जयपुर. भीलवाड़ा में नाबालिग बच्ची को दुष्कर्म के बाद जिंदा जलाने की घटना के बाद जयपुर में महिला का अधजला शव मिलने पर फिर गहलोत सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है. बीजेपी ने महिला अपराध और कानून व्यवस्था को लेकर एक बार फिर राज्य सरकार पर हमला बोला है. बीजेपी ने कहा कि राजस्थान एक बार फिर शर्मसार हुआ है. नकारा और निकम्मी सरकार राजस्थान की मान और मर्यादा को कलंकित करने का काम कर रही है. पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि इस सरकार ने हमारे प्यारे प्रदेश को मातृशक्ति के लिए अभिशाप बनाकर रख दिया है.
अभिशाप की जिंदगी जीने को मजबूर : बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि हम सब चिंतित हैं. प्रदेश की लचर कानून व्यवस्था के कारण महिला और बेटियों के साथ दुष्कर्म कर हत्या की घटना बढ़ रही है. वर्ष 2018 में पति के सामने पत्नी का दुष्कर्म किया जाता है. उन्होंने आरोप लगाया कि इस घटना में दलित समाज की महिला को न्याय देने के बजाय पीड़ित के परिवार पर समझौता करने का दबाव बनाया जाता है. सरकार और प्रशासन पीड़िता के साथ नहीं बल्कि अपरधियों के पक्ष में खड़ा होता है. इसके बाद से राजस्थान में एक के बाद एक घटनाएं होती हैं. इन पांच सालों में नारी शक्ति अभिशाप की जिंदगी जीने को मजबूर हो गई है.
महिला विधायक खुद को मानतीं हैं असुरक्षित : जोशी ने कहा कि सड़क, स्कूल, ऑफिस, खेत कहीं भी बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. भीख मांगने वाली महिला के साथ दरिंदगी, एम्बुलेंस में बीमार महिला से हैवानियत, रिश्वत में अस्मत मांगी जाती है और अब जमवारामगढ़ में महिला का जला हुआ शव देखते हुए रूह कांप जाती है. जोशी ने कहा कि आखिर कौन सुरक्षित है इस सरकार में? इनकी खुद की पार्टी की महिला विधायक अपने आपको असुरक्षित मानने की बात कहती हैं.
राजस्थान शर्मसार : नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि इन घटनाओं ने राजस्थान को शर्मसार किया है. सरकार कानून व्यवस्था के साथ महिला दुष्कर्म के मामलों में भी दोषी है. यह पहली सरकार है जिसमें प्रदेश को पूर्णकालिक गृह मंत्री नहीं दिया. मुख्यमंत्री गृह मंत्रालय का कार्यभार खुद संभालते रहे, किसी को इस योग्य नहीं समझा कि उसे गृह मंत्री बना सकें.
-
फिर दुराचार के दुःखद समाचार !
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) September 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
जयपुर के जमवारामगढ़ क्षेत्र में जहां एक महिला का अधजला शव मिला है। वहीं भरतपुर में SHO द्वारा महिला से दुष्कर्म का घिनौना मामला सामने आया है। ये कांग्रेस सरकार के कुशासन की इंतेहा है। जहां सरकार अपराधियों का संरक्षण कर मौन बैठी है, वहीं रक्षक ही…
">फिर दुराचार के दुःखद समाचार !
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) September 29, 2023
जयपुर के जमवारामगढ़ क्षेत्र में जहां एक महिला का अधजला शव मिला है। वहीं भरतपुर में SHO द्वारा महिला से दुष्कर्म का घिनौना मामला सामने आया है। ये कांग्रेस सरकार के कुशासन की इंतेहा है। जहां सरकार अपराधियों का संरक्षण कर मौन बैठी है, वहीं रक्षक ही…फिर दुराचार के दुःखद समाचार !
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) September 29, 2023
जयपुर के जमवारामगढ़ क्षेत्र में जहां एक महिला का अधजला शव मिला है। वहीं भरतपुर में SHO द्वारा महिला से दुष्कर्म का घिनौना मामला सामने आया है। ये कांग्रेस सरकार के कुशासन की इंतेहा है। जहां सरकार अपराधियों का संरक्षण कर मौन बैठी है, वहीं रक्षक ही…
महिला सुरक्षा के मामले में पूरी तरह फेल: राठौड़ ने कहा कि राजस्थान को शर्मसार करने वाली घटनाएं हो रही हैं. आरोप है कि टोंक, पाली, भरतपुर, अलवर, सवाई माधोपुर, भीलवाड़ा में हमारी बहनों को वस्तुओं की तरह बेचा जा रहा है. इसके बाद ऑपरेशन गुड़िया चलाया गया और दावा किया कि 24 महिलाओं को बचाया, लेकिन ऑपरेशन गुड़िया भी फेल हो गया. ये सरकार कानून व्यवस्था के साथ ही महिला सुरक्षा के मामले में पूरी तरह फेल हुई है.
मातृशक्ति के लिए अभिशाप : पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी कहा कि जयपुर के जमवारामगढ़ क्षेत्र में जहां एक महिला का अधजला शव मिला है. भरतपुर में SHO की ओर से महिला से दुष्कर्म का घिनौना मामला सामने आया है. ये कांग्रेस सरकार के कुशासन की इंतेहा है, जहां सरकार अपराधियों का संरक्षण कर मौन बैठी है. रक्षक ही बेटियों की अस्मत के भक्षक बने हुए हैं. कांग्रेस तो 'अब होगा न्याय' की बात करती थी, लेकिन बीते पांच वर्षों में इस अकर्मण्य सरकार ने राजस्थान जैसे स्वाभिमानी प्रदेश को अत्याचार और अन्याय क्षेत्र के रूप में बदल दिया है. राजे ने कहा कि हमारे प्यारे प्रदेश को मातृशक्ति के लिए अभिशाप बनाकर रख दिया है.