुनावी सभाओं के साथ ही रोड शो कर रहे हैं. भाजपा की ओर से स्टार प्रचारकों ने चुनाव प्रचार की कमान संभाल ली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित तमाम बड़े नेताओं ने राजस्थान के इस रण में अपना मोर्चा संभाल रखा है. एक के बाद एक बड़े नेताओं के दौरे और सभाओं ने चुनावी माहौल का स्वरूप बदल दिया है. बीजेपी के एक के बाद एक बड़े नेताओं के हमले का जवाब कांग्रेस के पास देते हुए नहीं बन रहा है. गुरुवार की बात करें तो आधा दर्जन से ज्यादा केंद्रीय नेता सभा और रोड शो के जरिए कांग्रेस को घेरने का काम करेंगे.

पढ़ें : पुष्कर में आज गरजेंगे योगी आदित्यनाथ, केकड़ी और किशनगढ़ में करेंगे रोड शो

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का दौरा रद्द : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का आज का राजस्थान दौरे के कार्यक्रम स्थगित हो गए हैं. अब अमित शाह की जगह केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी टोंक और राजसमंद सभाओं को संबोधित करेंगी. बता दें कि अमित शाह टोंक और राजसमंद जिले के दौरे पर आने वाले थे, लेकिन शाह का दौरा कैंसिल हो गया है.

नड्डा का दौरा : बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गुरुवार को बीजेपी के जनसंकल्प घोषणा पत्र जारी करेंगे. जेपी नड्डा सुबह 10 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद 11 बजे मीडिया सेंटर में बीजेपी के संकल्प घोषणा पत्र का विमोचन करेंगे. दोपहर 12.45 बजे महुवा के लिए रवाना होंगे और डेढ़ बजे महुवा में आमसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद नड्डा दोपहर तीन बजे सिकराय में आमसभा को संबोधित करेंगे.

श्रीगंगानगर में खट्टर : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर एक दिवसीय प्रवास पर 16 नवंबर को श्रीगंगानगर आएंगे. इस दौरान खट्टर लालगढ़ जाटान हवाई पट्टी से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 2ः45 पर सार्दुलशहर पहुंचेंगे और चूनागढ़ में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं, सीएम खट्टर श्रीगंगानगर विधानसभा में दुर्गा मंदिर पर भाजपा प्रत्याशी जयदीप बिहाणी के समर्थन में भी एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद शाम 5ः30 बजे हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे.

पढ़ें : जेपी नड्डा का आज दौसा दौरा, भाजपा प्रत्याशी विक्रम बंशीवाल बोले- कांग्रेस को जवाब देगी जनता

गडकरी का जयपुर में रोड शो : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी गुरुवार को जयपुर के प्रवास पर रहेंगे. इस दौरान वे सुबह 11ः55 पर जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे. इसके बाद गडकरी कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के समर्थन में झोटवाड़ा विधानसभा के भरत अपार्टमेंट गांधी नगर पर विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इसके बाद दोपहर 2 बजे बस्सी विधानसभा में विजय संकल्प सभा को संबोधित करेंगे. वहीं, 4ः30 बजे विद्याधर नगर भाजपा प्रत्याशी दीया कुमारी के कार्यालय पहुंच कर वहां से रोड-शो करेंगे.

यूपी सीएम योगी हाड़ौती और ढूंढाड़ में : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी गुरुवार को कोटा, बूंदी और अजमेर के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे सुबह 11 बजे कोटा के पीपल्दा में जनसभा, इसके बाद दोपहर करीब साढ़े बारह बजे बूंदी में तो वहीं दोपहर बाद अजमेर के केकड़ी, पुष्कर और किशनगढ़ पीटीएस में जनसभा को संबोधित करेंगे.

स्मृति ईरानी का महिला सम्मेलन : उधर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी गुरुवार को एक दिवसीय दौर पर जयपुर आएंगी. इस दौरान वे सुबह 12 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगी. इसके बाद दोपहर 1ः30 बजे सिविल लाइन्स विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगी. वहीं, दोपहर 3ः20 पर सिविल लाइन्स में महिला सम्मेलन को भी संबोधित करेंगी. इसके बाद फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना होंगी.

Last Updated : Nov 16, 2023, 11:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.